Showing posts with label TOPPERS CLASS. Show all posts
Showing posts with label TOPPERS CLASS. Show all posts

Sunday, 21 January 2018

IAS बनना है तो GS, GK और Current Affairs का फर्क समझिए?

दोस्तों IAS EXAM के लिए हमने एक नई सीरिज शुरू की है। इस सीरिज में हम आपको IAS की तैयारी के लिए ऐसे-ऐसे Tips देंगे जो आपको और कही नहीं मिलेगा। क्योंकि इसमें बेसिक्स के साथ-साथ Advance लेवल तक की तैयारी की रणनीति बताई जाएगी। अगर आप चाहते हैं कि आपको ऐसी टिप्स लगातार मिलती रहे तो आपको दो काम करना होगा। पहला आप अपनी स्क्रीन के राइट साइट पर नीचे दिख रहे बेल आइकन को टच करके इसे अलॉउ कर दें और दूसरा नीचे हमारे फेसबुक पेज का लिंक दिया गया है उसे लाइक कर दें। इससे फायदा ये होगा कि जब भी नए लेख आएंगे आपको फौरन सूचना मिल जाएगी।
आज हम आपको बता रहें हैं कि IAS की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आप कैसे शुरूआत करें? जिसके लिए जरूरी है की आपकी कुछ भ्रांतियों को दूर किया जाए। तो सबसे पहले पहली भ्राांति  को दूर कर लीजिए।
प्रारंभिक परीक्षा- कम समय में कैसे बनाएं रणनीति?
IAS की प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं। पहला सामान्य अध्ययन का और दूसरा CSAT का। जहां तक सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्न पत्र का सवाल है इसमें तीन टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं।
1-सामान्य अध्ययन यानी Gernal Studies (G.S)
2-सामान्य ज्ञान यानी Gernal Knowledge (G.K)
3-समसामयिक (Current Affairs)
नए छात्रों के सामने सबसे बड़ी कठिनाई ये होती है कि उन्हें पता ही नहीं होता है कि GS और GK में फर्क क्या होता है? दोनों में आपको अंतर समझाएं इससे पहले ये जान लीजिए की IAS की परीक्षा में G.K से ना के बराबर सवाल आते हैं। जबकि PCS, SSC, BANK, RAILWAY जैसी परीक्षाओं में G.K से जुड़े सवाल खूब आते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों में भला अंतर क्या है? जब तक आप ये अंतर नहीं समझेंगे IAS की तैयारी नहीं कर पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि पहले आप इसमें फर्क करना सीखें।
G.S का सीधा सा मतलब है General Studies यानी हर उस विषय का सामन्य अध्ययन जिसकी जरूरत समाज में एक अधिकारी या कर्मचारी के तौर पर आपको पड़ सकती है। जहां तक General Studies में आनेवाले विषयों का सवाल है इसमें।
  • भारत का इतिहास और फ्रीडम स्ट्रगल मूवमेंट
  • भारतीय संविधान और राज्यव्यवस्था
  • भारत और विश्व का भूगोल
  • पर्यावरण, पारिस्थितिकी और जैव विविधता
  • अर्थव्यवस्था और सांख्यिकी
  • सामान्य विज्ञान और प्रद्योगिकी
  • सामाजिक विकास और प्रशासन 
जैसे टॉपिक आते है। जबकि General Knowledge यानी G.K में सामान्य ज्ञान से जुड़े। अब सवाल ये है कि सामन्य ज्ञान क्या होता है? सामान्य ज्ञान का मतलब ऐसे टॉपिक्स से है जिससे जुड़े सवालों के जवाब एक सामान्य या कह लें आम आदमी को भी आना चाहिए। कहने का आशय ये है कि सामान्य ज्ञान एक सामान्य आदमी से जुड़ा ज्ञान हैं। जैसे,
  • सड़क पर गाड़ी चलाने के नियम क्या हैं?
  • भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है?
  • राष्ट्रीय पक्षी मोर है तो क्यों है?
  • तिरंगा में कितने रंग होते हैं और कौन-सा रंग किसका प्रतीक है?
  • भारत का संविधान कब बना?
  • भारत की राजधानी क्या है?
  • भारत में कुल कितने प्रदेश हैं? कितने केंद्र शासित प्रदेश हैं?
यानी ऐसे प्रश्न जिसके बारे में आपको बचपन में ही पढ़ाया गया होगा। जहां तक करेंट अफेयर्स का सवाल है इसमें रोज-रोज की घटनाओं से जुड़े ऐसे टॉपिक होते हैं जिसका असर सामाज, देश-दुनिया और देश की सियासत और प्रशासन पर पड़ता है।
IAS की तैयारी की अगली कड़ी जल्द....
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। अगर सच में पसंद आया तो फेसबुक पर शेयर करें। नहीं आया तो दूसरा लेख पढ़ें।  

Wednesday, 29 March 2017

IAS में सफल और असफल उम्मीदवारों की सोच में क्या फर्क होता है? जरुर पढ़ें

दोस्तों IAS हिन्दुस्तान ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा है. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि इस परीक्षा में सफल होनेवाले उम्मीदवारों का प्रतिशत बेहद कम है. चूंकि ये परीक्षा दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में नंबर वन है लिहाजा इसमें आने वाले सवाल भी उसी लेवल के होते हैं.


खासबात ये है कि प्रारंभिक परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक के सवाल देखने में जितने कठिन होते हैं उसके जवाब उतने ही आसान होते हैं. यकीन नहीं हो रहा हो तो IAS के इंटव्यू से जुड़े कुछ सवाल और उसके उत्तर नीचे आप देख सकते हैं.




आपके लिए सलाह ये है कि आप प्रश्नों को पढ़ते समय अपने मन में उसके उत्तर भी सोचते चलें और आखिर में नीचे दिए गए उत्तरों से अपने उत्तर मिलाएं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी सोच में और एक सफल IAS की सोच में क्या अंतर है?

1. IAS Question - आप किसी जिले के जिलाधिकारी हैं. आपके डिस्ट्रिक में दो ट्रेनें टकरा गईं. आपको खबर मिली. आप सबसे पहले क्या निर्णय करेंगे? (ये सवाल डिसिजन मेकिंग से जुड़ा है)
.
2.IAS Question - आपकी इकलौती बहन की शादी है. वह शादी के 1 दिन पहले मेरे साथ भाग जाती है. आप क्या करेंगे? (आपके मूड को जांचने के लिए सवाल, मतलब आप असहज हालात में कैसा बर्ताव करते हैं.)
.
3.IAS Question - आप जब 21 साल के हुए तो आपको अचानक एक दिन पता चला कि आपकी मां कॉलगर्ल रही है. आप का रियेक्शन क्या होगा? (आपके पेशेंस को जांचने के लिए प्रश्न)
.
4.IAS Question - आपने जो घड़ी पहनी है उसकी कीमत 250 रुपए मात्र है और मैंने जो घड़ी पहनी है उसकी कीमत 1 लाख है तो इससे क्या साबित होता है? जबकि दोनों घड़ी टाइम एक ही बताती है.

************

1. Candidate Answer - सवाल सुनकर आपका दिमाग घूम गया होगा. किसी का भी घूम जाएगा. लेकिन एक सफल और असफल उम्मीदवार में अंतर ये है कि वो इन सवालों का जवाब बहुत ही सधे हुए शब्दों में देता है. पहले सवाल का जवाब सफल कैंडिडेट ने ये दिया था "श्रीमान सबसे पहले मैं ये पता करुंगा कि ट्रेन पैसेंजर थी या फिर मालगाड़ी. देखिए इतना कहते ही सवाल यहीं पर खत्म हो गया. क्योंकि ट्रेन अगर पैसेंजर है तो बहुत ज्यादा नुकसान होेने की संभावना है। इसके लिए भारी बचाव कार्य करना पड़ेगा और फौरन बड़ा निर्णय लेना पड़ेगा. और अगर दोनों मालगाड़ी है तो जानमाल का नुकसान कम होगा.
.
2. Candidate Answer- दूसरे सवाल के जवाब में सफल उम्मीदवार ने कहा कि सर मुझसे ज्यादा खुश किस्मत कौन होगा कि मेरी बहन ने एक IAS को जीवन साथी चुना है और दूसरा वो मेरा होनेवाला सीनियर है।
.
3. Candidate Answer- तीसरे प्रश्न में आपका हाव-भाव बदल सकता है। लेकिन अगर आप समझदार हैं तो इसका सवाल भी बेहद सधे हुए शब्दों में दे सकते हैं। सफल उम्मीदवार इसका जवाब कुछ इस अंदाज में देगा। सर अगर मेरी मां ने कॉलगर्ल का काम मजबूरी में किया तो मैं उसके साथ हूं साथ ही ये जानकर मैं अच्छा महसूस करुंगा कि मेरे पिता मेरी मां के अकेले ग्राहक रहे हों.

4. Candidate Answer- आखिरी सवाल का जवाब जबाब आपको IAS बना सकता है. सफल उम्मीदवार ने जवाब दिया कि श्रीमान आपकी 1 लाख की घड़ी आपका समय बता रही है यानी आपका समय अच्छा चल रहा है, जबकि मेरी मात्र 250 रुपए की घडी मेरा वक्त बता रही है. मतलब मेरा समय खराब चल रहा है.


NOTE:- दोस्तों अगर आपको हमारी ये प्रस्तुति अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा फेसबुक पर शेयर करें. आप जिस भी ग्रुप से जुड़े हों उसमें जरुर शेयर करें. 

Wednesday, 5 October 2016

परीक्षा में आते हुए सवाल नहीं होगे गलत, अपनाइये ये प्रैक्टिकल उपाय

दोस्तों जैसा की हमने पहले ही आपको बताया है कि पढ़ाई एक कला है, एक साधना है. प्रैक्टिस से आप इसमें पारंगत हो सकते हैं.  दुनिया का कोई ऐसा डॉक्टर नहीं जो आपको नीली-पीली, हरी-गुलाबी रंग की टैबलेट और सीरप देकर ये दावा करें कि चार खुराक दवा खाकर पढ़ाई में उस्ताद हो जाएंगे, लिहाजा आप किसी भी क्लास में हो या फिर किसी कंपटिशन की तैयारी कर रहे हों आप सिर्फ और सिर्फ प्रैक्टिस के जरिए इसमें महारथ हासिल कर सकते हैं.

Saturday, 1 October 2016

How to crack UPPCS exam? PART-1, Lecture by PCS office Shiv Kumar Singh


GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw