दोस्तों परीक्षा की तैयारी के दौरान जब आप कई एग्जाम दे चुके होते हैं तो पेपर के पैटर्न को अच्छी तरह से समझ जाते हैं. सफल लोगों का मानना है कि अगर आप पुराने पेपर्स का अध्ययन करें तो पाएंगे कुछ ऐसे सेक्सन हैं जहां से हर परीक्षा में सवाल जरुर आते हैं और खासतौर से कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो बार-बार पूछे जाते हैं. आपकी मदद के लिए हम यहां पर पौधों को लगने वाली कुछ बीमारियों के नाम दे रहे हैं. यकीन मानिए इन 21 सवालों में से आपकी परीक्षा हाल में एक दो सवालों से मुलाकात जरुर होगी.
अगर आप इन 21 सवालों को तैयार कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर आप दूसरे से एक कदम आगे होंगे. तो फटाफट इन सवालों को तैयार कर लीजिए. खासतौर से अगर आप UP RO/ARO की परीक्षा दे रहे हैं तो इसे जरुर तैयार कर लें.
Q-पनामा सूखा रोग है?
A-केले का
Q-अर्गट रोग है?
A-बाजरा का
Q-उक्ठा रोग है?
A-चने का
Q-टिक्का रोग है?
A-मूँगफली का
Q-खेरा रोग है?
A-धान
का
Q-लाल सड़न रोग है?
A-गन्ने का
Q-करनाल बंट रोग
है?
A-गेहूँ का
Q-श्वेत फफोला रोग
है?
A-सरसों का
Q-ब्लेक आर्म रोग
है?
A-कपास का
Q-केंकर रोग है?
A-नीम्बू का
Q-ईयर कोकल रोग
है?
A-गेहूँ का
Q-कोयलिया रोग है?
A-आम का
Q-फाइलोडी रोग है?
A-तिल का
Q-टूंगरू रोग है?
A-धान का
Q-पीत शिरा रोग
है?
A-भिंडी, पपीता, तम्बाकू
Q-हेन व चिकन रोग
है?
A-अंगूर का
Q-बक आई रोट रोग
है?
A-टमाटर का
Q-ग्रासी शूट रोग
है?
A-गन्ने का
Q-मोल्या रोग है?
A-गेहूँ और जौ का
Q-चुर्णिल फफूंद
रोग है?
A-मटर का
Q-हरित बाली रोग
है?
A-बाजरा का
जनसंख्या से जुड़े ये 25 सवाल क्यों बार-बार आते हैं एक्जाम में... CLICK करें