Showing posts with label GK IN HINDI. Show all posts
Showing posts with label GK IN HINDI. Show all posts

Tuesday, 9 January 2018

प्रतियोगिता दर्पण जनवरी से दिसंबर 2017 तक की PDF में डाउनलोड करें

NOTE:-अगर आप सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी से लागातर अपडेट होना चाहते हैं तो नीचे की ओर दिख रहे बेल आईकन को क्लिक कर इसे अलॉउ कर दें। इसके बाद आपको स्टडी मैटेरियल और तैयारी से जुड़े टिप्स अपने आप मिलते रहेंगे। जैसे ही कुछ नया होगा आपको अपने आप सूचना मिल जाएगी।

प्रतियोगी छात्रों के बीच प्रतियोगिता दर्पण मैग्जिन सबसे लोकप्रिय है। सालों नहीं बल्कि दशकों से ये मैग्जिन कंपटिशन की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए तैयारी का बड़ा माध्यम रही है। इस मैग्जिन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक मैग्जिन में आपको तकरीबन सभी प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े स्टडी मैटेरियल मिल जाते हैं।


प्रतियोगी परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स का मानना है कि अगर आप पिछले एक साल की प्रतियोगिता दर्पण का गंभीरता पूर्वक अध्ययन  कर लें और अपने खुद के नोट्स बना लें तो प्रतियोगी परीक्षा में करेंट अफेयर्स से जुड़े 95 फीसदी सवाल हल कर सकते हैं। निश्चिततौर पर अगर ये मैग्जिन इतनी महत्वपूर्ण है तो आपके पास इसका सालभर का कलेक्शन होना चाहिए। हमारी सलाह तो ये है कि आप इस मैग्जिन को हर महीने जरूर खरीदें। अगर अकेले खरीदने की क्षमता नहीं तो फिर दो तीन छात्र मिलकर खरीदें और इससे अपना नोट्स बना लें।

लेकिन अगर आपको लग रहा है कि अाप लेट हो गए हैं और आपके पास पुराना कलेक्शन नहीं है तो आप नीचे दिए Link से पिछले साल भर की मैग्जीन (जनवरी 2017 से दिसंबर 2017) तक डाउनलोड कर सकते हैं। और इससे अपना नोट्स बनाकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन एक बार हम फिर सलाह देंगे कि हो सके तो अगर आप इसकी हार्ड कॉपी ही खरीदें। क्योंकि हार्ड कॉपी से ना सिर्फ पढ़ने में सहुलियत होती है बल्कि प्रकाशक भी उसकी लागत मिल जाती है। वर्ना कोई समाज सेवा करने के लिए थोड़े ही मैग्जीन निकाल रहा है।
===============================
जनवरी 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
---------------------
फरवरी 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
----------------------
मार्च 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
-----------------------
अप्रैल 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
----------------------
मई 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
------------------------
जून 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
--------------------------
जुलाई 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
--------------------------
अगस्त 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
--------------------------
सितंबर 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
 -------------------------
अक्टूबर 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
--------------------------
नवंबर 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
---------------------------
दिसंबर 2017 की प्रतियोगिता दर्पण PDF फॉर्मेट में Download करने के लिए यहां पर CLICK करें।
----------------------------

Disclaimer:-
प्रस्तुत प्रतियोगिता दर्पण मैग्जिन का PDF लिंक www.bookmynotes.com ने तैयार नहीं किया है। ये Link इंटरनेट पर जगह-जगह उपलब्ध है जिसे सिर्फ एक जगह एकत्रित कर छात्रों की मदद के लिए एक मंच पर पेश किया गया है। अगर किसी को इस पर आपत्ति है तो वो bookmnotes@gmail.com पर मेल कर आपत्ति दर्ज कर सकता है। सही आपत्ति होने पर साइट से इस Link को हटा दिया जाएगा।
धन्यवाद
www.bookmynotes.com

अगर आपको हमारा ये प्रयास पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने दोस्तों की मदद करें।

Thursday, 31 August 2017

UP से जुड़े Current Affairs के सवालों का संकलन, UPPCS परीक्षाओं के लिए रामबाण

दोस्तों यूपी लोक सेवा आयोगी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल जरूर तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि प्रदेश से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल हर परीक्षा में आते हैं। इसी उद्देश्य हम नीचे हाल-फिलहाल में यूपी में घटित उन अहम घटनाओं को प्रश्न और उत्तर के माध्यम से पेश कर रहे हैं जो आमागी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। UP Current Affairs के इन सवालों को आप अच्छी तरह से तैयार कर लीजिए। इसमें से कुछ सवाल आपको जरूर पेपर में मिल सकते हैं। बस मुश्किल से आपको 5 मिनट का वक्त देना है और सभी प्रश्न आपको याद हो जाएंगे। 

प्रश्न-
सीएम योगी की अगुवाई में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बिजली रोकने के लिए कितने पुलिस स्टेशनों के निर्माण की मंजूरी दी गई?
उत्तर-
कुल 75 थानों की मंजूरी दी गई

प्रश्न-
बिजली चोरी रोकने के लिए यूपी सरकार ने जो टोल फ्री नंबर जारी किया है वो क्या है?
उत्तर-
टोल फ्री नंबर है-- 1912

प्रश्न-
यूपी सरकार द्वारा बिजली चोरी करने के लिए चलाई गई योजना का नाम क्या है?
उत्तर-
योजना का नाम है-- सर्वदा योजना

प्रश्न-
बिजली बिल के भारी भुगतान को जमा नहीं करनेवालों के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है?
उत्तर-
नेम एंड शेम योजना के तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक होंगे

प्रश्न-
आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम क्या है?
उत्तर-
यूपी के करीब 45 हजार उच्च प्राथमिक और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्रों को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सीखाने का कार्यक्रम।

प्रश्न-
योगी सरकार ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की है। ये एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक जाएगा?
उत्तर-
लखनऊ से गाजीपुर के बीच 353 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसे अगले 3 साल में बनाया जाएगा।

प्रश्न-
योगी सरकार ने 2017-18 के लिए कितने रूपए का बजट पेश किया है?
उत्तर-
3 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया।

प्रश्न-
यूपी बजट में लोक मल्हार और सावन झूला के लिए विशेष आयोजन का प्रावधान है? ये मेले कहां पर आयोजित होंगे?
उत्तर-
लोक मल्हार-- गोरखपुर
सावन झूला-- अयोध्या

प्रश्न-
यूपी में हालही में हुई खोदाई में पुरातत्व विभाग को कहां पर हड़प्पाकालीन पुरावशेष मिले हैं?
उत्तर-
यूपी के सहारनपुर के सकतपुर में हड़प्पा की तरह की बड़ी सभ्यता के अवशेष मिले हैं। खुदाई में यहां पर 4 हजार साल से पुराने बर्तन भी मिले हैं।

प्रश्न-
यूपी के तीन और शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया है? वो तीन शहर कौन से हैं?
उत्तर-
झांसी, अलीगढ़ और इलाहाबाद को हाल ही में शामिल किया गया। इससे पहले लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और आगरा इस सूची में शामिल हो चुके हैं। इस तरह कुल 7 शहर स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हो चुके हैं।

प्रश्न-
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
उत्तर-
1-प्रत्येक नागरिक को किफायती घर
2-प्रत्येक तरह की आधारभूत सुविधाएं
3-24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति
4-शिक्षा के लिए पर्याप्त विकल्प
5-सुरक्षा की आधुनिक सुविधा
6-मनोरंजन और खेल-कूद के साधन
7-अच्छे स्कूल और अस्पताल
8-आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी और तेज कनेक्टिविटी की सुविधाएं

प्रश्न-
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक बनेगा?
उत्तर-
बलिया से लखनऊ तक। कुल लंबाई-354 किलोमीटर। योजना के तहत अयोध्या को भी पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा।

प्रश्न-
सीएम योगी ने 25 मई 2017 को कुशीनगर में किस बीमारी से निपटने के लिए टीककरण अभियान की शुरुआत की?
उत्तर-
इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से निपटने के लिए 38 जिलों में अभियान चलाया गया।

प्रश्न-
यूपी सरकार का 'नो बैग डे' क्या है?
उत्तर-
राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को शनिवार को स्कूल बैग नहीं लाने का फैसला लिया गया है।

प्रश्न-
किन दो शहरों में नगर निगम बनाने का फैसला लिया गया है?
उत्तर-
अयोध्या और मथुरा। अभी तक ये दोनों शहर नगर पालिका के अंतर्गत आते थे। अब फैजाबाद और अयोध्या को मिलाकर एक नगर निगम और मथुरा और वृंदावन को मिलाकर दूसरा नगर निगम बनाया जाएगा।

प्रश्न-
प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मानने का फैसला योगी कैबिननेट ने लिया है?
उत्तर-24 जनवरी को

प्रश्न-
'भाग्यलक्ष्मी योजना' क्या है?
उत्तर-
गरीब परिवार में बेटी के जन्म होते ही उसके नाम से 50 हजार रूपए का बॉन्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत मां को भी 5100 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

Monday, 28 August 2017

IAS, PCS और SSC के लिए कोचिंग के नोट्स यहां से DOWNLOAD करें

दोस्तों आपकी मदद के लिए हम यहां पर कई मशहूर कोचिंग के नोट्स पीडीएफ (Coaching Notes in PDF) फॉर्म में दे रहे हैं। आपको जिस भी नोट्स की जरूर है आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे अगर आपको Vision IAS कोचिंग का नोट्स डाउनलोड करना है तो आप उस लिंक पर सिर्फ क्लिक कीजिए आप सीधे पीडीएफ नोट्स के लिंक पर पहुंच जाएंगे। अापको कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए हमने डाउनलोड लिंक को पीले कलर से हाइलाइट भी कर लिया है। यहां से आपको जो भी नोट्स चाहिए उसे डाउनलोड कर लीजिए।

FOR FREE DOWNLOAD NOTES, CLICK BELOW LINKS...
(फ्री में नोट्स प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें)

VISION IAS MAINS NOTES PDF FILES

SRIRAM IAS PRELIM AND MAINS NOTES

VISION IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

VISION IAS MAINS 2017 TEST SERIES

INSIGHT IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

INSIGHTS IAS MAINS 2017 TEST SERIES

दोस्तों आपसे गुजारिश है कि सिर्फ इन नोट्स को डाउनलोड ही ना करें बल्कि पढ़ें भी। और अगर संभव हो तो इन्हें पढ़कर संक्षिप्त में अपने खुद के नोट्स भी बना लें। क्योंकि डिजिटल युग में किसी भी परीक्षा के लिए मैटेरियल की कमी नहीं है लेकिन उस मैटेरियल को यूज कैसे करें ये बहुत कम लोगों को आता है। लिहाजा उम्मीद है कि आप ना सिर्फ नोट्स को डाउनलोड करेंगे बल्कि इसमें से काम की चीज भी निकालेंगे। 

Friday, 2 June 2017

IAS और PCS 2017 के लिए VISION IAS कोचिंग का पूरा नोट्स यहां से डाउनलोड करें

IAS और PCS की तैयारी अगर आप कर रहे हैं तो आपके लिए हम नीचे VISION IAS कोचिंग के नोट्स डाउनलोड  करने का लिंक दे रहे हैं। आप अपने जरुरत के हिसाब से लिंक पर CLICK करके नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VISION IAS कोचिंग का नोट्स बाकि कोचिंगों के मुकाबले काफी बेहतरीन हैं। पिछले कुछ सालों में इस कोचिंग ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। VISION IAS कोचिंग की टेस्ट सीरिज बहुत ज्यादा सफल हुई है। पिछली टॉपर टीना डाबी ने VISION IAS कोचिंग में ना सिर्फ टेस्ट सीरिज ज्वाइन किया था बल्कि उन्होंने यहां के मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया था।

तो आप भी VISION IAS कोचिंग का नोट्स फटाफट डाउनलोड कर लें। इस नोट्स की खूबी ये है कि इसे समझाने के अंदाज में लिखा गया है। मसलन, कोई घटना अगर हुई तो उसका क्या असर होगा और IAS में इस घटना से जुड़े सवाल क्यों बनेंगे?

FOR DOWNLOAD VISION IAS NOTES CLICK BELOW LINK.

CURRENT AFFAIRS MATERIAL

Tuesday, 25 April 2017

Current Affairs के इन सवालों को छोड़ना खतरे से खाली नहीं, परीक्षा में आ सकते हैं

प्रश्न-कोलंबिया का वो विद्रोही गुट जिससे समझौता करने के लिए वहाँ के राष्ट्रपति हुआन मैनुअल सांतोस को 2016 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला?
उत्तरफार्क (FARC) (ब्याख्या- कोलंबिया में 50 साल से चल रहे गृह युद्ध को खत्म करने के लिए हुआन मैनुअल सांतोस को नोबल पुरस्कार दिया गया। विरोधी फार्क (FARC)  नेताओं से करीब चार साल से जारी वार्ताओं के दौर के बाद ये समझौता हुआ।)

प्रश्न-चीन की अबतक की सबसे महंगी जल विद्युत परियोजना जो ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाई जा रही है जिसका प्रभाव भारत व बांग्लादेश पर पड़ेगा?
उत्तर-लाल्हो परियोजना
(चीन की ‘सबसे महंगी’ पनबिजली परियोजना के तहत तिब्बत में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का प्रवाह रोक दिया। शियाबुकू नदी सिक्किम के करीब से बहते हुए अरुणाचल प्रदेश आती है लिहाजा इसका प्रभाव भारत पर पड़ना स्वाभाविक है। यारलुंग त्सांगपो नदी तिब्बत की सबसे बड़ी और सबसे ऊंची नदी है। ये ब्रह्मपुत्र की ऊपरी धारा है। हिंदुओं के पवित्र कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के दक्षिणपूर्व में आंगसी ग्लेशियर से ही निकलती है।)

प्रश्न- रेल बजट को आम बजट में विलय कर दिया गया, यह कब से आम बजट से अलग प्रस्तुत किया जा रहा था?
उत्तर-1924 से

प्रश्न-नकद लेन-देन को हतोत्साहित तथा डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए गठित समिति का नाम है?
उत्तर-वाटल समिति (पूर्व वित्त सचिव और प्रधान सलाहकार  श्री रतन पी वाटल की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2016 को एक समिति का गठन किया गया।)

प्रश्न-भारत तथा विश्व का पहला मैंग्रोव जू स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर-झार्खली (Jharkhali in Sunderbans) (दक्षिणी-24 परगना, प.बंगाल) (World’s first mangrove zoo in Sunderbans)

प्रश्न-भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली हेतु कुल कितने उपग्रह की आवश्यकता है?
उत्तर-सात (Seven)

प्रश्न-104वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस आयोजित किया गया?
उत्तर-श्रीवेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय, तिरूपति, आंन्ध्र प्रदेश

प्रश्न-बर्फीले तूफान स्नोजिला से प्रभावित देश है?
उत्तर-अमेरिका

प्रश्न- ब्लाकचेन ट्रांजेक्शन शुरू करने वाला देश का पहला बैंक है?
उत्तर-ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)

प्रश्न-‘Ace Against Odds’ "ऐस अगेंस्ट ऑड्स" किसकी आत्मकथा है?
उत्तर-सानिया मिर्जा (किताब के publishers Harper Collins हैं। सानिया मिर्जाा ने अपने पिता इमरान मिर्ज़ा की मदद से ये किताब लिखी है)

प्रश्न-WHO रिपोर्ट 2016 के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है?
उत्तर-जाबोल (ईरान) (दूसरे नंबर पर ग्वालियर, तीसरे नंबर पर इलाहाबाद)
(वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 20 में 13 शहर अकेले भारत में मौजूद हैं. WHO ने अपना स्टैण्डर्ड पैमाना पार्टिकुलेट मैटर (PM) लिया जिसमे उसने 2.5 माइक्रोन से लेकर 10 माइक्रोन तक के प्रदूषित कणों (पार्टिकल्स) का अध्ययन किया। ये कण हमारे स्वस्थ्य पर सबसे ज्यादा असर डालते हैं.)

प्रश्न-भारत का एकमात्र राज्य जहाँ शिशु मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी हुई है?
उत्तर-केरल

प्रश्न-NSSO रिपोर्ट के अनुसार भारत में धार्मिक आधार पर सर्वाधिक बेरोजगारी है?
उत्तर-ईसाइयों में (नैशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (NSSO) के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 1.5 प्रतिशत हिन्दू व 2.3 प्रतिशत मुस्लिम बेरोजगार हैं, जबकि ईसाइयों की संख्या 4.4 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों में हिंदुओं और मुस्लिमों में बेरोजगारी 4 प्रतिशत के आसपास है, जबकि ईसाइयों में इससे अधिक है।)

प्रश्न-दक्षिण एशिया का वो देश जिसने हाल में राष्ट्रमंडल से अलग होने की घोषणा की है?
उत्तर-मालदीव

प्रश्न-साकूराजिमा ज्वालामुखी जिसमें हाल में ही विस्फोट हुआ था किस देश में स्थित है?
उत्तर-जापान

प्रश्न-मैक्सिको की वो नदी जो भूकंप के कारण रातों-रात दरार में गायब हो गई?
उत्तर-एयोटैक

प्रश्न- विश्व का पहला देश जो पूरी तरह कैश-फ्री (नकद लेन-देन रहित) की ओर अग्रसर है?
उत्तर-स्वीडन

प्रश्न-648 मेगावाट का विश्व का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर-कामुती (रामनाथपुरम्, तमिलनाडु)

प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का 9वां महासचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर-एंटोनियो गुटेरेस (पुर्तगाल)

प्रश्न-‘डिसेंटर्स एंड डेमोक्रेट्स’ किसकी रचना है?
उत्तर- रामचंद्र गुहा

प्रश्न- "द वेजिटेरियन" किसकी रचना है?
उत्तर-हानकांग

प्रश्न- "ब्लू इकोनॉमी" संबंधित है?
उत्तर-समुद्र आधारित आर्थिक विकास

प्रश्न-भारत प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR) का कौन-सा सदस्य है?
उत्तर- 35वाँ

प्रश्न-भारत स्टेज-4 (बीएस-4) मानक के वाहन लागू करने की समय सीमा क्या थी?
उत्तर-1 अप्रैल 2017

प्रश्न-रोटा वायरस वैक्सीन संबंधित है?
उत्तर-बच्चों में होने वाले दस्त से

प्रश्न-जीका वायरस का वाहक है?
उत्तर-एंडीज एजिप्टि मच्छर

प्रश्न-गरीबी रेखा का अंतर्राष्ट्रीय मानक है?
उत्तर- प्रतिदिन 1.90 डालर से कम आय

प्रश्न-वह देश जिसने अधिकारिक तौर पर चीन की मुद्रा युआन अपनाने की घोषणा की है?
उत्तर-जिम्बाब्वे

प्रश्न-भारत ने अबतक की सबसे बड़ी ऋण सहायता 2 अरब डालर की किस देश को प्रदान की है?
उत्तर-बांग्लादेश

(NOTE-दोस्तों अगर आपको हमारा ये प्रसाय अच्छा लगा तो एक शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं। क्योंकि आपका एक शेयर कई लोगों का भला कर सकता है। और हमारी टीम इसी तरह के और मैटर के लिए मेहनत करती है। )
(Important Current Affairs के सवालों के लिए  आप यहां पर Click करें)

Monday, 24 April 2017

Current Affairs का ये Notes हर परीक्षा के लिए रामबाण है। सलेक्शन के लिए रट डालें

प्रश्न-भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल कार जन्म किस देश में हुआ? 
उत्तर- उर्जित रविंद्र पटेल का जन्म केन्या में हुआ था। उन्होंने सितंबर 2016 में रघुराम राजन के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला।

प्रश्न-हिमांश अनुसंधान केन्द्र कहां पर स्थापित किया गया है?
उत्तर-स्पिति (हिमाचल प्रदेश)

प्रश्न-New World Health Report के अनुसार सर्वाधिक आर्थिक असमानता वाला देश है?
उत्तर- रूस (रिपोर्ट में भारत दूसरे स्थान पर)

प्रश्न-भारत का पहला मुख्यमंत्री जिसकी मोम प्रतिमा मैडम तुसाद संग्रहालय, लंदन में लगाई गयी है?
उत्तर-अरविंद केजरीवाल (दिल्ली)

प्रश्न- वह देश जिसने हाल में ही हिटलर की आत्मकथा "मैन कैंफ" (मेरा संघर्ष ) पर प्रतिबंध लगा दिया?
उत्तर- ब्राजील

प्रश्न-देश का पहला ई-कोर्ट (E-Court) स्थापित किया गया है?
उत्तर-हैदराबाद

प्रश्न- 'A Century Is Not Enough' (ए सेंचुरी इज नॉट इनफ) किसकी रचना है?
उत्तर-पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली की

प्रश्न-'The Turbulent Years' (द टर्बुलेंट इयर्स) किसकी रचना है?
उत्तर- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

प्रश्न-'Citizen And Society' (सिटीजन एंड सोसाइटी) किसकी रचना है?
उत्तर-उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

प्रश्न-BRICS (ब्रिक्स) (Brazil, Russia, India, China And South Africa) तथा BIMSTEC (बिम्सटेक) Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation शिखर सम्मलेन 2016 कहां पर आयोजित किया गया?
उत्तर- गोवा की राजधानी पणजी में

प्रश्न-स्वदेशी तकनीक से निर्मित भारत की पहली परमाणु क्षमता संपन्न पनडुब्बी है?
उत्तर- INS Arihant (आईएनएस अरिहंत)

प्रश्न-स्वच्छ भारत मिशन रैकिंग रिपोर्ट 2016 के अनुसार सर्वाधिक साफ और गंदा शहर कौन है?
उत्तर- सबसे साफ शहर तमिलनाडु का मैसूर, और सबसे गंदा शहर झारखंड का धनबाद है।

प्रश्न-देशी और विदेशी पर्यटकों को सर्वाधिक आकर्षित करनेवाला भारतीय राज्य?
उत्तर-तमिलनाडु

प्रश्न-भारत की जीवन प्रत्याशा कितनी है?
उत्तर- 67.9 वर्ष (जबकि उत्तर प्रदेश की जीवन प्रत्याशा 64.1 साल ही है.)

प्रश्न-विश्व में हथियारों का सबसे बड़ा आयातक एवं निर्यातक देश कौन है?
उत्तर-दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश भारत और निर्यातक देश अमेरिका (U.S.A) है।

प्रश्न-पॉक्सो कानून का संबंध किससे है?
उत्तर-बाल यौन शोषण से

प्रश्न-राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहां पर की जा रही है?
उत्तर-गंगटोक (सिक्किम)

प्रश्न-किस देश ने हाल में ही दलाईलामा को मानद नागरिकता प्रदान की है?
उत्तर-इटली

प्रश्न-भारत तथा विश्व का सबसे शक्तिशाली तथा तेज़ सुपर कम्प्यूटर क्रमशः हैं?
उत्तर-परम कंचनजंगा (भारत) और सनवे तेहुलाइट (चीन)

प्रश्न-GST विधेयक का अनुमोदित करने वाला देश का प्रथम राज्य है?
उत्तर-असम

प्रश्न-इस्लामिक डेवलेपमेंट बैंक (IDB) की पहली शाखा भारत में किस स्थान पर खोली जा रही है?
उत्तर-अहमदाबाद (गुजरात)

प्रश्न-एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन (खगोलदर्शी) का उद्घाटन भारत के किस स्थान पर किया गया है?
उत्तर-देवस्थल (नैनीताल)

प्रश्न-चालीस वर्ष से कम आयु का सबसे अमीर भारतीय तथा "Ptym" का संस्थापक है?
उत्तर-विजय शेखर शर्मा

प्रश्न-प्रसिद्ध शोध पत्रिका नेचर के अनुसार 21वीं सदी में पृथ्वी के तापमान में कितनी बढ़ोत्तरी का अनुमान है?
उत्तर- 4.8°C

प्रश्न-किस देश ने भारतीय त्यौहार दिवाली पर "Diwali Forever" (दीवाली फॉरएवर) नाम से डाक टिकट जारी किया?
उत्तर-अमेरिका की पोस्टल सर्विस USPS (United States Postal Service) ने 5 अक्टूबर 2016 को दिवाली पर डाक टिकट जारी किया।

प्रश्न-केन्द्र सरकार ने अकुशल गैर कृषि कामगारों की न्यूनतम मजदूरी कितनी निर्धारित की है?
उत्तर- 350 रुपए प्रतिदिन

प्रश्न-'Most Film Friendly State Award' "मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट" अवॉर्ड किस राज्य को दिया गया?
उत्तर- उत्तर प्रदेश को

प्रश्न-राष्ट्रीय युवा नीति के तहत युवा वर्ग की आयु है?
उत्तर- 15-29 वर्ष

प्रश्न- रियो ओलंपिक 2016 में भारत का पदक तालिका में स्थान था?
उत्तर-67 वाँ (रियो में सिर्फ पीवी सिंधू को सिल्वर और साक्षी मलिक को ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुष खिलाड़ियों को मेडल नहीं मिला. 2 मेडल के साथ भारत ओलंपिक में 67वें स्थान पर रहा)

प्रश्न-साउनी परियोजना का संबंध किससे है?
उत्तर- इस परियोजना का संबंध गुजरात के सौराष्ट्र में जल संकट दूर करने के लिए है।

प्रश्न-LEMOA (लिमोआ) समझौता भारत ने किस देश के साथ किया है?
उत्तर-अमेरिका (U.S.A) के साथ

प्रश्न- गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मलेन 2016 कहां आयोजित किया गया?
उत्तर- वेनेजुएला के मार्गारीटा द्वीप पर

प्रश्न- सुप्रीम कोर्ट ने कितने माह के असामान्य भ्रूण को हटाने की अनुमति दी है?
उत्तर- 24 सप्ताह

प्रश्न-GST परिषद् का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?
उत्तर- अनुच्छेद- 279 (A)

प्रश्न- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब से लागू हुई?
उत्तर- 1 अप्रैल 2016

प्रश्न- भारत विश्व के ग्रीन हाउस गैस का कितना प्रतिशत उत्सर्जन करता है?
उत्तर- 4.1%

प्रश्न- वाहन उद्योग में BS (Bharat Stage) मानक किस रसायन के उत्सर्जन पर नियंत्रण करता है?
उत्तर-सल्फर

(NOTE:-दोस्तों अगर आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। क्योंकि 100 शेयर के बाद हम इसकी अगली कड़ी प्रकाशित करेंगे। 100 शेयर की शर्त इसलिए क्योंकि अगर आपको इस तरह के नोट्स की जरुर हो तभी हम प्रकाशित करें, नहीं तो क्या फायदा?)

Thursday, 2 March 2017

Current affairs 2017 के इन सवालों को रट डालें, परीक्षा में जरुर आएंगे

Current affairs 2017 (साल 2016 की प्रमुख घटनाएं)

Q- 16 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया अभियान की शुरुआत की. इसका लक्ष्य क्या है?
A:- उद्यमियता को बढ़ावा देना

Q- 23 जनवरी 2016 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित कितनी गुप्त फाइलों के सेट को सार्वजनिक किया गया?
A:- 100 गुप्त फाइलों के पहले सेट को

Q:-5 मार्च को बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार को फिल्म जगत का कौन-सा पुरस्कार दिया गया?
A:- दादासाहेब फाल्के पुरस्कार

Q:- 1 अप्रैल 2016 से देश के किस जिले में पूर्ण शराबबंदी लागू की गई?
A:- बिहार

Q- 22 जून को ISRO ने PSLV की एक ही उड़ान में कितने उपग्रहों को एक साथ कक्षा में स्थापित कर रिकार्ड बनाया?
A:- 20 उपग्रहों को


Q- 27 जून 2016 को भारत किस एलीट मिसाइल क्लब में शामिल हुआ?
A:-MTCR (मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम)

Q- 29 जून 2016 को कैबिनेट ने किस आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दी?
A- 7वें वेतन आयोग

Q- 7 अगस्त 2016 को आनंदीबेन पटेल की जगह किसे गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया?
A- विजय रूपानी

Q- 2 सितंबर 2016 को वेटिकन सिटी में हुए समारोह में पोप फ्रांसिस ने किसे संत घोषित किया?
A- मदर टेरेसा

Q- 5 सितंबर 2016 को रघुराम राजन की जगह भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर किसे बनाया गया?
A- उर्जित पटेल

Q- 21 सितंबर 2016 को 92 साल पुरानी किस परंपरा को समाप्त करने की घोषणा की?
A- अलग से रेल बजट पेश करने की परंपरा

Q- नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी आतंकी लांच पैड्स पर भारतीय सेना ने किस दिन सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया?
A- 29 सितंबर 2016

Q- 20 अक्टूबर 2016 को टाटा सन्स बोर्ड के चेयरमैन पद से किसे हटाया गया?
A- साइरस मिस्त्री

Q- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस दिन 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन को समाप्त करने की घोषणा की?
A- 8 नवंबर 2016

Q- 22 नवंबर 2016 को कनार्टक के किस प्रसिद्ध संगीतज्ञ और जाने-माने वैज्ञानिक का निधन हो गया?
A- संगीतज्ञ एम बाला मुरलीकृष्णा और वैज्ञानिक एमजीके मेनन

Q- तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK प्रमुख जे. जयललिता का निधन कब हुआ?
A- 5 December 2016

Q- 8 दिसंबर 2016 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किस मुस्लिम प्रथा को गैर संवैधानिक करार दिया?
A- तीन तलाक

Q- 9 दिसंबर 2016 को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में किस पूर्व वायु सेना अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया?
A-एपी त्यागी

Q- 26 दिसंबर 2016 को किस अंतर-महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
A- अग्नि-5

Q- रियो ओलंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु को रजत और कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक को कांस्य पदक मिला. इस ओलंपिक में भारत किस स्थान पर रहा?
A- 67वें स्थान पर

Q- पैरालंपिक्स में भारत को कितने स्वर्ण, कितने रजत और कितने कांस्य पदक मिले?
A- 2 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य पदक (ऊंची कूद में मरियप्पन थंगावेलु को स्वर्ण, देवेंद्र झाझरिया को भाला फेंक मे स्वर्ण, दीपा मलिक को गोला फेंक में रजत, ऊंची कूद में वरुण भाटी को कांस्य पदक)

Q- 11वीं विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले भारतीय?
A- पंकज आडवाणी

Q- भारत ने लगातर तीसरी बार किस खेल का विश्वकप जीता?
A-कबड्डी

Q- पीवी सिंधु ने कौन-सा पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता?
A- चीनी ओपन

Q- मुक्केबाजी में बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कौन-सा खिताब बरकरार रखा?
A- WUBO एशिया प्रशांत मिडलवेट

Q- किसे हराकर टीम इंडिया ने टेस्ट में नंबर वन का खिताब बरकरार रखा?
A- वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड

Q- करूण नायर विश्व के ऐसे तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदला, उन्होंने किस देश के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाएं?
A- इंग्लैंड

Q- किसे ICI क्रिकेटर ऑफ द ईयर व टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया?

A- स्पिनर आर. अश्विन

NOTE:- अगर आपको ये प्रयास पसंद आया हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. 

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw