दोस्तों भारतीय संविधान दुनिया का सबसे
बड़ा लिखित संविधान हैं. संविधान से जुड़े सवाल तकरीबन हर परीक्षा में आते हैं.
संविधान से जुड़ा ये सवाल अक्सर परीक्षा में आता है कि संसदीय विधि निर्माण, नीति
निदेशक तत्व, आपातकाल, समवर्ती सूची जैसे प्रवधान किस देश से लिए गए हैं.
www.bookmynotes.com के पाठक और https://www.facebook.com/bookmynotes/
के मित्र विष्णु यादव
जी ने अपनी वॉल पर इन सवालों से जुड़े तथ्यों को याद करने की शानदार ट्रिक पेश की
है. हम उस ट्रिक को थोड़ा परिष्कृत करके आपके सामने पेश कर रहे हैं. सभी प्रतियोगी
छात्र इस ट्रिक का फायदा उठा सकते हैं. क्योंकि तकरीबन हर परीक्षा में इस सेक्सन
से सवाल आने तय होते हैं. आराम से नीचे लिखे ट्रिक को पढ़िए और दिमाग में बैठा
लीजिए.
TRICK
भारतीय संविधान में किन देशों से क्या लिया गया है. इसे समझने के लिए ट्रिक देखें.
NOTE:-तथ्यों को याद करने के लिए एक काल्पनिक घटना का सहारा लिया गया है. इस घटना का वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है.
#TRICK:-↡↥↥NOTE:-तथ्यों को याद करने के लिए एक काल्पनिक घटना का सहारा लिया गया है. इस घटना का वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है.
एक बार कुछ देश के
लोग बैठकर आपस में बातें कर रहे थे. भारत की तरफ से संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष
डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर चुप-चाप सुन रहे थे. बातें कुछ इस प्रकार हो रही थी.
(संसदीय प्रणाली, विधि निर्माण, एकल नागरिकता)
#अमेरीका:-नहीं मेरे पास संयुक्त राष्ट्र संघ है. इसलिए लोगों को न्याय और स्वतंत्रता दिलाना मेरा अधिकार है.
(न्यायिक, स्वतंत्रता का
अधिकार और मौलिक अधिकार)
#फ्रांस :- मैं तो पहले से ही गणत्रंत वाला देश हूं ये तो तुम सब जानते ही हो.
(गणत्रंतात्मक शासन व्यवस्था)
#कनाडा:- तुम लोग को जो करना हो करो. मैं एक
शक्तिशाली देश हूं मैं तो शक्ति का बंटवारा करके अपनी सुरक्षा कर लूंगा.
(राज्यों में शक्ति का विभाजन)
(राज्यों में शक्ति का विभाजन)
#आयरलैंड :- अरे यार ! तुम लोग की नीति निर्देश तो मेरे कुछ समझ में ही नहीं आ रहे हैं.
(नीति निदेशक तत्व)
#ऑस्ट्रेलिया:- मैं विश्व कप क्रिकेट में हमेशा सूची
नंबर-1 पर रहा हूं.
(समवर्ती सूची)
#दक्षिण अफ्रीका:- पर मैं इतना अच्छा खेलने के बाद भी
आजतक सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया.
शायद हमें अपने खेल में कुछ संशोधन की जरुरत है.
(संविधान संशोधन की प्रक्रिया)
#रूस:- भारत मेरा दोस्त है और उसकी मदद करना
हमारा मूल कर्तव्य है.
(मूल कर्तव्य का सिद्धांत)
सभी देशों का
सुनने के बाद अंबेडकर जी ने बड़े ही आराम से कहा…
#इंडियन कुछ ऐसा करते हैं कि दुनिया याद रखती
है. ये लो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा लिखित संविधान.
(दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान)
सलेक्शन के लिए इन्हें भी देखें
- एक हफ्ते में कैसे पास करें लोअर परीक्षा? TOUCH HERE
- बार-बार क्यों आते हैं ये सवाल? TOUCH HERE
- जब पेपर में आएंगे ये सवाल? TOUCH HERE
- आप इन सवालों को क्यों गलत करते हैं? TOUCH HERE
FOR UP LOWER PCS-2016 EXAM IMP QUESTION TOUCH HERE
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर अपने दोस्तों को जरुर बताएं. आपकी ये कोशिश दूसरे प्रतियोगियों का भी भला कर सकती है. वैसे भी कहा गया है ज्ञान बांटने से बढ़ता है, छिपाने से घटता है.
very helpful trick hai bhaiji
ReplyDeletePlease write it in English. Its very good trick but its very tough for me to remember itt in Hindi...
ReplyDeleteSimply I can say that you are great
ReplyDelete