Showing posts with label STUDY PLANS. Show all posts
Showing posts with label STUDY PLANS. Show all posts

Thursday, 9 March 2017

IAS मे निशांत जैन ने हिन्दी माध्यम से कैसे टॉप किया? Tips By IAS Nishant Jain

दोस्तों IAS बनना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। ये वो बातें हैं जिसे सिर्फ वही आपको बता सकता है जो इस परीक्षा में सफल हो चुका है। मतलब साफ है अगर आपको अमेरिका जाना है तो आपको वहां जाने का सही रास्ता वही बता सकता है जो वहां तक कभी गया हो। जो कभी अमेरिका गया ही नहीं वो आपको सिर्फ वहां तक पहुंचाएगा जहां तक वो गया है। उसके बाद वो आपको राम भरोसे छोड़ देगा यानी आप खुद से वहां पहुंच गए तो आपकी किस्मत वर्ना वापस जहां थे वहां तो खुद पहुंच ही जाएंगें।

इसी तरह से कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाने वाले टीचर्स भी आपको वहीं तक पहुंचाएंगे जहां तक वो खुद गए हैं। मतलब अगर वो इंटरव्यू तक पहुंचे हैं तो वो आपको इंटरव्यू तक ही पहुंचाएंगे। अगर मेंस तक की परीक्षा उन्होंने पास की है तो वो आपको मेंस तक पहुंचा देंगे। इसके बाद आपकी किस्मत है कि आप IAS का किला कैसे फतह करते हैं?
IAS के नए और पुराने परीक्षार्थियों  के लिए हिन्दी माध्यम से IAS Topper निशांत जैन ने एक किताब लिखी है। इस किताब में विस्तार से उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया है। नीचे हम उन्हीं के किताब का कुछ अंश दे रहे हैं। साथ ही किताब का Link भी नीचे दिया गया है। आप चाहें तो इस किताब को मंगा कर पढ़ सकते हैं। हो सकता है कि इस किताब को पढ़ने के बाद किसी कोचिंग से मदद लेने की आपको जरुरत ही ना पढ़े। ये किताब उन छात्रों के लिए बहुत काम की हो सकती है जो दिल्ली आकर महंगी कोचिंग नहीं कर सकते हैं। नीचे हम निशांत जैन की किताब का छोटा-सा अंश दे रहे हैं उसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि ये किताब कितनी प्रैक्टिकल है?

How to become IAS in Hindi? How to face IAS Interview in Hindi? IAS ke Interview mei kaise sawal aate hain? IAS ke question kaise hote hain. IAS tips by topper Nishant Jain
=================================

क्या है इंटरव्यू (Interview) (व्यक्तित्व परीक्षण)?

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू दिल्ली स्थित UPSC के भवन में होता है। आपका इंटरव्यू इस हेतु गठित विभिन्न इंटरव्यू बोर्डों में से किसी एक द्वारा लिया जाता है। प्रत्येक इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य होते हैं। प्रत्येक इंटरव्यू बोर्ड में आम तौर पर एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य होते हैं।
इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष लोक सेवाओं में करियर के लिए अभ्यर्थियों की उपयुक्तता (suitability) की जाँच की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी होती है। 
मेरी समझ में इंटरव्यू बोर्ड यह जानने कि 'आप कितना जानते हैं?' से ज़्यादा यह जानना चाहता है कि आपके व्यक्तित्व कैसा है और आप कैसे सोचते हैं? कैसे व्यवहार करते हैं और आप कितना सीखना चाहते हैं यानी आपको ट्रेनिंग दी जा सकती है या नहीं? इंटरव्यू बोर्ड आपकी बौद्धिक योग्यताओं के साथ-साथ आपके सामाजिक-व्यावहारिक गुणों की परख भी करना चाहता है। ऐसे कुछ गुणों या विशेषताओं में, मानसिक सतर्कता, स्पष्ट एवं तर्कपूर्ण अभिव्यक्ति, संतुलित दृष्टिकोण, नेतृत्व कौशल, नैतिक सत्यनिष्ठा, समालोचनात्मक विश्लेषण, सामान्य रूचि के विषयों और रोज़मर्रा की घटनाओं के प्रति उत्सुकता और जागरूकता जैसी विशेषताएँ शामिल हैं। 
इसके साथ ही उम्मीदवार की भाषा, शब्दों के चयन और धैर्य की भी परीक्षा की जाती है। मेरी समझ में, किसी भी श्रेष्ठ अभ्यर्थी में परिपक्वता, तार्किकता, विनम्रता, संचार कौशल, संचित ज्ञान का विस्तृत और व्यापक आधार, सकारात्मकता, प्रत्युत्पन्नमतित्व (presence of mind), व्यापक और संतुलित व्यावहारिक दृष्टिकोण जैसे गुणों का एक ठीक-ठाक विकसित स्तर होना चाहिए।

मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू की तैयारी

पहली बात तो यह कि मुख्य परीक्षा देने के तुरंत बाद यदि आपको सकारात्मक रिज़ल्ट कि थोड़ी भी उम्मीद है तो आप इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दें। यह भी ध्यान दें कि हड़बड़ाने की कोई ज़रूरत नहीं है। आपको मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू तक इंटरव्यू की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। मुख्य परीक्षा देने से पहले तो इंटरव्यू की तैयारी की चिंता बिलकुल न करें।

आइए, संक्षेप में चर्चा करते हैं इंटरव्यू की समग्र तैयारी के बारे में-

  • सबसे पहले अपना विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) देखें, जो आपने मुख्य परीक्षा के लिए भरा था। इंटरव्यू बोर्ड को आपके बारे में जो कुछ भी जानकारी होती है, उसका स्त्रोत आपका DAF ही होता है। अतः DAF के अनुरूप तैयारी का ख़ाका तैयार कर लें (जहाँ तक मुख्य परीक्षा के पूर्व DAF भरने का प्रश्न है, तो उसके बारे में चर्चा इसी किताब के अन्य अध्याय -'कैसे करें मुख्य परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन' में की गयी है।
  • DAF में आपके नाम, पता, गृह राज्य, शैक्षिक और तकनीकी योग्यता, अनुभव, रूचियों, वैकल्पिक विषय, सर्विस और कैडर की प्राथमिकताओं समेत अनेक जानकारियाँ होती हैं। जब आप मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू की तैयारी करें, तो DAF में उल्लिखित जानकारियों यानी अपने बायोडाटा के प्रत्येक बिन्दु पर ठीक से तैयारी कर लें। इस ख़ाली समय का लाभ उठाते हुए एक छोटी सी डायरी बना लें, और उसमें DAF में उल्लिखित आपकी जानकारियों से सम्बंधित सम्भावित सवाल और उनके जवाब सोचने की कोशिश करें। आपके बायोडाटा से पूछे जा सकने वाले सवालों की लम्बी रेंज हो सकती है और आप ऐसे दर्जनों सवालों के बारे में सोच सकते हैं। आपके नाम के अर्थ से लेकर गृह ज़िले और गृह राज्य की विशेषताओं और समस्याओं तक, एजूकेशनल क्वालिफ़िकेशन से जुड़े ज्ञान से लेकर वैकल्पिक विषय से जुड़े प्रासंगिक मुद्दों तक, पूछे जा सकने वाले सवालों की एक लम्बी रेंज हो सकती है।
  • DAF में लिखी गयी ख़ुद की रूचियों से पूछे जा सकने वाले सवालों को लेकर अभ्यर्थी काफ़ी सशंकित रहते हैं। पहली बात तो यह कि आवेदन पत्र में वे रूचियाँ (Hobbies and interests) ही भरें, जो आपके व्यक्तित्व से सचमुच जुड़ी हों या आप पहले उनसे जुड़े रहे हों। ऐसी बहुत सी अभिरुचियाँ हो सकती हैं, जैसे- कोई खेल खेलना, किताबें पढ़ना, संगीत सुनना, फ़िल्में देखना, योग-ध्यान करना, कविताएँ लिखना आदि। आपने जिन एक या दो रूचियों का ज़िक्र अपने DAF में किया है, उनसे जुड़े सवालों के लिए प्रोपर तैयारी कर लें। उसके बारे में कुछ पढ़ भी लें, बल्कि मैं तो कहूँगा कि इंटरव्यू की तैयारी के दौरान रोज़ एकाध घंटा उस हॉबी को जियें भी। तभी आप उस हॉबी की गहराई से ख़ुद को जोड़ पाएँगे और इंटरव्यू में सहज रहेंगे।
  • इंटरव्यू की तैयारी का एक और बड़ा पक्ष है, करेंट अफ़ेयर्स और उससे सम्बंधित मुद्दे। चूँकि इंटरव्यू बोर्ड आपके विचार और वैचारिकी जानना चाहता है, पर उसके लिए कोई ऐसा मुद्दा या विषय चाहिए, जिस पर दोनों पक्ष बात कर सकें। करेंट अफ़ेयर्स इस दृष्टि से काफ़ी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। इस संदर्भ में इंटरव्यू से एक महीने पहले तक का घटनाक्रम और उससे जुड़े मुद्दे अति महत्वपूर्ण होते हैं। आपसे इन मुद्दों पर आपकी राय पूछी जा सकती है। अतः इस खंड की तैयारी के लिए मेरी सलाह है कि एक डायरी बनाकर उस दौरान के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बहुत संक्षिप्त नोट्स तैयार कर लें। 
  • यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू की तैयारी के दौरान आस- पास के माहौल के प्रति अवेयर रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप रेडियो, टीवी, न्यूजपेपर, पत्रिकाएँ और इंटरनेट की मदद ले सकते हैं। सभी माध्यमों का प्रयोग करके उन्हें एकीकृत करने की कोशिश करें।
  • आपसे कुछ विवादास्पद मुद्दों पर भी आपकी राय पूछी सकती है। जैसे-शराबबंदी की नीति उचित है या नहीं? क्या समलैंगिकता अनैतिक है? क्या पिछले दिनों भारत में असहिष्णुता बढ़ी है? आदि। ऐसे मुद्दों के पक्ष-विपक्ष दोनों नोट कर लें और फिर एक निष्कर्ष सोचें। निष्कर्ष जो भी हो, मेरी समझ में प्रगतिशील, सकारात्मक हो और अतिवादी प्रतीत नहीं हो, तो बेहतर है।
  • कोशिश करें कि इंटरव्यू देने से पहले कुछ मॉक इंटरव्यू जरूर दे दें, क्योंकि इससे आपकी वे कमियां सामने आ जाती हैं, जो आपको खुद भी पता नहीं होतीं। बेहतर होगा कि आप अपनी जिंदगी का पहला इंटरव्यू यूपीएससी में ही फेस ना करें। यद्यपि ऐसे भी कुछ अभ्यर्थियों में इंटरव्यू में अच्छे अंक हासिल किए हैं जिन्होंने एक भी मॉक इंटरव्यू नहीं दिया।
  • मॉक इंटरव्यू देने का एक और बढ़िया तरीक़ा है कि आप तीन-चार दोस्त एक ग्रुप बनाएँ और दो-तीन साथी मिलकर चौथे साथी का इंटरव्यू लें। इस तरह इंटरव्यू की तैयारी बंद कमरे तक न रखकर ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू का भरपूर अभ्यास करते हुए करें।
  • इस बात का भी ख्याल रखें कि अगर मॉक इंटरव्यू लेने वाले ने आपमें कोई बड़ी कमी बता देता है, तो उसे बहुत ज्यादा दिल पर लेकर अपना कॉन्फिडेंस लूज ना करें और उसमें सुधार करने की कोशिश करें। हो सकता है मॉक इंटरव्यू लेने वाले की दृष्टि में आपकी कमी बड़ी हो, पर UPSC इंटरव्यू बोर्ड उस कमी को महत्व न दे।

इंटरव्यू के ठीक पहले

इंटरव्यू के ठीक पहले कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें-
  • फ़ॉर्मल ड्रेस तैयार है या नहीं। पुरुषों के लिए हल्के रंग की शर्ट और काली या डार्क कलर की पैंट, टाई और काले फ़ॉर्मल जूते पहनना अच्छा विकल्प है। इसी तरह महिला अभ्यर्थियों के लिए हल्के डिज़ाइन की साड़ी या सलवार-सूट बेहतर है। पुरुष हों या महिला अभ्यर्थी, ड्रेस में शालीनता और औपचारिकता दिखनी चाहिए।
  • पहले दिन सहज रहें। ज़्यादा पढ़ाई का तनाव न लें। यदि आख़िरी वक़्त पर कोई नयी सलाह दे, तो ज़्यादा प्रभावित न हों। कुछ लोग आपसे ठीक एक दिन पहले यह भी पूछेंगे कि क्या तुमने फ़लाँ टॉपिक तैयार कर लिया? यदि आपने वह टॉपिक तैयार नहीं भी किया तो तनाव न लें। ज़रूरी तो नहीं कि वही सवाल इंटरव्यू में पूछा जाए। नकारात्मक बातें करने वालों से इस दौरान दूरी बनाए रखें।
  • भरपूर नींद लें और सुबह तरोताज़ा उठें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और हल्का व सुपाच्य भोजन ज़रूर लें। ब्रेकफ़ास्ट को अनदेखा न करें।
  • अगले दिन इंटरव्यू हेतु UPSC द्वारा जो-जो प्रमाणपत्र माँगे गए हैं, उन्हें क़ायदे से सम्भाल कर रख लें। अन्यथा आख़िरी क्षण में या UPSC के भवन में हड़बड़ी और घबराहट हो सकती है।

इंटरव्यू बोर्ड के सामने

इंटरव्यू दो शिफ़्टों में होते हैं, सुबह और दोपहर बाद। जब आप संघ लोक सेवा आयोग के दिल्ली स्थित मुख्यालय में इंटरव्यू देने जाते हैं, तो सबसे पहले आपके मूल दस्तावेज़ों (जो माँगे गए हैं), उनकी जाँच होती है। अंतिम वक़्त के ऊहापोह से बचने के लिए दस्तावेज़ ठीक से व्यवस्थित करके ले जाएँ। बोर्ड के सम्मुख आपका इंटरव्यू शुरू होने से कुछ देर पहले आपको एक हॉल में आपकी टेबिल पर बैठाया जाता है, जहाँ कुछेक अभ्यर्थी और भी होते हैं। उनसे बहुत ज़्यादा डिस्कशन के चक्कर में न पड़ें, हाँ, सहज होने के लिए परिचय और मुस्कानों का आदान-प्रदान कर लें। ये क़तई न सोचें, कि यह अमुक अभ्यर्थी कितना क्वालिफ़ाइड है और मुझे तो इसकी अपेक्षा कुछ नहीं आता।

अब बारी आती है आपके इंटरव्यू की। 

  • कक्ष में प्रवेश करें और अनुमति लेकर सहज रूप से बैठ जाएँ। न तो ज़्यादा झुकें और न ही ज़्यादा अकड़ कर बैठें।
  • इंटरव्यू को फेस करते वक्त आपका माइंडसेट बहुत ज्यादा स्टीरियोटाइप या बहुत ज्यादा मैकेनिकल नहीं होना चाहिए। सहजता जरूर होनी चाहिए। यू आर वॉट यू आर। इसलिए आप जैसे हैं, वैसे जाएं और सहजता के साथ जाएं।
  • इस बात का खास ख्याल रखें कि इंटरव्यू बोर्ड के मेंबर्स को ब्लफ करने या बहकाने की बिल्कुल कोशिश ना करें। वे बहुत ही अनुभवी लोग होते हैं। उनको किसी बात की गलत जानकारी देकर आगामी सवालों में फँस सकते हैं।उनका इस मामले में एक्सपीरियंस काफी लंबा होता है। दिखावा न करें, सहज रहें।
  • ध्यान रहे कि सवालों का जवाब देते समय एक संतुलित अप्रोच अपनाएं।
  • एक बेहद महत्वपूर्ण बात यह है कि इंटरव्यू बोर्ड के जो भी सदस्य आपसे सवाल पूछ रहे हैं, उनके सवाल को ध्यानपूर्वक और धैर्य के साथ सुनें। यदि आप सवाल समझ नहीं पाए हैं तो आप विनम्रतापूर्वक दोहराने का आग्रह कर सकते हैं। कृपया सवाल पूरा होने से पहले उत्तर देना शुरू करने की भूल क़तई न करें।
  • विनम्रता का गुण इंटरव्यू के दौरान बहुत काम आता है। विनम्रता का गुण सचमुच अमूल्य है। पर अतिशय विनम्रता दीनता न बन जाए, इसका भी ध्यान रखें।
  • यदि किसी सवाल के बारे में कोई भी आइडिया या क्लू नहीं लग रहा है, तो विनम्रतापूर्वक स्वीकार लें कि आपको इस मुद्दे की जानकारी नहीं है। पर यदि अपनी थोड़ी-बहुत समझ है, तो बोर्ड की अनुमति लेकर उत्तर देने की कोशिश करें। कहने का अर्थ है कि एकदम से give up न करें।
  • इंटरव्यू के दौरान आप स्पष्ट आवाज़ में बोलें। न बहुत तेज़ और न बहुत धीमी। और हाँ, किसी उत्तर के जवाब में अति उत्साहित न हो जाएँ। नर्वस तो बिलकुल न हों। ऐसे अनेक अभ्यर्थी होते हैं, जिन्हें इंटरव्यू के दौरान लगता है कि उनका इंटरव्यू ठीक नहीं चल रहा है, पर बाद में परिणाम आने पर उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हो जाते हैं। अतः हल्की सी मुस्कान बनाए रखें।  

(मेरी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 'मुझे बनना है UPSC टॉपर' से कुछ चुनिंदा अंश)
-शुभकामनाओं सहित- निशान्त

NOTE:-दोस्तों अगर आपको निशांत सर का ये प्रयास अच्छा लगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अगर आप किसी ऐसे फेसबुक ग्रुप से जुड़े हैं तैयारी करने वाले छात्रों का समूह है तो उसमें इसे जरुर शेयर करें। 

IAS निशांत जैन की किताब आप यहां से मंगा सकते हैं। शानदार किताब है। आज के परिवेश में तैयारी के लिए हिन्दी माध्यम के छात्रों के लिए इससे अच्छी कोई किताब हो ही नहीं सकती। सुझाव है जरुर पढ़ें.


Wednesday, 5 October 2016

परीक्षा में आते हुए सवाल नहीं होगे गलत, अपनाइये ये प्रैक्टिकल उपाय

दोस्तों जैसा की हमने पहले ही आपको बताया है कि पढ़ाई एक कला है, एक साधना है. प्रैक्टिस से आप इसमें पारंगत हो सकते हैं.  दुनिया का कोई ऐसा डॉक्टर नहीं जो आपको नीली-पीली, हरी-गुलाबी रंग की टैबलेट और सीरप देकर ये दावा करें कि चार खुराक दवा खाकर पढ़ाई में उस्ताद हो जाएंगे, लिहाजा आप किसी भी क्लास में हो या फिर किसी कंपटिशन की तैयारी कर रहे हों आप सिर्फ और सिर्फ प्रैक्टिस के जरिए इसमें महारथ हासिल कर सकते हैं.

Tuesday, 4 October 2016

पढ़ाई में अगर नहीं लगता मन तो अपनाएं ये प्रैक्टिकल उपाय, सेलेक्शन तय है !

दोस्तों परीक्षा का दौर शुरु होने जा रहा है. त्योहारों का सीजन है लिहाजा पढ़ाई में मन कम ही लग रहा होगा. लेकिन सफल वही होता है जो विषम परिस्थिति में पढ़ता है. इसी लिए कहा गया है कि पढ़ाई एक कला है. किसी भी कला में पारंगत होने के लिए सतत अभ्यास की जरुरत होती है. लिहाजा आप भी अगर पढ़ाई में पारंगत होना चाहते हैं तो आपको अभ्यास की जरुरत है. लेकिन सवाल ये है कि अभ्यास कि दिशा क्या हो? क्योंकि अगर आप गलत अभ्यास कर रहे हैं तो आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं. अगर आपने कभी जिम किया होगा तो ये बात अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि गलत एक्सरसाइज का क्या नुकसान हैं?

PCS अफसर के नोट्स डाउनलोड करने के लिये यहां CLICK करें.




अगर आपको पढ़ाई की सही कला सीखनी है तो जिम की तरह अच्छे ट्रेनर की जरुरत होगी. अनुभवी लोगों से मिलना होगा. या फिर खुद अनुभव लेकर ये कला सीखनी होगी. लेकिन अगर आप खुद अनुभव लेकर इस कला को सीखना चाहेंगे तो आपको लंबा इंतजार करना पडेगा. लिहाजा, बुद्धिमान वो है जो अपने सीनियर्स, टीचर, बड़े-बुजुर्ग के अनुभवों से सीखे, उसकी सफलता से सीखे, असफलता से सीखे, गलतियों से सीखे और उसे जिंदगी में उतारकर सफल हो जाए.

दिल्ली के  मुखर्जीनगर की ध्येय कोचिंग का नोट्स यहां से डाउनलोड करें... CLICK

कोचिंगों में क्या होता है? बस सीनियर्स आपसे अपना अनुभव साझा करते हैं. हमने ये गलती की, वो गलती कि अगर हम ऐसा ना करते तो सफल होते है. ऐसा करते तो सफल होते. हमने ये किताबें फालतू में पढ़ी, इस किताब को नहीं पढ़ के गलती की. मेरा मानना है कोचिंग पढ़ें चाहे, सेल्फ स्टडी करें. हकीकत ये है कि सबकुछ करना आपको ही है. आपने देखा होगा कि कोचिंग में पढ़ने वाले कुछ ही बच्चे अपने कोच या टीचर के अनुभव से सीख पाते हैं. जो सीखता है और वो ही सफल होता है.

अगर आप महंगी कोचिंग नहीं कर सकते हैं. या फिर आपके पास ऐसे सीनियर्स नहीं हैंं जो आपको सही मार्गदर्शन दे सकें तो आप परेशान ना हों. हम आपको यहां पर वो सभी गाइडेंस देंगे जो सफल होने के लिए जरुरी है. बस आपको करना ये है कि आप उस पर विश्वास कर के फॉलो करें. नीचे कुछ बिन्दू दे रहा हूं. इन बिन्दूओं में से अगर कोई आपसे मैच कर रहा है तभी आगे का लेख पढ़ें वर्ना कुछ और पढ़ें. अपना वक्त बर्बाद ना करें.

Sunday, 11 September 2016

TARGET PCS 2017, अपना स्तर जांचे फिर तैयारी की रणनीति बनाएं

विशेष नोट:-अगर आप इन 10 सवालों में से 7 का सही जवाब दे रहे हैं तो मतलब आपकी तैयारी ठीक है. 7 से ज्यादा सवाल सही कहनेवालों के चांसेज सफल होने में सबसे ज्यादा हैं. और अगर आप 7 से कम सवाल कर पा रहे हैं तो आपको रणनीति बदलने की जरुरत है.

Sunday, 6 March 2016

कम समय में कैसे पास करें UPPCS परीक्षा, जरुर पढ़ें.


अगर आप यूपीपीसीएस की तैयारी कर रहे हैं तो हालही में लोअर सबार्डिनेट परीक्षा में सफल आलोक ह्यूमनिस्ट जी की ये पोस्ट जरुर पढ़ें. आलोक जी UPPSC TARGET के ग्रुप एडमिन हैं. हम नीचे उनकी पोस्ट साभार के साथ हू-ब-हू पोस्ट कर रहे हैं.


गजब की TRICK, जरुर पढ़ें... अब परीक्षा में गलत नहीं होंगे सवाल !

हर परीक्षा में राज्यों के नृत्यों से जुडे सवाल आते हैं. इन सवालों में कुछ सवाल ऐसे हैं जो अक्सर कंफ्यूजन की वजह से गलत हो जाते हैं. लेकिन अगर आप नीचे लिखें इन ट्रिक को दिमाग में फिट कर लें तो आगे से आपके ये सवाल गलत नहीं होंगे. ये ट्रिक फेसबुक के ग्रुप UPPSC TARGET में Ardneyajiv Patarp ने पोस्ट किया है. उनकी वॉल से साभार लेकर हम ये पोस्ट आपकी सहूलित के लिए नीचे प्रकाशित कर रहे है.

Sunday, 14 February 2016

8 बातों को अपना लीजिए IAS बनने से कोई रोक नहीं सकता !

दोस्तों हमारी कोशिश है कि हम आपको मुफ्त में अच्छा से अच्छा प्रमाणिक नोट्स और मार्गदर्शन प्रदान करें. इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. आप भी इस बात को अच्छी तरह से जानते होंगे कि सफल वही होता है जो रणनीति बनाकर आगे बढ़ता है.IAS का  किला फतह करना चाहते हैं तो  कुछ खास बातों को ध्यान रखना होगा. इन्हीं बातों को शिवा ठाकुर शिवा जी ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है. हम उनकी वॉल से इस पोस्ट को साभार लेकर आपके सामने पेश कर रहे हैं. क्योंकि शिवा जी का ये पोस्ट पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि महंगी कोचिंग करने से कोई आईएएस नहीं बनता आईएएस बनने के लिए 8 बातों को अपनी जिंदगी में उतारना बेहद जरुरी है.

Saturday, 23 January 2016

सलेक्शन के लिए कोचिंग करें या न करें? सही जवाब के लिए पढ़े पूरा लेख



दोस्तों www.bookmynotes.com की ये कोशिश है कि कंपटिटिव परीक्षा की तैयारी में लगे परीक्षार्थियों को सही मार्गदर्शन, शुद्ध, प्रमाणिक और स्तरीय नोट्स मिले ताकि कम वक्त में उनकी सफलता सुनिश्चित हो. इसी क्रम में हम लगातार एक्सपर्ट के नोट्स और मार्गदर्शन वेबसाइट पर प्रकाशित कर रहे हैं. दोस्तों हमारी कोशिश है कि हम परीक्षार्थियों के बीच से निकलने वाले संवाद को एक मंच दे. ऐसा इसलिए क्योंकि तैयारी करनेवाले छात्रों से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता. इसीलिए हमारी टीम कई ग्रुप में चल रहे संवाद में से उन संवादों को छांटकर वेबसाइट पर साभार प्रकाशित करती है जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों का भला हो. तैयारी शुरु करनेवाले छात्रों के मन में अक्सर ये सवाल होता है कि वो कोचिंग करें की सेल्फ स्टडी. इस सवाल का बेहद ही सटीक जवाब शिव ठाकुर शिव जी ने अपनी फेसबुक वॉल पर दिया है. आप भी उनके इस लेख को पढ़़कर फायदा उठा सकते हैं.
NOTE:-नीचे  हम शिव ठाकुर शिव जी कि पोस्ट हू-ब-हू बिना किसी कांट छांट के प्रकाशित कर रहे हैं. अगर आपका भी कोचिंग को लेकर कोई अनुभव है तो आप हमें bookmnotes@gmail.com पर या फिर हमारी फेसबुक वॉल पर  https://www.facebook.com/bookmynotes/ प्रेषित कर सकते हैं. आपका अनुभव और मार्गदर्शन दूसरों की मदद कर सकता है.  

Wednesday, 20 January 2016

सलेक्सन के लिए इन सवालों को रोज दोहराइए

IMP QUESTION & ANSWER FOR IAS/PCS/SSC/BANK EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
किस अनुच्छेद के तहत भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार?
अनुच्छेद 48 (A)
2
सर्वसम्मति से निर्वाचित भारत के राष्ट्रपति?
नीलम संजीव रेड्डी
3
भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश से ली गई?
संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A)
4
केंद्र सरकार के चालू खाते में आय का स्रोत क्या है?
निगम कर, उत्पाद कर, राष्ट्रीय बतच पत्रों का विक्रय
5
R.B.I के नियंत्रण में हैं?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
6
भारत में भविष्य निधि क्या है?
संविदा आधारित बचत
7.
पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना किसने की थी?
ए.जी. टान्सले
8.
यूपी में उच्चतम् जनसंख्या वृद्धि दर कब रिकॉर्ड की गई?
1951 से 1961 (दर 31.18 %)
9.
टेलर घाटी कहां पर स्थित है?
आस्ट्रेलिया
10
संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग कौन है?
अटलांटिक महासागर




Saturday, 26 December 2015

BOOK MY NOTES क्यों?

प्यारे दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं. अब जमाना डिजिटल हो चुका है. हर परीक्षा से जुड़े स्टडी मैटेरियल इंटरनेट पर मौजूद हैं. गुगल पर बस आप अपने सवाल डाल दीजिए लाखों जवाब आपके सामने होते हैं. खासतौर से अंग्रेजी माध्यम में तो इंटरनेट पर लाखों ऐसी वेब साइट्स हैं जो प्रमाणिक मैटेरियल उपलब्ध करवा रही हैं. लेकिन हिन्दी मीडियम के छात्रों के साथ इंटरनेट पर दोयम दर्जे का बर्ताव हो रहा है. किसी भी परीक्षा के लिए हिन्दी मीडियम में जो भी स्टडी मैटेलियल की साइट् मौजूद हैं वो सब सतही हैं. सबसे बड़ी दिक्कत तो ये  है कि ये सभी साइट्स अंग्रेजी साइट्स के मैटेरियल को सीधे-सीधे ट्रांसलेट करके आपके सामने पेश कर देती हैं. जिसे समझना बेहद कठिन है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

        अब हर परीक्षा के लिए हिन्दी मीडियम में प्रमाणिक मैटेरियल के साथ हाजिर है www.bookmynotes.com. आपकी ये साइट देश की पहली  ऐसी साइट है जो आपको क्लास 10 से लेकर पीएचडी तक और सिविल सर्विसेज से लेकर क्लर्क तक की परीक्षा के स्टडी मैटेरियल हिन्दी में, वो भी फ्री में, उपलब्ध करवाएगी. हमारा वादा है कि आपको जो भी नोट्स इस साइट पर दिए जाएंगे वो पूरी तरह से प्रमाणिक होंगे. इसके लिए हमारे दर्जनों वालयंटिर्स 24 घंटे नोट्स बनाने में जुटे हुए हैं. हमारे साथ  कई अनुभवी टीचर्स और कोचिंग संस्थान के लोग जुड़े हुए हैं, जो सालों  से इसी फील्ड में काम कर रहे हैं. इस साइट पर आपको हर परीक्षा से जुड़ी प्रमाणिक जानकारी मिलेगी. साथ ही हमारे करियर एक्सर्ट्स आपको बताएंगे कि कैसे आप सिविल सर्विसेज से लेकर वन डे एक्जाम की तैयारी कर  सकते हैं. हम आपको हर परीक्षा के हिन्दी मीडियम के टॉपर्स से भी मिलवाएंगे. इसके साथ ही इस साइट्स पर आपको सरकारी नौकरी की जानकारी के साथ-साथ आने वाली परीक्षा की जानकारी भी मिलेगी. बस ये समझ लीजिए आपके पढ़ाई और नौकरी की सारी टेंशन इस साइट पर आकर दूर हो जाएगी. आपके सुझाव के मुताबिक हम वक्त-वक्त पर इस साइट को अपडेट भी करते रहेंगे.
          हमारे इस प्रयास में आपभी हमसे जुड़ सकते हैं आप चाहें तो किसी भी विषय पर अपने नोट्स हमें bookmnotes@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. अगर आपको हिन्दी टाइपिंग नहीं आती है तो आप नोट्स को स्कैन करके या फिर मोबाइल से फोटो खींच कर भेज  सकते हैं. बस इतना ध्यान दे की मैटर पढ़ने में आना चाहिए. हम आपके नोट्स आपके नाम और फोटो के साथ अपनी साइट्स पर छापेंगे. अगर आपके नोट्स की डिमांड बढ़ती है तो हम आपको इसके लिए उचित पैसा भी देंगे. तो पढ़ाई के साथ-साथ अगर पैसा भी कमाना चाहते हैं तो हमसे जुड़ सकते हैं.

        धन्यवाद
टीम बुक माई नोट्स

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw