Showing posts with label LOWER PCS. Show all posts
Showing posts with label LOWER PCS. Show all posts

Wednesday, 31 January 2018

जीन अभियांत्रिकी क्या है? इस टॉपिक से कैसे बनते हैं सवाल?

जीन अभियांत्रिकी (अनुवांशिकी अभियांत्रिकी)

जब किसी जीव के जीन में कृत्रिम परिवर्तन कर उसी के अनुरूप उसके लक्षण में परिवर्तन किया जाता है तो यह प्रयोगशाला तकनीक जीन अभियांत्रिकी कहलाती है. इस तकनीकी में D.N.A या जीन को काटने के लिए रेस्ट्रिक्शनएन्जाइम तथा जीन को जोड़ने के लिए लाइगोज एन्जाइम प्रयुक्त किये जाते हैं.

Question:-

आज-कल मधुमेह रोगियों के लिए इन्सुलिन का इंजेक्शन प्राप्त किया जाता है-
(A) गाय से
(B) चूहा से
(C) सूअर से
(D) बैक्टीरिया से
ANSWER-बैक्टीरिया से

Important Fact for EXAM:-

इंसुलिन का उपरोक्त उत्पादन ट्रांसजेनिक तकनीकी की सहायता से कोलीफार्म बैक्टीरिया द्वारा किया जाता है. इस व्यापारिक इंसुलिन को ह्यूमुलिन (Humulin) की संज्ञा दी गई है. इसी प्रकार आजकल ट्रांसजेनिक तकनीकी की सहायता से-
v  ट्रांसजनिक पशु व फसलों का विकास किया जाता है.
v  फसलों को कीटरोधी (उदाहरण-बी.टी कॉटन) तथा प्रतिकूल वातावरण रोधी बनाया जाता है.
v  खाद्य-टीका का उत्पादन किया जाता है.
v  अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए ट्रांसजेनिक बैक्टिरिया Bugs तथा  Super Bugs क्रमशः प्लास्टिक पेट्रोलियम जैसे रसायनों को विघटित करने में समर्थ होते हैं.
v  जैव विघटनशील प्लास्टिक का उत्पादन किया गया है जिसे बायोपोल की संज्ञा दी गई है.
v  मकड़ियों द्वारा जाले के निर्माण में श्रावित पदार्थ को ट्रांसजेनिक तकनीक से अतिकठोरता प्रदान करने का परीक्षण किया गया है जिसे बायोस्टील की संज्ञा दी गई है.
v  जैव ऊर्वरक या बायो फर्टिलाइजर, जैव पीड़कनाशी, जैव कीटकनाशी इत्यादि का उत्पादन किया जाता है.

जैव उर्वरक (Bio Fertilizer)
जीव कोशिकाओं से प्राप्त ऐसे जैव रसायन जो भूमि की उर्ववरता को बढ़वा देते हैं जैव उर्वरक कहलाते हैं. ये उर्ववरक अपेक्षाकृत सस्ते तथा तीव्र होते हैं और यह पर्यावरण में प्रदूषण पैदा नहीं करते हैं. जैसे-
Ø  अनेक प्रकार के बैक्टिरिया-नाइट्रोसोमोनस, एजोटो बैक्टर, नाइट्रोबेक्टर, राइजोबियम (दलहनी फसलों की जड़ों में)
Ø  थियोबेसीलम की कुछ प्रजातियां (सल्फेटी उर्वरक)
Ø  क्लास्ट्रीयिम की कुछ प्रजातियां तथा अन्य
Ø  नाइट्रिकारी बैक्टिरिया.
ü  थियोबेसीलस डिनाइट्रीफिकेंस मृदा की नाइट्राइट एवं नाइट्रेट को स्वतंत्र नाइट्रोजन में मुक्त कर भूमि की उर्वरता को कम करता है.
ü  नील----हरित शैवाल---नोस्टोक और एनाबिना
ü  माइक्रोराइजल कवक (फास्फेटी उर्वरक)
ü  एजोला नामक फर्न
ü अल्फा-अल्फा, नीम, सनई

जैव-पीड़क नाशीः-
ऐसे जैव रसायन जो खर-पतवार या अपतृण (Weeds) तथा कीटों को नष्ट करते हैं जैव-पीड़कनाशी कहलाते हैं. इसके अंतर्गतः-

1-जैव-अपतृणनाशीः-
ऐसे जैव-पीड़कनाशी जो फसलों के लिए हानिकारक खर-पतवार को नष्ट करते हैं जैव-अपतृणनाशी कहलाते हैं. उदाहरण-कवकों (Fungi) से प्राप्त किये गये कोलेगो, वेल्गो, लुबोआ-लुबोआ, डिवाइन ABC-5003, इत्यादि प्रमुख है.

2-जैव-कीटनाशी-
ऐसे जैव पीड़कनाशी जो मनुष्य तथा फसलें दोनों के लिए हानिकारक कीटों को नष्ट करती है जैव कीटनाशी कहलाती है. जैसे-एजैडिरैचिटिन (नीम के मार्गोसीन रसायन से), पाइरेथ्रिन, सिनेरिन, थुरियोसाइट्स, इत्यादि.

Important Fact for EXAM:-

थुरियोसाइट्सः-
थुरियोसाइट्स नामक जैव कीटनाशी, Bacillus Thuringia sis नामक बैक्टिरिया के B.T जीन के नियंत्रण में संश्लेणित होता है. अमेरिकी कंपनी मोनेसेंटो द्वारा इस B.T जीन को टर्मिनेटर जीन तकनीकी के अंतर्गत कपास की ऐसी फसल में अंतर्विष्ट कराया गया है जो कीटरोधी होने के कारण अधिक पैदावार देने में सफल हुई है, परंतु इस फसल से उत्पन्न बीजों में अगली पीढ़ि के लिए सफल ढंग से अंकुरण की क्षमता समाप्त हो गई. अर्थात ये बीज यदि अंकुरित हो भी सकते हैं, परंतु इसमें पुष्प, फल, बीज इत्यादि का विकास नहीं होगा. आजकल यह तकनीकी अन्य फसलों में भी अपनायी जाती है. वर्मिनेटर जीन तकनीकी टर्मिनेटर जीन तकनीकी के समान है, परंतु वर्मिनेटर बीजों में अगली एक पीढ़ि के लिए अंकुरण की क्षमता पायी जाती है.


Thursday, 31 August 2017

UP से जुड़े Current Affairs के सवालों का संकलन, UPPCS परीक्षाओं के लिए रामबाण

दोस्तों यूपी लोक सेवा आयोगी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल जरूर तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि प्रदेश से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल हर परीक्षा में आते हैं। इसी उद्देश्य हम नीचे हाल-फिलहाल में यूपी में घटित उन अहम घटनाओं को प्रश्न और उत्तर के माध्यम से पेश कर रहे हैं जो आमागी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। UP Current Affairs के इन सवालों को आप अच्छी तरह से तैयार कर लीजिए। इसमें से कुछ सवाल आपको जरूर पेपर में मिल सकते हैं। बस मुश्किल से आपको 5 मिनट का वक्त देना है और सभी प्रश्न आपको याद हो जाएंगे। 

प्रश्न-
सीएम योगी की अगुवाई में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बिजली रोकने के लिए कितने पुलिस स्टेशनों के निर्माण की मंजूरी दी गई?
उत्तर-
कुल 75 थानों की मंजूरी दी गई

प्रश्न-
बिजली चोरी रोकने के लिए यूपी सरकार ने जो टोल फ्री नंबर जारी किया है वो क्या है?
उत्तर-
टोल फ्री नंबर है-- 1912

प्रश्न-
यूपी सरकार द्वारा बिजली चोरी करने के लिए चलाई गई योजना का नाम क्या है?
उत्तर-
योजना का नाम है-- सर्वदा योजना

प्रश्न-
बिजली बिल के भारी भुगतान को जमा नहीं करनेवालों के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है?
उत्तर-
नेम एंड शेम योजना के तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक होंगे

प्रश्न-
आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम क्या है?
उत्तर-
यूपी के करीब 45 हजार उच्च प्राथमिक और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्रों को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सीखाने का कार्यक्रम।

प्रश्न-
योगी सरकार ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की है। ये एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक जाएगा?
उत्तर-
लखनऊ से गाजीपुर के बीच 353 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसे अगले 3 साल में बनाया जाएगा।

प्रश्न-
योगी सरकार ने 2017-18 के लिए कितने रूपए का बजट पेश किया है?
उत्तर-
3 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया।

प्रश्न-
यूपी बजट में लोक मल्हार और सावन झूला के लिए विशेष आयोजन का प्रावधान है? ये मेले कहां पर आयोजित होंगे?
उत्तर-
लोक मल्हार-- गोरखपुर
सावन झूला-- अयोध्या

प्रश्न-
यूपी में हालही में हुई खोदाई में पुरातत्व विभाग को कहां पर हड़प्पाकालीन पुरावशेष मिले हैं?
उत्तर-
यूपी के सहारनपुर के सकतपुर में हड़प्पा की तरह की बड़ी सभ्यता के अवशेष मिले हैं। खुदाई में यहां पर 4 हजार साल से पुराने बर्तन भी मिले हैं।

प्रश्न-
यूपी के तीन और शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया है? वो तीन शहर कौन से हैं?
उत्तर-
झांसी, अलीगढ़ और इलाहाबाद को हाल ही में शामिल किया गया। इससे पहले लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और आगरा इस सूची में शामिल हो चुके हैं। इस तरह कुल 7 शहर स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हो चुके हैं।

प्रश्न-
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
उत्तर-
1-प्रत्येक नागरिक को किफायती घर
2-प्रत्येक तरह की आधारभूत सुविधाएं
3-24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति
4-शिक्षा के लिए पर्याप्त विकल्प
5-सुरक्षा की आधुनिक सुविधा
6-मनोरंजन और खेल-कूद के साधन
7-अच्छे स्कूल और अस्पताल
8-आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी और तेज कनेक्टिविटी की सुविधाएं

प्रश्न-
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक बनेगा?
उत्तर-
बलिया से लखनऊ तक। कुल लंबाई-354 किलोमीटर। योजना के तहत अयोध्या को भी पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा।

प्रश्न-
सीएम योगी ने 25 मई 2017 को कुशीनगर में किस बीमारी से निपटने के लिए टीककरण अभियान की शुरुआत की?
उत्तर-
इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से निपटने के लिए 38 जिलों में अभियान चलाया गया।

प्रश्न-
यूपी सरकार का 'नो बैग डे' क्या है?
उत्तर-
राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को शनिवार को स्कूल बैग नहीं लाने का फैसला लिया गया है।

प्रश्न-
किन दो शहरों में नगर निगम बनाने का फैसला लिया गया है?
उत्तर-
अयोध्या और मथुरा। अभी तक ये दोनों शहर नगर पालिका के अंतर्गत आते थे। अब फैजाबाद और अयोध्या को मिलाकर एक नगर निगम और मथुरा और वृंदावन को मिलाकर दूसरा नगर निगम बनाया जाएगा।

प्रश्न-
प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मानने का फैसला योगी कैबिननेट ने लिया है?
उत्तर-24 जनवरी को

प्रश्न-
'भाग्यलक्ष्मी योजना' क्या है?
उत्तर-
गरीब परिवार में बेटी के जन्म होते ही उसके नाम से 50 हजार रूपए का बॉन्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत मां को भी 5100 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

Monday, 28 August 2017

IAS, PCS और SSC के लिए कोचिंग के नोट्स यहां से DOWNLOAD करें

दोस्तों आपकी मदद के लिए हम यहां पर कई मशहूर कोचिंग के नोट्स पीडीएफ (Coaching Notes in PDF) फॉर्म में दे रहे हैं। आपको जिस भी नोट्स की जरूर है आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे अगर आपको Vision IAS कोचिंग का नोट्स डाउनलोड करना है तो आप उस लिंक पर सिर्फ क्लिक कीजिए आप सीधे पीडीएफ नोट्स के लिंक पर पहुंच जाएंगे। अापको कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए हमने डाउनलोड लिंक को पीले कलर से हाइलाइट भी कर लिया है। यहां से आपको जो भी नोट्स चाहिए उसे डाउनलोड कर लीजिए।

FOR FREE DOWNLOAD NOTES, CLICK BELOW LINKS...
(फ्री में नोट्स प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें)

VISION IAS MAINS NOTES PDF FILES

SRIRAM IAS PRELIM AND MAINS NOTES

VISION IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

VISION IAS MAINS 2017 TEST SERIES

INSIGHT IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

INSIGHTS IAS MAINS 2017 TEST SERIES

दोस्तों आपसे गुजारिश है कि सिर्फ इन नोट्स को डाउनलोड ही ना करें बल्कि पढ़ें भी। और अगर संभव हो तो इन्हें पढ़कर संक्षिप्त में अपने खुद के नोट्स भी बना लें। क्योंकि डिजिटल युग में किसी भी परीक्षा के लिए मैटेरियल की कमी नहीं है लेकिन उस मैटेरियल को यूज कैसे करें ये बहुत कम लोगों को आता है। लिहाजा उम्मीद है कि आप ना सिर्फ नोट्स को डाउनलोड करेंगे बल्कि इसमें से काम की चीज भी निकालेंगे। 

Sunday, 27 August 2017

भूगोल के इन तथ्यों को जरूर तैयार कर लें, परीक्षा में आने की पूरी संभावना है

भारत के भूगोल से हर परीक्षा में सवाल आने तय हैं। अनुभवी लोगों का मानना है कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनके पूछे जाने का प्रतिशत बहुत ज्यादा होता  है। आप किसी भी परीक्षा के प्रश्नपत्रों को देखें। आपको भूगोल से जुड़े ये सवाल जरूर मिल जाएंगे। ऐसे ही कुछ सवालों से जुड़े Facts हम नीचे दे रहे  हैं। इसे तैयार कर लें। इससे जुड़े सवाल आपको परीक्षा में जरूर मिलेंगे।

भारत का भौगोलिक विस्तार

विस्तार- 
6 डिग्री 4 मिनट से 37 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 67 डिग्री 7 मिनट से 97 डिग्री 25 मिनट पूर्वी देशांतर

मानक समयः 82-1/2° देशांतर रेखा (82°30' पूर्वी देशांतर रेखा को) पूर्वी देशांतर (इलाहाबाद के नैनी से)

मानक समय रेखा पर स्थित राज्यः 
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडीसा और आंध्र प्रदेश

कर्क रेखा पर स्थित राज्यः (कुल-8)-
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एवं मिजोरम

स्थलीय सीमाः- 15200 किलोमीटर

तटीय सीमाः- 6100 किलोमीटर

तटीय सीमा (द्वीपों सहित):- 7516.6 किलोमीटर

भारत की कुल सीमाः- 22716.6 किलोमीटर

पड़ोसी देशों की सीमा का घटता क्रमः- 
बांग्लादेश (सर्वाधिक)> चीन> पाकिस्तान> नेपाल> म्यांमार> भूटान> अफगानिस्तान

देश की चतुर्दिक सीमा अंतिम बिन्दुः-
दक्षिणतम बिन्दु- इंदिरा प्वाइंट
उत्तरतम बिन्दु- इंदिरा कॉल
पश्चिमतम- गोरमोता (गुजरात)
पूर्वोत्तम- किबिथु (अरूणांचल प्रदेश)

प्रमुख चैनल/जलडमरूमध्यः-

ग्रेट चैनल- इंदिरा प्वाइंट- इंडोनेशिया
10 डिग्री चैनल- लघु अण्डमान- कार निकोबार
9 डिग्री चैनलः- मिनिकॉय- लक्षद्वीप
8 डिग्री चैनल:- मालदीप-मिनिकॉय
मरकत द्वीप- अण्डमान निकोबार द्वीप समूह
आदम ब्रिज- तमिलनाडु एवं श्रीलंका के मध्य
रामेश्वरम्- पम्बन द्वीप पर स्थित
पाण्डिचेरी/पुदुचेरीः- पुदुचेरी, कराइकल (तमिलनाडु में स्थित), यनम (आंध्र प्रदेश), माहे (केरल)

भू-आवेष्ठित प्रदेश/राज्य
1-मध्यप्रदेश
2-छत्तीसगढ़
3-हरियाणा
4-झारखंड
5-तेलंगाना

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाने वाले कुल राज्य-17
भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का 2.42% हिस्सा है
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान- 7 वां 

भारत का प्राकृतिक विभाग-
1-मैदानी--------------- 43%
2-पठारी क्षेत्र----------- 27.7%
3-पहाड़ी क्षेत्र------------ 18.6%
4-पर्वतीय क्षेत्र---------- 10.7%

भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं-

डूरण्ड रेखा-----------पाकिस्तान व अफगानिस्थान के बीच
मैकमोहन रेखा-------भारत व चीन के बीच
रेडक्लिफ रेखा-------भारत व पाकिस्तान के बीच
शून्य रेखा (Zero Line):- त्रिपुरा व बांग्लादेश के बीच

देश एवं सीमा पर स्थित राज्यः-
1-बांग्लादेश- पं बंगाल, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, असम
2-चीन- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश
3-पाकिस्तान- गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर
4-नेपाल- उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड
5-म्यांमार- अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मिजोरम, मणिपुर
6-भूटान- पं बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम
7-अफगानिस्तान- जम्मू एवं कश्मीर (पाक् अधिकृत)

भारत के राज्य क्षेत्रफल के अनुसार (घटते क्रम में)-
राजस्थान> मध्य प्रदेश> महाराष्ट्र> उत्तर प्रदेश

डंकन पास---- दक्षिण अण्डमान एवं लघु अंडमान के मध्य
कोको स्ट्रेट--- यह कोको द्वीप व अण्डमान के मध्य

Thursday, 4 May 2017

UP LOWER PCS में कैसे मिलेगी सफलता? कैसे बनाएं तैयारी की रणनीति? By Ashish Mishra Sir

साभार:- Ashish Mishra Sir (SPECIAL CLASSES)
---------------------------------
दोस्तों आशीष मिश्रा सर प्रतियोगी छात्रों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा हैं। सर का फेसबुक पर एक ग्रुप भी UP PCS Special classes (by Ashish Mishra ) के नाम से। सर का You tube channel Special Classes नाम से है जिस पर सर प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति और मैटेरिल छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं। नीचे जो लेख है वो सर के उसी यूट्यूब चैनल से साभार लिया गया है। सर के वीडियो को सुनकर उसे बस टेस्ट्स में टाइप किया गया है। आप इससे मदद ले सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आशीष सर को हमारा ये प्रसाय पसंद आएगा। अगर सर को कोई भी दिक्कत होगी तो हम इसे पोस्ट को हटा देंगे।  

---------------------------------------------------------------
LOWER PCS की पूरी डिटेल, सेलेबस, कट ऑफ, बुक्स, रणनीति

आज हम आपको Lower PCS (लोअर पीसीएस) के बारें में बताएंगें। ये जो Exam (एक्जाम) है उसे UPPSC आयोग, जो इलाहाबाद में है, कराता है। बात करेंगे पेपर की। पेपर तीन चरणों में होता है।

1-प्री
2-मेंस
3-इंटरव्यू

ये जो लोअर पीसीएस की पोस्ट होती हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, शूगर केन इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर एक्साइज, कस्टम तमाम पोस्ट होती हैं। लगभग 4600 पे ग्रेड, 4200 पे ग्रेड, 2800 पे ग्रेड। ये सारी पोस्ट होती हैं। 

तो अगर बात करते हैं प्रीलिल्म की तो प्रीलिम्स का जो पेपर होता है वो होता है 150 क्वेश्चन का। 150 क्वेश्चन का जो पेपर होता है वो 2 घंटे का होता है। जो मार्क्स होते हैं वो 300 के होते हैं। 2015 में लोअर पीसीएस का फार्म आया हुआ था उसका एक्जाम हुआ था 17 जनवरी 2016 को। जो जनरल की मेरिट गई थी वो 300 नंबर में 199 गई थी। महिला और एससी की जो मेरिट गई थी वो 300 नंबर में 182 गई थी।

अब बात करते हैं मेंस की। मेंस का पेपर दो चरणों में होगा। पहला पेपर 2 घंटे का होगा। 120 सवाल होंगे और 200 नंबर का होगा। दूसरा पेपर तीन घंटे और 200 नंबर का होगा। निबंध इसी में आएगा।

अब बात करते हैं लोअर पीसीएस के प्री के सलेबस की।

1-History of India & Indian National Movement
2-India & World Geography
3-Indian Polity and Governance मलतब भारतीय राजव्यवस्था और प्रशासन
4-Indian Economy and Social Development
5-Current Affairs इसमें देश और विदेश से जुड़े सवाल आएंगे।
6-Gernal Science
7-Elementry Math
8-Uttar Pradesh

कौन-कौन सी किताब पढ़ें? (Books for UPPPCS Lower PCS EXAM in Hindi)

           किताब
 लेखक
History of India & Indian National Movement
एस. के. पांडे, 2005 के पहले की NCERT
India & World Geography
NCERT 9 और 10 क्लास की और महेश वर्णवाल
Indian Polity and Governance
एम. लक्ष्मीकांत या वाणी
Indian Economy and Social Development
रमेश सिंह या वाणी या घटना चक्र
Current Affairs
क्रानिकल, निर्देशक साइट से
Gernal Science
लुसेंट की साइंस वाली किताब
Elementry Maths
आर. एस. अग्रवाल या घटना चक्र की स्पेशल की किताब आती है वो ले लें।
Utter Pradesh
घटनाचक्र यूपी स्पेशल

UP Lower PCS Mains Syllabus

अब बात करते हैं मेंस की। दो पेपर होता है। पहला पेपर 2 घंटे का होता है 200 नंबर का होता। 120 सवाल आते हैं। इसमें पहला है-

1-रिजनिंग और गणित
2-मानसिक योग्यता
3-स्टैटिकल एनालाइसिस
4-कंप्यूटर नॉलेज
5-जनरल अवेयरनेस और इंडियन कांस्टीश्यूशन
6-गांधी जी की विचारधाराएं
7-यूपी से जुड़े स्पेशल सवाल
8-कम्यूनिकेशन स्किल, इंटरपर्सनल स्क्लि
9-जनरल साइंस
10-जनरल ह्मूमेन बिहैवियर
11-करेंट अफेयर्स

इन सभी टॉपिक से मिलाकर 120 सवाल आएंगे।

अब दूसरे पेपर की बात करते हैं यानि मेंस का सेकेंड पेपर। ये भी दो भागों में होगा।
100-100 नंबरों में बंटा रहेगा। तीन घंटे का होगा।
1-सामान्य हिन्दी
2-हिन्दी निबंध

सामान्य हिन्दी का सेलेबस

1-अपठित गद्यांश
2-शासकीय, अर्द्धशासकीय पत्र
3-अनेकार्थी, विलोम, पर्यायवाची, तद्भव-तत्सम, देशी-विदेशी शब्द, वर्तनी शुद्धि, संधि, क्रिया शब्द रचना, मुहावरा लोकोक्तियां, उत्तर प्रदेश की मुख्य बोली, हिन्दी भाषा के अनुप्रयोग।

हिन्दी निबंध का सलेबस

अब बात करते हैं निबंध की। निबंध 100 नंबर का होगा। दो निबंध लिखने होंगे। इसमें ज्यादा से ज्यादा नंबर आपको लाना है अगर आप अच्छी पोस्ट चाहते हैं तो।

अब बात करते हैं निबंध में कहां से प्रश्न आता है।

1-साहित्य संस्कृति
2-राष्ट्रीय विकास योजनाएं एवं क्रियान्वयन
3-कृषि उद्योग एवं व्यापार
4-विज्ञान और पर्यावरण
5-प्राकृतिक आपदा एवं उनके निवारण
6-राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक समस्याएं एवं निदान

मेंस के लिए किताबें (Book for UP Lower PCS Mains Exam in Hindi)
           किताब
 लेखक
सामान्य हिन्दी
हरदेव बाहरी, पीएन पांडेय
शासकीय और अर्द्धशासकीय
राजकाज में हिन्दी हरदेव बाहरी
संक्षेपण व पत्र-लेखन (आदित्य पब्लिकेश)
निबंध
अभिव्यक्ति
निबंध मंजूषा
रोज पेपर का एडिटोरियल


आखिर में होता है इंटरव्यू। इसकी चर्चा हम बात में करेंगे। इस पर विस्तार से बात करनी होगी।

(UP PCS (LOWER PCS) !! लोअर पी सी यस की पूरी डिटेल , सिलेबस , कट ऑफ , बुक्स ,रणनीति आप यहां आशीष सर के Youtube Channel पर देख सकते हैं।


Sunday, 19 February 2017

किस धर्म के लोग कहां हैं सबसे ज्यादा, परीक्षा में जरुर आते हैं सवाल

भारत में धर्म आधारित जनगणना (Religion Based Census in India)

भारत में पहली बार व्यवस्थित तरीके से धर्म आधारित जनसंख्या की गणना 2001 से शुरु हुई. इसमें धर्म आधारित जनसंख्या, लिंगानुपात, साक्षरता, दशकीय वृद्धि दर और देश के आर्थिक गतिविधियों में सहभागिता के आधार पर आंकड़ा शामिल किया गया.

2001 की पहली धर्म आधारित जनगणना के मुताबिक देश में...

हिन्दू------------------80.5%
मुस्लिम---------------13.4%
इसाई------------------2.33%
सिक्ख----------------1.84%
बौद्ध-------------------0.8%
जैन-------------------0.4%




अगर हम दशकीय वृद्धि दर की बात करें तो इसमें 32.2% के साथ बौद्ध पहले और 29.3% के साथ मुस्लिम दूसरे नंबर पर हैं. सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर सिक्खों की 16.9% है. हिन्दुओं की दशकीय जनसंख्या वृद्धिदर 20% है. जबकि इसाईयों की 22.1% है.


शीर्ष पांच हिन्दू जनसंख्या वाले राज्य

राज्य            जनसंख्या करोड़ में

उत्तर प्रदेश----------------13.39
महाराष्ट्र---------------------7.78
बिहार------------------------6.90
आंध्र प्रदेश------------------6.78
पश्चिम बंगाल--------------5.81

शीर्ष तीन हिन्दू जनसंख्या वाले केंद्रशासित प्रदेश

दिल्ली----------------------------1.13 करोड़
पांडिचेरी--------------------------8.4 करोड़
चंडीगढ़---------------------------7.07 लाख

मुस्लिम जनसंख्या से जुड़े तथ्य:-

2001 की जनगणना के मुताबिक हिन्दू जनसंख्या के बाद भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या सर्वाधिक 13.4 फीसदी है. 2001 में भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या 13.81 करोड़ थी. इस समुदाय की सकल साक्षरता और महिला साक्षरता देश में सबसे कम है. मुसलमानों की सर्वाधिक जनसंख्या उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और असम में पाई जाती है. जबकि केंद्र शासित प्रदेशों की बात करें तो मुस्लिमों की सबसे ज्यादा जनसंख्या दिल्ली में है.

अगर हम प्रतिशत में बात करें तो मुस्लिमों की सबसे ज्यादा जनसंख्या जम्मू-कश्मीर में हैं. यहां कि 67 फीसदी जनसंख्या मुस्लिम है. जबकि लिंगानुपात में केरल में ये सबसे आगे हैं. यहां 1000 पुरुषों पर मुस्लिम महिलाओं की जनसंख्या 1082 है. साक्षरता के मामले में भी केरल के मुस्लिम सबसे आगे हैं. केरल में शिक्षा का प्रतिशत 89.4 फीसदी है. मिजोरम में मुस्लिम जनसंख्या सबसे कम 1.1 फीसदी है. हालाकि यहां पर दशकीय वृद्धि दर देश में सबसे ज्यादा 112.54 फीसदी दर्ज की गई है.

इसाई जनसंख्या से जुड़े तथ्य:-
भारत में इसाई धर्म के माननेवालों की की कुल जनसंख्या 2.40 करोड़ है. ये कुल जनसंख्या का 2.3 फीसदी है. इसाई को सर्वाधिक जनसंख्या नगालैण्ड में है. यहां की 90 फीसदी जनसंख्या इसाई है. लिंगानुपात के मामले में गोवा में इसाई अव्वल हैं. यहां पर एक हजार पुरुषों पर 1107 महिलाएं हैं. साक्षरता की बात करें तो केरल के इसाई 94.8 फीसदी के साथ सबसे पढ़े लिखे हैं.

सिक्खों की जनसंख्या से जुड़े तथ्य:-
भारत में सिक्खों की कुल जनसंख्या 1.92 करोड़ है. देश की कुल जनसंख्या का सिक्ख 1.92 फीसदी हैं. देश में सिक्खों की जनसंख्या वृद्धिदर तेजी से कम हो रही है. इनकी दशकीय वृद्धिदर देश में सबसे कम है. पंजाब में 59.9 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा सिक्ख हैं.

बौद्धों की जनसंख्या से जुड़े तथ्य:-
भारत में बौद्ध धर्म को मानने वालों की जनसंख्या 79 लाख है. कुल जनसंख्या में इनका योगदान 0.8 फीसदी है. दशकीय जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक इसी समुदाय की है. उत्तरांचल, त्रिपुरा और असम में बौद्धों की जनसंख्या सबसे ज्यादा तेजी कम हुई है.Wizard Samanya Adhyayan (IAS Prelim Question Analysis)


जैनों की जनसंख्या से जुड़े तथ्य:-
भारत के सभी धर्मावलंबियों में जैन समुदाय के लोगों की जनसंख्या सबसे कम है. लेकिन साक्षरता और महिला साक्षरता में ये देश में नंबर एक पोजिशन पर है. 1981-191 के तुलना में 1991-2001 में इनकी दशकीय वृद्धिदर सबसे कम 26.0 फीसदी दर्ज की गई है.  

Note:-दोस्तों अगर आपको लगता है कि ये इंफार्मेशन आपके काम की है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपने दोस्तों तक पहुंचाएं. आप जिस भी ग्रुप से जुड़े हुए हैं उसमें जरुर शेयर करें. शेयर करने में कोई पैसा नहीं लग रहा. वैसे भी ज्ञान बांटने से बढ़ता है.

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

Index

satta king tw