Showing posts with label SSC NOTES. Show all posts
Showing posts with label SSC NOTES. Show all posts

Thursday, 31 August 2017

UP से जुड़े Current Affairs के सवालों का संकलन, UPPCS परीक्षाओं के लिए रामबाण

दोस्तों यूपी लोक सेवा आयोगी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल जरूर तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि प्रदेश से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल हर परीक्षा में आते हैं। इसी उद्देश्य हम नीचे हाल-फिलहाल में यूपी में घटित उन अहम घटनाओं को प्रश्न और उत्तर के माध्यम से पेश कर रहे हैं जो आमागी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। UP Current Affairs के इन सवालों को आप अच्छी तरह से तैयार कर लीजिए। इसमें से कुछ सवाल आपको जरूर पेपर में मिल सकते हैं। बस मुश्किल से आपको 5 मिनट का वक्त देना है और सभी प्रश्न आपको याद हो जाएंगे। 

प्रश्न-
सीएम योगी की अगुवाई में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बिजली रोकने के लिए कितने पुलिस स्टेशनों के निर्माण की मंजूरी दी गई?
उत्तर-
कुल 75 थानों की मंजूरी दी गई

प्रश्न-
बिजली चोरी रोकने के लिए यूपी सरकार ने जो टोल फ्री नंबर जारी किया है वो क्या है?
उत्तर-
टोल फ्री नंबर है-- 1912

प्रश्न-
यूपी सरकार द्वारा बिजली चोरी करने के लिए चलाई गई योजना का नाम क्या है?
उत्तर-
योजना का नाम है-- सर्वदा योजना

प्रश्न-
बिजली बिल के भारी भुगतान को जमा नहीं करनेवालों के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है?
उत्तर-
नेम एंड शेम योजना के तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक होंगे

प्रश्न-
आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम क्या है?
उत्तर-
यूपी के करीब 45 हजार उच्च प्राथमिक और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्रों को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सीखाने का कार्यक्रम।

प्रश्न-
योगी सरकार ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की है। ये एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक जाएगा?
उत्तर-
लखनऊ से गाजीपुर के बीच 353 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे बनेगा। इसे अगले 3 साल में बनाया जाएगा।

प्रश्न-
योगी सरकार ने 2017-18 के लिए कितने रूपए का बजट पेश किया है?
उत्तर-
3 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया।

प्रश्न-
यूपी बजट में लोक मल्हार और सावन झूला के लिए विशेष आयोजन का प्रावधान है? ये मेले कहां पर आयोजित होंगे?
उत्तर-
लोक मल्हार-- गोरखपुर
सावन झूला-- अयोध्या

प्रश्न-
यूपी में हालही में हुई खोदाई में पुरातत्व विभाग को कहां पर हड़प्पाकालीन पुरावशेष मिले हैं?
उत्तर-
यूपी के सहारनपुर के सकतपुर में हड़प्पा की तरह की बड़ी सभ्यता के अवशेष मिले हैं। खुदाई में यहां पर 4 हजार साल से पुराने बर्तन भी मिले हैं।

प्रश्न-
यूपी के तीन और शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया है? वो तीन शहर कौन से हैं?
उत्तर-
झांसी, अलीगढ़ और इलाहाबाद को हाल ही में शामिल किया गया। इससे पहले लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और आगरा इस सूची में शामिल हो चुके हैं। इस तरह कुल 7 शहर स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल हो चुके हैं।

प्रश्न-
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
उत्तर-
1-प्रत्येक नागरिक को किफायती घर
2-प्रत्येक तरह की आधारभूत सुविधाएं
3-24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति
4-शिक्षा के लिए पर्याप्त विकल्प
5-सुरक्षा की आधुनिक सुविधा
6-मनोरंजन और खेल-कूद के साधन
7-अच्छे स्कूल और अस्पताल
8-आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी और तेज कनेक्टिविटी की सुविधाएं

प्रश्न-
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक बनेगा?
उत्तर-
बलिया से लखनऊ तक। कुल लंबाई-354 किलोमीटर। योजना के तहत अयोध्या को भी पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा।

प्रश्न-
सीएम योगी ने 25 मई 2017 को कुशीनगर में किस बीमारी से निपटने के लिए टीककरण अभियान की शुरुआत की?
उत्तर-
इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से निपटने के लिए 38 जिलों में अभियान चलाया गया।

प्रश्न-
यूपी सरकार का 'नो बैग डे' क्या है?
उत्तर-
राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को शनिवार को स्कूल बैग नहीं लाने का फैसला लिया गया है।

प्रश्न-
किन दो शहरों में नगर निगम बनाने का फैसला लिया गया है?
उत्तर-
अयोध्या और मथुरा। अभी तक ये दोनों शहर नगर पालिका के अंतर्गत आते थे। अब फैजाबाद और अयोध्या को मिलाकर एक नगर निगम और मथुरा और वृंदावन को मिलाकर दूसरा नगर निगम बनाया जाएगा।

प्रश्न-
प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मानने का फैसला योगी कैबिननेट ने लिया है?
उत्तर-24 जनवरी को

प्रश्न-
'भाग्यलक्ष्मी योजना' क्या है?
उत्तर-
गरीब परिवार में बेटी के जन्म होते ही उसके नाम से 50 हजार रूपए का बॉन्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत मां को भी 5100 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

Friday, 2 June 2017

IAS और PCS 2017 के लिए VISION IAS कोचिंग का पूरा नोट्स यहां से डाउनलोड करें

IAS और PCS की तैयारी अगर आप कर रहे हैं तो आपके लिए हम नीचे VISION IAS कोचिंग के नोट्स डाउनलोड  करने का लिंक दे रहे हैं। आप अपने जरुरत के हिसाब से लिंक पर CLICK करके नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VISION IAS कोचिंग का नोट्स बाकि कोचिंगों के मुकाबले काफी बेहतरीन हैं। पिछले कुछ सालों में इस कोचिंग ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। VISION IAS कोचिंग की टेस्ट सीरिज बहुत ज्यादा सफल हुई है। पिछली टॉपर टीना डाबी ने VISION IAS कोचिंग में ना सिर्फ टेस्ट सीरिज ज्वाइन किया था बल्कि उन्होंने यहां के मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया था।

तो आप भी VISION IAS कोचिंग का नोट्स फटाफट डाउनलोड कर लें। इस नोट्स की खूबी ये है कि इसे समझाने के अंदाज में लिखा गया है। मसलन, कोई घटना अगर हुई तो उसका क्या असर होगा और IAS में इस घटना से जुड़े सवाल क्यों बनेंगे?

FOR DOWNLOAD VISION IAS NOTES CLICK BELOW LINK.

CURRENT AFFAIRS MATERIAL

Thursday, 27 April 2017

Delhi की दृष्टि IAS कोचिंग का नोट्स यहां से डाउनलोड करें

दोस्तों परीक्षा का दौर चल रहा है। लिहाजा आप लोग काफी बीजी होंगे। आपको लग रहा होगा कि कितना अधिक से अधिक पढ़ लें। लेकिन एक बाद ध्यान देने कि है कि ये वक्त ज्यादा पढ़ने का नहीं है। बल्कि ये वक्त सेलेक्टिव पढ़ने का है। लिहाजा अाप ने सालभर जो भी पढ़ा है उसे अब सेलेक्टिव पढ़ाई की दिशा में ले जाएं।

नीचे हम Drishti... The Vision (दृष्टि द विजन) कोचिंग का पर्यावरण और पारिस्थिकी का नोट्स PDF Form में दे रहे हैं। आप इस नोट्स को Download कर लें और काम की चीज नोट कर लें। आप से गुजारिश है कि आप इसी नोट्स पर निर्भर ना रहें बल्कि अपना खुद का नोट्स भी बनाएं।

Drishti The Vision Coaching का नोट्स डाउनलोड करने के लिए यहां पर CLICK करें।

VISION IAS के Current Affairs का नोट्स चाहिए तो यहां पर CLICK करें.

Monday, 24 April 2017

Current Affairs का ये Notes हर परीक्षा के लिए रामबाण है। सलेक्शन के लिए रट डालें

प्रश्न-भारतीय रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल कार जन्म किस देश में हुआ? 
उत्तर- उर्जित रविंद्र पटेल का जन्म केन्या में हुआ था। उन्होंने सितंबर 2016 में रघुराम राजन के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला।

प्रश्न-हिमांश अनुसंधान केन्द्र कहां पर स्थापित किया गया है?
उत्तर-स्पिति (हिमाचल प्रदेश)

प्रश्न-New World Health Report के अनुसार सर्वाधिक आर्थिक असमानता वाला देश है?
उत्तर- रूस (रिपोर्ट में भारत दूसरे स्थान पर)

प्रश्न-भारत का पहला मुख्यमंत्री जिसकी मोम प्रतिमा मैडम तुसाद संग्रहालय, लंदन में लगाई गयी है?
उत्तर-अरविंद केजरीवाल (दिल्ली)

प्रश्न- वह देश जिसने हाल में ही हिटलर की आत्मकथा "मैन कैंफ" (मेरा संघर्ष ) पर प्रतिबंध लगा दिया?
उत्तर- ब्राजील

प्रश्न-देश का पहला ई-कोर्ट (E-Court) स्थापित किया गया है?
उत्तर-हैदराबाद

प्रश्न- 'A Century Is Not Enough' (ए सेंचुरी इज नॉट इनफ) किसकी रचना है?
उत्तर-पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली की

प्रश्न-'The Turbulent Years' (द टर्बुलेंट इयर्स) किसकी रचना है?
उत्तर- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

प्रश्न-'Citizen And Society' (सिटीजन एंड सोसाइटी) किसकी रचना है?
उत्तर-उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

प्रश्न-BRICS (ब्रिक्स) (Brazil, Russia, India, China And South Africa) तथा BIMSTEC (बिम्सटेक) Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation शिखर सम्मलेन 2016 कहां पर आयोजित किया गया?
उत्तर- गोवा की राजधानी पणजी में

प्रश्न-स्वदेशी तकनीक से निर्मित भारत की पहली परमाणु क्षमता संपन्न पनडुब्बी है?
उत्तर- INS Arihant (आईएनएस अरिहंत)

प्रश्न-स्वच्छ भारत मिशन रैकिंग रिपोर्ट 2016 के अनुसार सर्वाधिक साफ और गंदा शहर कौन है?
उत्तर- सबसे साफ शहर तमिलनाडु का मैसूर, और सबसे गंदा शहर झारखंड का धनबाद है।

प्रश्न-देशी और विदेशी पर्यटकों को सर्वाधिक आकर्षित करनेवाला भारतीय राज्य?
उत्तर-तमिलनाडु

प्रश्न-भारत की जीवन प्रत्याशा कितनी है?
उत्तर- 67.9 वर्ष (जबकि उत्तर प्रदेश की जीवन प्रत्याशा 64.1 साल ही है.)

प्रश्न-विश्व में हथियारों का सबसे बड़ा आयातक एवं निर्यातक देश कौन है?
उत्तर-दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश भारत और निर्यातक देश अमेरिका (U.S.A) है।

प्रश्न-पॉक्सो कानून का संबंध किससे है?
उत्तर-बाल यौन शोषण से

प्रश्न-राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्थान की स्थापना कहां पर की जा रही है?
उत्तर-गंगटोक (सिक्किम)

प्रश्न-किस देश ने हाल में ही दलाईलामा को मानद नागरिकता प्रदान की है?
उत्तर-इटली

प्रश्न-भारत तथा विश्व का सबसे शक्तिशाली तथा तेज़ सुपर कम्प्यूटर क्रमशः हैं?
उत्तर-परम कंचनजंगा (भारत) और सनवे तेहुलाइट (चीन)

प्रश्न-GST विधेयक का अनुमोदित करने वाला देश का प्रथम राज्य है?
उत्तर-असम

प्रश्न-इस्लामिक डेवलेपमेंट बैंक (IDB) की पहली शाखा भारत में किस स्थान पर खोली जा रही है?
उत्तर-अहमदाबाद (गुजरात)

प्रश्न-एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन (खगोलदर्शी) का उद्घाटन भारत के किस स्थान पर किया गया है?
उत्तर-देवस्थल (नैनीताल)

प्रश्न-चालीस वर्ष से कम आयु का सबसे अमीर भारतीय तथा "Ptym" का संस्थापक है?
उत्तर-विजय शेखर शर्मा

प्रश्न-प्रसिद्ध शोध पत्रिका नेचर के अनुसार 21वीं सदी में पृथ्वी के तापमान में कितनी बढ़ोत्तरी का अनुमान है?
उत्तर- 4.8°C

प्रश्न-किस देश ने भारतीय त्यौहार दिवाली पर "Diwali Forever" (दीवाली फॉरएवर) नाम से डाक टिकट जारी किया?
उत्तर-अमेरिका की पोस्टल सर्विस USPS (United States Postal Service) ने 5 अक्टूबर 2016 को दिवाली पर डाक टिकट जारी किया।

प्रश्न-केन्द्र सरकार ने अकुशल गैर कृषि कामगारों की न्यूनतम मजदूरी कितनी निर्धारित की है?
उत्तर- 350 रुपए प्रतिदिन

प्रश्न-'Most Film Friendly State Award' "मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट" अवॉर्ड किस राज्य को दिया गया?
उत्तर- उत्तर प्रदेश को

प्रश्न-राष्ट्रीय युवा नीति के तहत युवा वर्ग की आयु है?
उत्तर- 15-29 वर्ष

प्रश्न- रियो ओलंपिक 2016 में भारत का पदक तालिका में स्थान था?
उत्तर-67 वाँ (रियो में सिर्फ पीवी सिंधू को सिल्वर और साक्षी मलिक को ब्रॉन्ज मेडल मिला। पुरुष खिलाड़ियों को मेडल नहीं मिला. 2 मेडल के साथ भारत ओलंपिक में 67वें स्थान पर रहा)

प्रश्न-साउनी परियोजना का संबंध किससे है?
उत्तर- इस परियोजना का संबंध गुजरात के सौराष्ट्र में जल संकट दूर करने के लिए है।

प्रश्न-LEMOA (लिमोआ) समझौता भारत ने किस देश के साथ किया है?
उत्तर-अमेरिका (U.S.A) के साथ

प्रश्न- गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मलेन 2016 कहां आयोजित किया गया?
उत्तर- वेनेजुएला के मार्गारीटा द्वीप पर

प्रश्न- सुप्रीम कोर्ट ने कितने माह के असामान्य भ्रूण को हटाने की अनुमति दी है?
उत्तर- 24 सप्ताह

प्रश्न-GST परिषद् का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?
उत्तर- अनुच्छेद- 279 (A)

प्रश्न- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब से लागू हुई?
उत्तर- 1 अप्रैल 2016

प्रश्न- भारत विश्व के ग्रीन हाउस गैस का कितना प्रतिशत उत्सर्जन करता है?
उत्तर- 4.1%

प्रश्न- वाहन उद्योग में BS (Bharat Stage) मानक किस रसायन के उत्सर्जन पर नियंत्रण करता है?
उत्तर-सल्फर

(NOTE:-दोस्तों अगर आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। क्योंकि 100 शेयर के बाद हम इसकी अगली कड़ी प्रकाशित करेंगे। 100 शेयर की शर्त इसलिए क्योंकि अगर आपको इस तरह के नोट्स की जरुर हो तभी हम प्रकाशित करें, नहीं तो क्या फायदा?)

Sunday, 16 April 2017

ऐसे सवाल जो अक्सर IAS से लेकर SSC Exam में आते हैं, जरुर देख लें

हर Exam में कुछ ऐसे सवाल होते हैं जो जरुर आते हैं। ये ऐसे सवाल हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट को जरुर आना चाहिए। आपर IAS से लेकर SSC तक के प्रश्न पत्र उठाकर देख लीजिए आपको इनमें से एक सवाल जरुर मिल जाएंगे। तो फटाफट सिर्फ 5 मिनट का वक्त निकाल कर इन सवालों को दोहरा लीजिए।  

                        First in India (Male)
1
First Governor General of India
Lord William Bentic (1833-35)
2
First Governor General of India (after independent)
Lord Louis Mountbatten(aug 1947-june1948)
3
First  Indian Governor General of Independent India
C Rajgopalachari (jun 1948-jan 1950)
4
First viceroy of India
Lord Canning (1856-62)
5
Last Governor general of India
Lord Canning (1856-62)
6
First Governor General of Bengal
Warren Hastings (1774-85)
7
First Governor of Bengal
Lord Clive (1757-60)
8
Last Governor of Bengal
Warren Hastings(1772-74)
9
First President of Indian National Congress
W.C.Banerjee
10
First Indian Nobel Laureate
Rabindra Nath Tagore
11
First Indian who get Bharat Ratna Award
Dr. S. Radhakrishnan
12
First Speaker of Lok Sabha
G.V.Mavlankar
13
First Muslim President Of Indian Republic
Dr.Zakir Hussain
14
First Education Minister of Independent India
Maulana Abul Kalam Azad
15
First Home Minister of Independent India
Sardar Vallabh Bhai Patel
16
First Indian Judge of International Court of Justice
Dr.Nagendra Singh
17
First Indian To Go Into Space
Rakesh Sharma
18
First Person Awarded By Paramvir Chakra
Major Somnath Sharma
19
First Indian Scientist To Get Nobel Prize
C.V.Raman(physics)
20
First Indian Origin Scientist to win Nobel Prize in Physics
Subrahmanium Chandrashekhar
21
First Chief Justice of India
Justice Hiralal J.Kania
22
First M.P. who get Maximum Number of Votes
P.V.Narasimha RAO
23
First India’s Minister resign From Union Cabinet
Shyama Prasad Mukherjee
24
First British To Visit India
Hawkins
25
First Election Commissioner of India
Sukumar Sen
26
First Muslim President of Indian National Congress
Badruddin Tayab Ji
27
First Indian to Climb Mt. Everest
Avtar Singh Cheema
28
First Indian to Climb Mt. Everest without oxygen
Sherpa Phu Dorji
29
First Person To Climb Mt. Everest Twice
Nawang Gombu
30
First Indian Reach South Pole
Col.I.K.Bajaj
31
First Space Tourist of India
Santosh George
32
First Indian to get Nobel Prize in Economics
Dr.Amartya Sen
33
First Pilot of India
J.R.D.Tata (1929)
34
First Indian To reach Antarctica
Lt. Ram Charan (1960)
35
India’s First Test Tube Baby
Indira (baby Harsha )
36
First Indian Prime Minister to Resign From office
Morarji Desai
37
First Indian Prime Minister to Loose an Election
Indira Gandhi
39
First President of India Die in Office
Dr. Zakir Hussain
40
First Indian to win World Billiards Trophy
Wilson Jones
41
First Indian recipient of Oscar award
Bhanu Athaiya
42
First Indian Author to Get Anderson Award
Ruskin Bond
43
First Indian to get Magsaysay Award
Acharya vinoba Bhave
44
First Indian to get Stalin Award
Saiffudin Kichlu

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

Index

satta king tw