Showing posts with label POLITY NOTES. Show all posts
Showing posts with label POLITY NOTES. Show all posts

Monday, 28 August 2017

IAS, PCS और SSC के लिए कोचिंग के नोट्स यहां से DOWNLOAD करें

दोस्तों आपकी मदद के लिए हम यहां पर कई मशहूर कोचिंग के नोट्स पीडीएफ (Coaching Notes in PDF) फॉर्म में दे रहे हैं। आपको जिस भी नोट्स की जरूर है आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे अगर आपको Vision IAS कोचिंग का नोट्स डाउनलोड करना है तो आप उस लिंक पर सिर्फ क्लिक कीजिए आप सीधे पीडीएफ नोट्स के लिंक पर पहुंच जाएंगे। अापको कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए हमने डाउनलोड लिंक को पीले कलर से हाइलाइट भी कर लिया है। यहां से आपको जो भी नोट्स चाहिए उसे डाउनलोड कर लीजिए।

FOR FREE DOWNLOAD NOTES, CLICK BELOW LINKS...
(फ्री में नोट्स प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें)

VISION IAS MAINS NOTES PDF FILES

SRIRAM IAS PRELIM AND MAINS NOTES

VISION IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

VISION IAS MAINS 2017 TEST SERIES

INSIGHT IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

INSIGHTS IAS MAINS 2017 TEST SERIES

दोस्तों आपसे गुजारिश है कि सिर्फ इन नोट्स को डाउनलोड ही ना करें बल्कि पढ़ें भी। और अगर संभव हो तो इन्हें पढ़कर संक्षिप्त में अपने खुद के नोट्स भी बना लें। क्योंकि डिजिटल युग में किसी भी परीक्षा के लिए मैटेरियल की कमी नहीं है लेकिन उस मैटेरियल को यूज कैसे करें ये बहुत कम लोगों को आता है। लिहाजा उम्मीद है कि आप ना सिर्फ नोट्स को डाउनलोड करेंगे बल्कि इसमें से काम की चीज भी निकालेंगे। 

Tuesday, 14 February 2017

IAS में इस Topic से Question आना तय, जरुर तैयार कर लें

  • Important  Facts about president of India election 2017.
  • Important Topic for Polity in IAS, PCS, SSC Exam.
  • Kaise hota hai Bharat mei Rastrapati ka chunav, jane puri prakriya. 
  • Rastrapati chunav mei kyu UP hai Very Important.


दोस्तों परीक्षा कोई भी हो अगर आप सही रणनीति से पढ़ाई कर रहे हैं तो एक अच्छी तैयारी के बाद ये जान जाते हैं कि सवाल किस टॉपिक से आनेवाला है. इसी क्रम में आनेवाले IAS, PCS, SSC EXAM के लिए एक टॉपिक बहुत अहम है वो है पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव. इस टॉपिक से आपको IAS, PCS और SSC की परीक्षा में एक सवाल जरुर मिलेगा. ये सवाल किस तरह का होगा? उसकी प्रकृति क्या होगी? सवाल में क्या पूछा जा सकता है आज हम इसी का विश्लेषण कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनाव मोटे तौर पर दो बिन्दुओं पर अहम हो जाते हैं. पहला, इन राज्यों के निवासियों के लिए ये चुनाव इसलिए जरुरी हैं क्योंकि उन्हें एक ऐसी सरकार चुननी है जो उनका भला कर सके. जबकि दूसरे बिन्दु पर ये चुनाव प्रतियोगी छात्रों के लिए भी अहम हो जाते हैं. उनके लिए ये जानना जरुरी है कि ये चुनाव उनके लिए क्या मायने रखते हैं? मसलन, इन चुनावों से प्रतियोगी परीक्षाओं में क्या सवाल बन सकते हैं. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिहाज से भी ये देखने की जरुरत हैं कि सवालों की प्रकृति क्या हो सकती है? करेंट अफेयर्स के लिए भी ये चुनाव अहम हो जाते हैं. यकीन मानिए आपको प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के साथ ही निबंध में भी इस टॉपिक से सवाल जरुर मिलेंगे.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के छात्रों के लिए ये जानना जरुरी है कि कभी भी चुनाव से पॉलिटिकल सवाल नहीं बनते हैं. सवाल संवैधानिक बिन्दुओं, करेंट अफेयर्स, भूगोल से जुड़े, जनसंख्या से जुड़े, वोटरों से जुड़े हो सकते हैं. मसलन आपसे ये सवाल कभी नहीं पूछा जाएगा कि अखिलेश यादव ने किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, बल्कि सवाल ये बन सकता है कि अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के सदस्य हैं या फिर विधान परिषद के. यूपी में विधान परिषद की कितनी सीटें हैं? इसी तरह से आपसे ये नहीं पूछा जाएगा कि यूपी में मुस्लिम बाहुल्य कितनी सीटें हैंबल्कि सवाल ये बन सकता है कि यूपी का वो कौन-सा जिला है जहां मुस्लिम जनसंख्या सबसे ज्यादा हैइसी तरह से आपसे ये सवाल नहीं पूछा जाएगा कि यूपी में पहले चरण में कितने उम्मीदवार थे, जबकि सवाल ये बन सकता है कि यूपी में चुनाव कितने चरणों में हुए?

अब आप समझ गए होंगे कि पांच राज्यों के चुनाव से आपको सवाल क्या तैयार करना है. नीचे हम बिन्दुवार मोटेतौर पर कुछ तथ्य दे रहे हैं जो कि पांच राज्यों के चुनाव में करेंट अफेयर्स और पॉलिटी के लिहाज से Very Important हैं. खासतौर से ये बिन्दु मुख्य परीक्षा और निबंध में भी काफी मदद कर सकते हैं.


  • केंद्र की बीजेपी सरकार के लिए पांच राज्यों के चुनाव सरकार बनाने से ज्यादा राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से बहुत अहम हैं. खासतौर से कुल 690 विधानसभा सीटों और खासकर उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के नतीजे ये तय कर देंगे कि जुलाई 2017 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में मोदी सरकार की स्थिति क्या होगी?
  • संविधान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की भूमिका साफतौर से बताई गई है. इसके मुताबिक राष्ट्रपति का इलेक्शन एक निर्वाचक मंडल करेगा.
  • संविधान के अनुच्छेद-54 के अनुसार इस निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों और दिल्ली और पुदुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों को शामिल किया गया है.
  • संविधान का अनुच्छेद-55 कहता है कि राष्ट्रपति के निर्वाचन में सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व के पैमाने में समानता होनी चाहिए.
  • राज्यों के स्तर पर और संघ के स्तर ये एकरूपता लाने के लिए चुनाव में संसद और विधानसभाओं के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोट का मूल्य स्पष्ट करने के लिए संविधान में एक Formula दिया गया है.
  • इस Formula के मुताबिक किसी State की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य के वोट का मूल्य पता करने के लिए सबसे पहले उस प्रदेश की आबादी को वहां के कुल निर्वाचित विधायकों की संख्या से विभाजित किया जाता है. इससे जो संख्या मिलेगी उसे फिर 1000 से विभाजित किया जाएगा. अब जो नंबर आएगा वही उस राज्य के एक विधायक के वोट का मूल्य होगा.
  • इसी तरह सांसदों के वोट का मूल्य पता करने के लिए सबसे पहले सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों के वोटों का मूल्य जोड़ा जाएगा. इस मूल्य को राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की कुल संख्या से विभाजित किया जाएगा. इससे जो संख्या प्राप्त होगीवही एक सांसद के वोट का मूल्य होगा.
  • खास बात ये है कि सभी गणनाएं 1971 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर की जाएंगी. ये चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर एकल हस्तांतरणीय मत से होता है.
  • इस Formula के तहत सभी राज्यों के विधायकों के वोटों के मूल्य अलग-अलग होंगे. मसलन, सिक्किम में एक विधायक के वोट की कीमत सबसे कम यानी 7 है. क्योंकि वहां कि जनसंख्या और विधानसभा सदस्य कम हैं. जबकि अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक की कीमत 8मिजोरम के एक विधायक की कीमत 8 और नागालैंड के एक विधायक की कीमत 9 हैं.
  • इससे साफ है कि छोटे राज्यों के कुल विधायकों के वोटों का मूल्य भी कम ही होगा. उदाहरण के लिए- अरुणाचल प्रदेश में सभी विधायकों के वोटों का मूल्य 480, मिजोरम में 320 और नागालैंड में 540 है.
  • अब जब हम उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की बात करते हैं तो नजारा बदल जाता है. यूपी में कुल 403 विधायक हैं और एक विधायक के वोट की कीमत 208 है. इस लिहाज से सभी विधायकों के वोटों की कुल कीमत 83824 बनता है.
  • इसी तरह से महाराष्ट्र के पास 50400, पश्चिम बंगाल के पास 44394 वोट हैं.
  • 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल में 4120 विधायक और 776 सांसद शामिल थे. सभी विधायकों के वोटों का मूल्य 549474 था. वहीं देश में सभी 4896 सांसदों और विधायकों के वोटों का कुल मूल्य 1098882 था.
  • 2012 राष्ट्रपति के चुनाव में दो उम्मीदवारों प्रणब मुखर्जी और पी संगमा के बीच सीधा मुकाबला था. कुल पड़े वोटों की कीमत करीब 10.50 लाख थीजिसमें से प्रणब मुखर्जी को 7.13 लाख वोट मिले थेजो कि राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी मतों से काफी अधिक था.
  • अब अगर 2017 के राष्ट्रपति चुनाव की बात करें तो जुलाई में अगर मोदी सरकार अपने उम्मीदवार को राष्ट्रपति चुनाव में जीताना चाहती है तो उसे कम से कम 5.5 लाख वोट का जुगाड़ करना होगा.
  • इस समय जिन पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हैं उनमें यूपी सबसे बड़ा सूबा है. राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनज़र भी यूपी के पास देश में सबसे ज्यादा वोट हैं.
  • राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोटों का मूल्य 83824 बनता है. ये देश के कुल वोटों के मूल्य का करीब 8है.
  • अगर July 2017 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले बीजेपी और उसके सहयोगी दल ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतते हैं तो वो अपने मर्जी का राष्ट्रपति चुन सकते हैं नहीं तो उन्हें विपक्ष का मुंह देखना पड़ेगा.
  • यही वजह है कि बीजेपी को यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी क्योंकि यूपी के अलावा जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वो ना सिर्फ छोटे हैं बल्कि उनकी वोट की हिस्सेदारी भी कम है. मसलन, राष्ट्रपति चुनाव में गोवा के पास 800, मिजोरम के पास 320 और उत्तराखंड के खाते में 4480 वोट हैं. हालाकि पंजाब के पास 13572 हैं.
  • पांच राज्यों में चुनाव से पहले मोदी सरकार के पास करीब 4.5 लाख वोट होने का अनुमान है. वहीं UPA के पास करीब 2.3 लाख वोट हैं. NDA को ये बढ़त महाराष्ट्रएमपीगुजरात,राजस्थानझारखंडहरियाणा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से मिली है. लेकिन अपने मर्जी का राष्ट्रपति बनाने के लिए ये काफी नहीं है, इसीलिये पांच राज्यों के चुनावों खासतौर से यूपी चुनाव की अहमियत बढ़ जाती है.
  • उत्तर प्रदेशबिहारपश्चिम बंगालतमिलनाडु और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में NDA के पास बहुमत नहीं है. तमिलनाडु के पास 41184 वोट हैं. लेकिन वहां पर राजनीतिक अस्थिरता है. हालांकि अगर तमिलनाडु के वोट NDA के साथ गए तो उनके पास करीब पांच लाख वोटों का जुगाड़ हो जाएगा. 
NOTE:-हमें उम्मीद है कि आपको हमारी ये मेहनत पंसद आई होगी, अगर आपको लगता है कि ये Information आपके काम की है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि दूसरे प्रतियोगी छात्र भी इस तथ्य से अवगत हो सकें. आप जिस भी ग्रुप से जुड़े हैं उसमें ये पोस्ट जरुर शेयर करें.

Monday, 3 October 2016

गजब की TRICK ! संविधान के ये सवाल सेकेंड में करें हल

दोस्तों भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हैं. संविधान से जुड़े सवाल हर परीक्षा में आते हैं. अगर आप ध्यान दें तो आपने एक बात पर गौर किया होगा संविधान से जुड़ा एक सवाल अक्सर परीक्षा में आता है कि संसदीय विधि निर्माण, नीति निदेशक तत्व, आपातकाल, समवर्ती सूची जैसे प्रवधान किस देश से लिए गए हैं. इन सवालों से जुड़े तथ्यों को याद करने की हम शानदार ट्रिक पेश कर रहे हैं. नीचे लिखे ट्रिक को पढ़िए और दिमाग में बैठा लीजिए.

Sunday, 20 March 2016

संविधान से जुड़े अहम तथ्य, परीक्षा के लिए हैं V.IMP

● भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई— 9 दिसंबर, 1946 ई.
● संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था— डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
● संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष कौन था— डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
● संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे— डॉ. भीमराव अंबेडकर
● संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया— एम. एन. राय
● भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था— कैबिनेट मिशन योजना (1946 ई.)
● सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की मांग कब और कहाँ रखी गई— 1936 ई., फैजपुर
● कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कितने सदस्य होने थे— 389
● संविधान के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1947 तक संविधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी रह गई—299
● संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे— 70
● संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की— बाल गंगाधर तिलक
● संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया— हैदराबाद
● बी. आर. अंबेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुए— बंगाल से
● संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था— बी. एन. राव
● संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ— 29 अगस्त, 1947 ई.
● संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा— जवाहर लाल नेहरू
● भारत में संविधान कब लगा हुआ— 26 जनवरी, 1950 ई.
● संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे — जवाहर लाल नेहरू
● संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया— स्वराज पार्टी ने (1924 ई.)
● संविधान को बनाने में कितना समय लगा— 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
● संविधान में कितने अनुच्छेद हैं— 444
● संविधान में कितने अध्याय हैं— 22
● भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं - 12
● संविधान सभा के सभी निर्णय किस आधार पर लिये गए— सहमति और समायोजन के आधार पर
● संविधान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ— दिल्ली में
● संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ— वर्गीय मताधिकार पर !


Monday, 25 January 2016

केंद्रीय सतर्कता आयोग को समझना है तो मधु जी का ये लेख और डाइग्राम जरुर देखें. सारा कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा.



दोस्तों केंद्रीय सतर्कता आयोग को  समझने के लिए फेसबुक ग्रुप UPPCS TARGET में प्रकाशित  मधु गुप्ता जी का ये नोट्स बेहद कारगर है. आप भी इस नोट्स से मदद ले सकते हैं. इस बेहतरीन नोट्स को हम मधु जी की फेसबुक वॉल से साभार ले रहे हैं. हमें उम्मीद है कि दूसरों की मदद के लिए हमारी इस कोशिश से मधु जी को कोई अापत्ति नहीं होगी. अगर कोई आपत्ति है तो वो हमें bookmnotes@gmail.com पर मेल कर सकती हैं. हम फौरन ये पोस्ट हटा लेंगे.
NOTE:-नीचे हम मधु की पोस्ट ठीक वैसे ही प्रकाशित कर रहे हैं जैसा उन्होंने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया था.

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw