Showing posts with label PCS. Show all posts
Showing posts with label PCS. Show all posts

Thursday, 31 August 2017

UP से जुड़े Current Affairs के सवालों का संकलन, UPPCS परीक्षाओं के लिए रामबाण

दोस्तों यूपी लोक सेवा आयोगी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल जरूर तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि प्रदेश से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल हर परीक्षा में आते हैं। इसी उद्देश्य हम नीचे हाल-फिलहाल में यूपी में घटित उन अहम घटनाओं को प्रश्न और उत्तर के माध्यम से पेश कर रहे हैं जो आमागी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। UP Current Affairs के इन सवालों को आप अच्छी तरह से तैयार कर लीजिए। इसमें से कुछ सवाल आपको जरूर पेपर में मिल सकते हैं। बस मुश्किल से आपको 5 मिनट का वक्त देना है और सभी प्रश्न आपको याद हो जाएंगे। 

प्रश्न-
सीएम योगी की अगुवाई में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बिजली रोकने के लिए कितने पुलिस स्टेशनों के निर्माण की मंजूरी दी गई?
उत्तर-
कुल 75 थानों की मंजूरी दी गई

प्रश्न-
बिजली चोरी रोकने के लिए यूपी सरकार ने जो टोल फ्री नंबर जारी किया है वो क्या है?
उत्तर-
टोल फ्री नंबर है-- 1912

प्रश्न-
यूपी सरकार द्वारा बिजली चोरी करने के लिए चलाई गई योजना का नाम क्या है?
उत्तर-
योजना का नाम है-- सर्वदा योजना

प्रश्न-
बिजली बिल के भारी भुगतान को जमा नहीं करनेवालों के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है?
उत्तर-
नेम एंड शेम योजना के तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक होंगे

प्रश्न-
आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम क्या है?
उत्तर-
यूपी के करीब 45 हजार उच्च प्राथमिक और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्रों को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सीखाने का कार्यक्रम।

प्रश्न-
योगी सरकार ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की है। ये एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक जाएगा?
उत्तर-
लखनऊ से गाजीपुर के बीच 353 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसे अगले 3 साल में बनाया जाएगा।

प्रश्न-
योगी सरकार ने 2017-18 के लिए कितने रूपए का बजट पेश किया है?
उत्तर-
3 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया।

प्रश्न-
यूपी बजट में लोक मल्हार और सावन झूला के लिए विशेष आयोजन का प्रावधान है? ये मेले कहां पर आयोजित होंगे?
उत्तर-
लोक मल्हार-- गोरखपुर
सावन झूला-- अयोध्या

प्रश्न-
यूपी में हालही में हुई खोदाई में पुरातत्व विभाग को कहां पर हड़प्पाकालीन पुरावशेष मिले हैं?
उत्तर-
यूपी के सहारनपुर के सकतपुर में हड़प्पा की तरह की बड़ी सभ्यता के अवशेष मिले हैं। खुदाई में यहां पर 4 हजार साल से पुराने बर्तन भी मिले हैं।

प्रश्न-
यूपी के तीन और शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया है? वो तीन शहर कौन से हैं?
उत्तर-
झांसी, अलीगढ़ और इलाहाबाद को हाल ही में शामिल किया गया। इससे पहले लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और आगरा इस सूची में शामिल हो चुके हैं। इस तरह कुल 7 शहर स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हो चुके हैं।

प्रश्न-
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
उत्तर-
1-प्रत्येक नागरिक को किफायती घर
2-प्रत्येक तरह की आधारभूत सुविधाएं
3-24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति
4-शिक्षा के लिए पर्याप्त विकल्प
5-सुरक्षा की आधुनिक सुविधा
6-मनोरंजन और खेल-कूद के साधन
7-अच्छे स्कूल और अस्पताल
8-आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी और तेज कनेक्टिविटी की सुविधाएं

प्रश्न-
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक बनेगा?
उत्तर-
बलिया से लखनऊ तक। कुल लंबाई-354 किलोमीटर। योजना के तहत अयोध्या को भी पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा।

