50 दिन में IAS अधिकारी कैसे बने? How to become an IAS officer in 2018 In Hindi?
IAS Exam 2018 की तैयारी कर रहे छात्र IAS Application form 2018 भरने के बाद तैयारी में जुड़े हैं। कुछ छात्र ऐसे हैं जो अभी तक ये तय नहीं कर पाए हैं कि उन्हें इस बार परीक्षा देनी है कि नहीं। लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्हें ये परीक्षा देनी ही है। ऐसे लोगों को सलाह है कि वो UPSC syllabus 2018 बार-बार देखते रहे। चूंकि आपको पता है कि इस बार IAS Exam Date 3 June (तीन जून) है। लिहाजा अब आपके पास समय बहुत ही कम बचा है। मोटे तौर पर देखा जाए तो आपके पास सिर्फ 50 दिन ही बचे हैं। इन 50 दिनों में आप कैसे तैयारी करें कि IAS बन जाए उसके लिए आप खुद से रणनीति बनाएं। आपकी रणनीति में मदद के लिए Shiva Thakur Shiva ने भी फेसबुक पर कुछ Tips & Trick for IAS Exam दी है। सर ने बताया है कि 50 दिन में IAS बनने के लिए कैसे रणनीति बनाई जाए। 50 Days mei IAS Addikari Kaise Bane?
How To Clear IAS Exam 2018 and Become an IAS Officer?
Civil Services Exam Pattern (UPSC IAS Exam Pattern 2017-18) तो अभी तक आप समझ ही चुके होंगे। क्योंकि अगर अभी तक आपको IAS परीक्षा का पैटर्न समझ में नहीं आया है तो आपको सलाह दी जाती है कि इस बार आप परीक्षा में ना बैठ। अपना Attempt खराब ना करें। Exam Pattern समझने के बाद बात आती है IAS Preparation की। इसके लिए आप IAS Syllabus को गीता की तरह हमेशा अपने पास रखें। इसका फायदा ये होगा कि आप व्यर्थ के भटकाव से बचेंगे। बहुत ज्यादा Study Material के चक्कर में भी ना पड़ें। पूर्व अनसॉल्व से IAS Exam Questions का देखते रहे हैं।
नीचे हम आपको Shiva Thakur Shiva सर की पोस्ट का वो हिस्सा डाल रहे हैं जिसमें सर ने बताया है कि कोई 50 दिन में कैसे आईएएस का किला फतह कर सकता है। हम सर की पोस्ट हू-ब-हू पोस्ट कर रहे हैं ताकि आप उसे बढ़कर अपनी तैयारी में शामिल कर सके।
How to become an IAS Officer in Hindi?
IAS अधिकारी कैसे बने?
------------------------
Shiva Thakur Shiva
I.A.S #preliminary examination .#2018.....
...अंतिम 50दिनों में सटीक #रणनीति ..part -1....#shivu ...
..मित्रों ..प्रारम्भिक परीक्षा के लिये अब लगभग 50दिन शेष है ..और निश्चय ही अब आपकी #गम्भीरता चरम पर होगी ...मैं इस भाग में दो #बिंदुओं की चर्चा करूंगा ...
दोस्तों ..
..-1-.अभी तक जो भी आपनें #परम्परागत ज्ञान हासिल किया है उसे एक वर्ष तक के चर्चा में रहे मुद्दों से #अँतर्सम्बँधित करना शुरू कर दे ...मैं आपको करेंट #अफेयर्स के टॉपिक बता देता हूँ ..upsc किन टॉपिक्स पर ज्यादा प्रश्न पूछता है ....
....टॉपिक्स ...
.1-macro economic policy
2-Science and technology
3-Environment /ecology
4--Government schemes and welfare policies
5--Art and culture /modern history
6--Polity
7--international organization /reports and index ...
..दोस्तों ये टॉपिक्स हो गये आपके करेंट अफेयर्स के ..
दूसरा बिंदु है ..जो की सबसे महत्वपूर्ण है ...इन 50दिनों में जितना हो सके उतना क्वेस्चन्स सॉल्व कीजिए ..इसके लिये आप ..drishti the vision
2-Vision i.a.s
3-Insight
4..i.a.s baba ..
इत्यादि के टेस्ट सीरीस पर अभ्यास करें ..
...दोस्तों ..आईएएस पीटी पास करने के लिए प्रैक्टिस का कोई विकल्प नहीं क्योँकि पीटी की बड़ी समस्या कन्फूयजन है जो प्रैक्टिस से ही दूर हो सकती है.आप किसी भी इंस्टीट्यूट के टेस्ट खूब सॉल्व कीजिए .बशर्ते वो प्रमाणिक हो ..अधिक से अधिक प्रश्नों पर #आभ्यास करे
...--धन्यवाद ...#shivu .......