प्रश्न-
सीएम योगी ने 25 मई 2017 को कुशीनगर में किस बीमारी से निपटने के लिए टीककरण अभियान की शुरुआत की?
उत्तर-
इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से निपटने के लिए 38 जिलों में अभियान चलाया गया।

प्रश्न-
यूपी सरकार का 'नो बैग डे' क्या है?
उत्तर-
राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को शनिवार को स्कूल बैग नहीं लाने का फैसला लिया गया है।

प्रश्न-
किन दो शहरों में नगर निगम बनाने का फैसला लिया गया है?
उत्तर-
अयोध्या और मथुरा। अभी तक ये दोनों शहर नगर पालिका के अंतर्गत आते थे। अब फैजाबाद और अयोध्या को मिलाकर एक नगर निगम और मथुरा और वृंदावन को मिलाकर दूसरा नगर निगम बनाया जाएगा।

प्रश्न-
प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मानने का फैसला योगी कैबिननेट ने लिया है?
उत्तर-24 जनवरी को

प्रश्न-
'भाग्यलक्ष्मी योजना' क्या है?
उत्तर-
गरीब परिवार में बेटी के जन्म होते ही उसके नाम से 50 हजार रूपए का बॉन्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत मां को भी 5100 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

Monday, 28 August 2017

IAS, PCS और SSC के लिए कोचिंग के नोट्स यहां से DOWNLOAD करें

दोस्तों आपकी मदद के लिए हम यहां पर कई मशहूर कोचिंग के नोट्स पीडीएफ (Coaching Notes in PDF) फॉर्म में दे रहे हैं। आपको जिस भी नोट्स की जरूर है आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे अगर आपको Vision IAS कोचिंग का नोट्स डाउनलोड करना है तो आप उस लिंक पर सिर्फ क्लिक कीजिए आप सीधे पीडीएफ नोट्स के लिंक पर पहुंच जाएंगे। अापको कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए हमने डाउनलोड लिंक को पीले कलर से हाइलाइट भी कर लिया है। यहां से आपको जो भी नोट्स चाहिए उसे डाउनलोड कर लीजिए।

FOR FREE DOWNLOAD NOTES, CLICK BELOW LINKS...
(फ्री में नोट्स प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें)

VISION IAS MAINS NOTES PDF FILES

SRIRAM IAS PRELIM AND MAINS NOTES

VISION IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

VISION IAS MAINS 2017 TEST SERIES

INSIGHT IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

INSIGHTS IAS MAINS 2017 TEST SERIES

दोस्तों आपसे गुजारिश है कि सिर्फ इन नोट्स को डाउनलोड ही ना करें बल्कि पढ़ें भी। और अगर संभव हो तो इन्हें पढ़कर संक्षिप्त में अपने खुद के नोट्स भी बना लें। क्योंकि डिजिटल युग में किसी भी परीक्षा के लिए मैटेरियल की कमी नहीं है लेकिन उस मैटेरियल को यूज कैसे करें ये बहुत कम लोगों को आता है। लिहाजा उम्मीद है कि आप ना सिर्फ नोट्स को डाउनलोड करेंगे बल्कि इसमें से काम की चीज भी निकालेंगे। 

Friday, 2 June 2017

IAS और PCS 2017 के लिए VISION IAS कोचिंग का पूरा नोट्स यहां से डाउनलोड करें

IAS और PCS की तैयारी अगर आप कर रहे हैं तो आपके लिए हम नीचे VISION IAS कोचिंग के नोट्स डाउनलोड  करने का लिंक दे रहे हैं। आप अपने जरुरत के हिसाब से लिंक पर CLICK करके नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VISION IAS कोचिंग का नोट्स बाकि कोचिंगों के मुकाबले काफी बेहतरीन हैं। पिछले कुछ सालों में इस कोचिंग ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। VISION IAS कोचिंग की टेस्ट सीरिज बहुत ज्यादा सफल हुई है। पिछली टॉपर टीना डाबी ने VISION IAS कोचिंग में ना सिर्फ टेस्ट सीरिज ज्वाइन किया था बल्कि उन्होंने यहां के मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया था।

तो आप भी VISION IAS कोचिंग का नोट्स फटाफट डाउनलोड कर लें। इस नोट्स की खूबी ये है कि इसे समझाने के अंदाज में लिखा गया है। मसलन, कोई घटना अगर हुई तो उसका क्या असर होगा और IAS में इस घटना से जुड़े सवाल क्यों बनेंगे?

FOR DOWNLOAD VISION IAS NOTES CLICK BELOW LINK.

CURRENT AFFAIRS MATERIAL

Tuesday, 25 April 2017

Current Affairs के इन सवालों को छोड़ना खतरे से खाली नहीं, परीक्षा में आ सकते हैं

प्रश्न-कोलंबिया का वो विद्रोही गुट जिससे समझौता करने के लिए वहाँ के राष्ट्रपति हुआन मैनुअल सांतोस को 2016 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला?
उत्तरफार्क (FARC) (ब्याख्या- कोलंबिया में 50 साल से चल रहे गृह युद्ध को खत्म करने के लिए हुआन मैनुअल सांतोस को नोबल पुरस्कार दिया गया। विरोधी फार्क (FARC)  नेताओं से करीब चार साल से जारी वार्ताओं के दौर के बाद ये समझौता हुआ।)

प्रश्न-चीन की अबतक की सबसे महंगी जल विद्युत परियोजना जो ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाई जा रही है जिसका प्रभाव भारत व बांग्लादेश पर पड़ेगा?
उत्तर-लाल्हो परियोजना
(चीन की ‘सबसे महंगी’ पनबिजली परियोजना के तहत तिब्बत में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का प्रवाह रोक दिया। शियाबुकू नदी सिक्किम के करीब से बहते हुए अरुणाचल प्रदेश आती है लिहाजा इसका प्रभाव भारत पर पड़ना स्वाभाविक है। यारलुंग त्सांगपो नदी तिब्बत की सबसे बड़ी और सबसे ऊंची नदी है। ये ब्रह्मपुत्र की ऊपरी धारा है। हिंदुओं के पवित्र कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के दक्षिणपूर्व में आंगसी ग्लेशियर से ही निकलती है।)

प्रश्न- रेल बजट को आम बजट में विलय कर दिया गया, यह कब से आम बजट से अलग प्रस्तुत किया जा रहा था?
उत्तर-1924 से

प्रश्न-नकद लेन-देन को हतोत्साहित तथा डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए गठित समिति का नाम है?
उत्तर-वाटल समिति (पूर्व वित्त सचिव और प्रधान सलाहकार  श्री रतन पी वाटल की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2016 को एक समिति का गठन किया गया।)

प्रश्न-भारत तथा विश्व का पहला मैंग्रोव जू स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर-झार्खली (Jharkhali in Sunderbans) (दक्षिणी-24 परगना, प.बंगाल) (World’s first mangrove zoo in Sunderbans)

प्रश्न-भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली हेतु कुल कितने उपग्रह की आवश्यकता है?
उत्तर-सात (Seven)

प्रश्न-104वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस आयोजित किया गया?
उत्तर-श्रीवेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय, तिरूपति, आंन्ध्र प्रदेश

प्रश्न-बर्फीले तूफान स्नोजिला से प्रभावित देश है?
उत्तर-अमेरिका

प्रश्न- ब्लाकचेन ट्रांजेक्शन शुरू करने वाला देश का पहला बैंक है?
उत्तर-ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)

प्रश्न-‘Ace Against Odds’ "ऐस अगेंस्ट ऑड्स" किसकी आत्मकथा है?
उत्तर-सानिया मिर्जा (किताब के publishers Harper Collins हैं। सानिया मिर्जाा ने अपने पिता इमरान मिर्ज़ा की मदद से ये किताब लिखी है)

प्रश्न-WHO रिपोर्ट 2016 के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है?
उत्तर-जाबोल (ईरान) (दूसरे नंबर पर ग्वालियर, तीसरे नंबर पर इलाहाबाद)
(वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 20 में 13 शहर अकेले भारत में मौजूद हैं. WHO ने अपना स्टैण्डर्ड पैमाना पार्टिकुलेट मैटर (PM) लिया जिसमे उसने 2.5 माइक्रोन से लेकर 10 माइक्रोन तक के प्रदूषित कणों (पार्टिकल्स) का अध्ययन किया। ये कण हमारे स्वस्थ्य पर सबसे ज्यादा असर डालते हैं.)

प्रश्न-भारत का एकमात्र राज्य जहाँ शिशु मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी हुई है?
उत्तर-केरल

प्रश्न-NSSO रिपोर्ट के अनुसार भारत में धार्मिक आधार पर सर्वाधिक बेरोजगारी है?
उत्तर-ईसाइयों में (नैशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (NSSO) के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 1.5 प्रतिशत हिन्दू व 2.3 प्रतिशत मुस्लिम बेरोजगार हैं, जबकि ईसाइयों की संख्या 4.4 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों में हिंदुओं और मुस्लिमों में बेरोजगारी 4 प्रतिशत के आसपास है, जबकि ईसाइयों में इससे अधिक है।)

प्रश्न-दक्षिण एशिया का वो देश जिसने हाल में राष्ट्रमंडल से अलग होने की घोषणा की है?
उत्तर-मालदीव

प्रश्न-साकूराजिमा ज्वालामुखी जिसमें हाल में ही विस्फोट हुआ था किस देश में स्थित है?
उत्तर-जापान

प्रश्न-मैक्सिको की वो नदी जो भूकंप के कारण रातों-रात दरार में गायब हो गई?
उत्तर-एयोटैक

प्रश्न- विश्व का पहला देश जो पूरी तरह कैश-फ्री (नकद लेन-देन रहित) की ओर अग्रसर है?
उत्तर-स्वीडन

प्रश्न-648 मेगावाट का विश्व का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर-कामुती (रामनाथपुरम्, तमिलनाडु)

प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का 9वां महासचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर-एंटोनियो गुटेरेस (पुर्तगाल)

प्रश्न-‘डिसेंटर्स एंड डेमोक्रेट्स’ किसकी रचना है?
उत्तर- रामचंद्र गुहा

प्रश्न- "द वेजिटेरियन" किसकी रचना है?
उत्तर-हानकांग

प्रश्न- "ब्लू इकोनॉमी" संबंधित है?
उत्तर-समुद्र आधारित आर्थिक विकास

प्रश्न-भारत प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR) का कौन-सा सदस्य है?
उत्तर- 35वाँ

प्रश्न-भारत स्टेज-4 (बीएस-4) मानक के वाहन लागू करने की समय सीमा क्या थी?
उत्तर-1 अप्रैल 2017

प्रश्न-रोटा वायरस वैक्सीन संबंधित है?
उत्तर-बच्चों में होने वाले दस्त से

प्रश्न-जीका वायरस का वाहक है?
उत्तर-एंडीज एजिप्टि मच्छर

प्रश्न-गरीबी रेखा का अंतर्राष्ट्रीय मानक है?
उत्तर- प्रतिदिन 1.90 डालर से कम आय

प्रश्न-वह देश जिसने अधिकारिक तौर पर चीन की मुद्रा युआन अपनाने की घोषणा की है?
उत्तर-जिम्बाब्वे

प्रश्न-भारत ने अबतक की सबसे बड़ी ऋण सहायता 2 अरब डालर की किस देश को प्रदान की है?
उत्तर-बांग्लादेश

(NOTE-दोस्तों अगर आपको हमारा ये प्रसाय अच्छा लगा तो एक शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं। क्योंकि आपका एक शेयर कई लोगों का भला कर सकता है। और हमारी टीम इसी तरह के और मैटर के लिए मेहनत करती है। )
(Important Current Affairs के सवालों के लिए  आप यहां पर Click करें)

Tuesday, 5 January 2016

LOWER PCS-2016, क्यों बार-बार आ रहे हैं ये 25 सवाल?

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के हाल के पेपरों को देखें तो एक बात साफ है कि कमीशन के द्वारा ली जा रही परीक्षाओं में लगातार रीपिट सवाल आ रहे हैं. मसलन, समीक्षा अधिकारी के पेपर में आए हुए सवाल दूसरे एक्जाम में पूछे जा रहे हैं तो पीसीएस के सवाल अन्य एक्जामों में रिपिट हो रहे हैं. इसलिए यहां हम उन सावलों को आपके सामने पेश कर रहे हैं जो बार-बार रिपीट हो रहे हैं. इन सवालों में कुछ  तो है जो कमीशन बार-बार पूछ रहा है. इसलिए एक सीरियस परीक्षार्थी होने के नाते इन सवालों को सबसे पहले तैयार करना आपकी जिम्मेदारी बनती हैं. क्योंकि अगर रीपिट सवाल गलत हुए तो समझिए आपका पत्ता गोल है.
NOTE:-यहां हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम जो भी उत्तर दे रहे हैं वो सब कमीशन के मुताबिक है. कुछ छात्रों ने हमें मेल कर आपत्ति  दर्ज की है कि कुछ सवालों के उत्तर गलत हैं. लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि ये वो उत्तर हैं जिसे कमीशन ने सही माना है. आपका मूल्यांकन कमीशन करेगा इसलिए जो कमीशन कहे वो ही सही है. वहीं आपका माई -बाप है. 

TECHNICAL NOTE:-दोस्तों हमने प्रस्तुत चार्ट को मोबाइल वर्जन के हिसाब से छोटा किया है क्योंकि बहुत से छात्रों को शिकायत थी कि वो साइट को देख नहीं पा रहे हैं. लगातार फीड बैक देने के लिए शुक्रिया.
IMP QUESTION & ANSWER FOR   UP  LOWER PCS EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्य के निवार्चन आयोग की नियुक्ति होती है?
अनुच्छेद 243 (K)
2
भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियुक्ति?
अनुच्छेद 148
3
भित्तिचित्रों के लिए मशहूर है?
अजन्ता की गुफाएं
4
जमूरिया जहां भारत का पहला मेगावाट स्तर का सौर्य ऊर्जा उत्पादन केंद्र बन रहा है?
पश्चिम बंगाल में स्थित है
5
बोध गया में स्थित महाबोधि मंदिर का संस्थापक?
अशोक महान
6
एक हजार स्तम्भों वाला श्री रूद्रेश्वर स्वामी का मंदिर स्थित है?
वारंगल
7.
जयपुर में स्थित जंतर-मंतर को निर्मित करवाया था?
जय सिंह-2
(द्वीतिय)
8.
इसरो द्वारा निर्मित सर्वाधिक तेज गति वाले सुपर कंप्यूटर का नाम है?
सागा-220
9.
मृगेंद्रनाथ गुफा (1KM) लंबी कहां स्थित है?
मध्य प्रदेश
10
किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप?
प्रति व्यक्ति उत्पाद
11.
जनसंख्या पिरैमिड में आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है?
60 वर्ष से ऊपर का आयु समूह
12.
S.B.I, I.D.B.I, L.I.C और G.I.C किसके प्रवर्तक हैं?
N.S.E सूचकांग
13.
फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) को अंतिम रूप से कब लागू किया गया?
2002
14.
स्वर्णिम चतुर्भज के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे कहां मिलते हैं?
झांसी
15.
तूतीकोरिन और विशाखापट्टन कैसे बंदरगाह हैं?
प्राकृतिक बंदरगाह
16.
मानसिक रूप से विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान स्थित है?
हैदराबाद
17.
द मैन हू डिवाइडेड इंडिया के लेखक?
रफीक जकारिया
18.
लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
जी.वी. मावलंकर
19.
पतंजलि किसके समकालीन थे?
पुष्पमित्र शुंग के
20.
बौद्ध और जैन धर्म किस सिद्धांत को सही मानते हैं?
कर्म और पुनर्जन्म
21.
पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था?
गुरू रामदास
22.
सिंधु सभ्यता संबंधित है?
आद्य-ऐतिहासिक
23.
मिलन्दपन्हो किस भाषा का ग्रंथ है?
पाली
24.
यवन शासक मेनाण्डर एवं बौद्ध विद्वान नागसेन का संवाद है?
मिलन्दपन्हों में
25.
रज्जुक किस शासन के अधिकारी होते थे?
मौर्य शासन










GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw