Showing posts with label COACHING NOTES. Show all posts
Showing posts with label COACHING NOTES. Show all posts

Wednesday, 27 December 2017

DELHI VISION IAS कोचिंग के NOTES की नई किस्त आ गई है, Download करें

पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए Vision IAS के Notes को प्रमाणिक माना जा सकता है। आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए विजन आईएएस कोचिंग के नोट्स हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहुलियत के लिए हिन्दी और अंग्रेजी के नोट्स के लिए अलग-अलग टैब दिए गये हैं। आपको जो भी नोट्स चाहिए उस लिंक पर क्लिक या फिर टच करके डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट्स डाउनलोड करने से पहले हमारी एक सलाह जरुर अमल में लाएं। आप इस नोट्स को सिर्फ एक सप्लिमेंट की तरह ही प्रयोग करें। इस पर पूरी तरह से निर्भर ना हो जाएं। हम पहले भी बता चुके हैं कि किसी भी परीक्षा में कामयाबी के लिए अपने नोट्स पर ही भरोसा करें। अगर आप जानना चाहते हैं कि सफल होने के लिए नोट्स कैसे बनाए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
आप से ये छोटी से गुजारिश है कि विजन आईएएस नोट्स को डाउनलोड करने से पहले इस लेख को जरूर पढ़ लें। लेख पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें। (मोबाइल पर अगर आर्टिकिल पढ़ रहे हैं तो टच करें)


IAS और PCS में सलेक्शन के लिए Notes कैसे बनाएं? प्रैक्टिकल Tips

विज़न आईएएस कोचिंग के नोट्स डाउनलोड करने के लिए ऩीचे दिए लिंक पर क्लिक या टच करें।

CURRENT AFFAIRS MATERIAL-2017 (ENGLISH/HINDI)

Monday, 28 August 2017

IAS, PCS और SSC के लिए कोचिंग के नोट्स यहां से DOWNLOAD करें

दोस्तों आपकी मदद के लिए हम यहां पर कई मशहूर कोचिंग के नोट्स पीडीएफ (Coaching Notes in PDF) फॉर्म में दे रहे हैं। आपको जिस भी नोट्स की जरूर है आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे अगर आपको Vision IAS कोचिंग का नोट्स डाउनलोड करना है तो आप उस लिंक पर सिर्फ क्लिक कीजिए आप सीधे पीडीएफ नोट्स के लिंक पर पहुंच जाएंगे। अापको कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए हमने डाउनलोड लिंक को पीले कलर से हाइलाइट भी कर लिया है। यहां से आपको जो भी नोट्स चाहिए उसे डाउनलोड कर लीजिए।

FOR FREE DOWNLOAD NOTES, CLICK BELOW LINKS...
(फ्री में नोट्स प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें)

VISION IAS MAINS NOTES PDF FILES

SRIRAM IAS PRELIM AND MAINS NOTES

VISION IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

VISION IAS MAINS 2017 TEST SERIES

INSIGHT IAS PRELIM 2018 TEST SERIES

INSIGHTS IAS MAINS 2017 TEST SERIES

दोस्तों आपसे गुजारिश है कि सिर्फ इन नोट्स को डाउनलोड ही ना करें बल्कि पढ़ें भी। और अगर संभव हो तो इन्हें पढ़कर संक्षिप्त में अपने खुद के नोट्स भी बना लें। क्योंकि डिजिटल युग में किसी भी परीक्षा के लिए मैटेरियल की कमी नहीं है लेकिन उस मैटेरियल को यूज कैसे करें ये बहुत कम लोगों को आता है। लिहाजा उम्मीद है कि आप ना सिर्फ नोट्स को डाउनलोड करेंगे बल्कि इसमें से काम की चीज भी निकालेंगे। 

Thursday, 13 July 2017

पिछले 4 साल के IAS टॉपर्स की कॉपी देखकर जानिए कोई IAS में क्यों सफल होता है?

दोस्तों क्या आप लोगों के मन में भी ये ख्याल आता है कि IAS Topper ऐसा क्या लिखते हैं कि वो परीक्षा में टॉप कर जाते हैं? आखिर उनकी कॉपी में ऐसा क्या होता है कि उन्हें परीक्षा में ज्यादा नंबर मिलते हैं? वो प्रश्नों की शुरुआत और प्रश्नों का अंत कैसे करते हैं? किसी भी मुद्दे पर लिखते समय वो किन बातों का ध्यान रखते हैं। अगर आपके मन में भी ये सभी सवाल कौंधते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।

आपको करना बस इतना है कि आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 2013 से लेकर 2016 तक के उन सभी टॉपर की कॉपी देख सकते हैं जिन्होंने इतिहास रच दिया है। हमारी सलाह है कि आप पिछले चार साल के इन टॉपरों की कॉपी को ना सिर्फ डाउनलोड कर लें बल्कि हो सकते तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख लें। और रखे ही ना इसे हफ्ते में एक बार वक्त निकालकर जरूर पढ़ें।

पढ़ने समय इस बात का विश्लेषण जरूर करें कि 2013, 2014, 2015 और 2016 के टॉपरों की कॉपी में क्या समानताएं और क्या अंतर। इससे फायदा ये होगा कि आपको एक बात साफतौर पर पता चल जाएगी कि आपको अपनी क्या चींज़ जरूर से शामिल करनी हैं। साथ ही आपको ये भी अंदाजा लग जाएगा कि जब मेंस में उत्तर लिखना शुरू करें तो सबसे उसमें किन तथ्यों को जरूर शामिल करें। इस तरीके से टॉपरों की कॉपी का विश्लेषण करने से आपको ये भी पता चल जाएगा कि आपको मेंस परीक्षा में लिखते समय क्या नहीं लिखना है? थोड़ा कठिन काम है लेकिन अगर आप ने एक्सरसाइज कर ली तो यकीन मानिए आपकी कॉपी भी किसी टॉपर से कम नहीं होगी।  

पिछले 4 साल के टॉपरों की कॉपी देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। ये वो कॉपी है जो इन टॉपरों ने Vision IAS की मेंस सीरिज में लिखी थी। 

2016

ANMOL SHER SINGH BEDI RANK-2, 2016

---------------------------------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------------------------

 ---------------------------------------------------------------

Tuesday, 11 July 2017

IAS Topper सौम्या पांडे ने बिना कोचिंग, कैसे IAS में टॉप किया? देखें उनकी कॉपी.

IAS की परीक्षा अपने आप में किसी हिमालय सरीखी चुनौती से कम नहीं है। जबतक कोई हिमालय पर चढ़ नहीं लेता उसे हिमालय दुनिया की सबसे कठिन चुनौती लगती है। लेकिन जो इस चुनौती से पार पा लेता है उसके लिए ये बाएं हाथ का खेल बन जाता है। ठीक इसी तरह से IAS का किला फतह करना भी बड़ी चुनौती है, लेकिन जब कोई एक बार इसमें सफल हो जाता है तो उसे ये परीक्षा बेहद आसान लगने लगती है।

Ad_Content IAS की तैयार के दौरान छात्रों के मन में एक सवाल सबसे ज्यादा चलता है कि निबंध की तैयारी वो कैसे करें? निबंध को लेकर जो सवाल सबसे ज्यादा टेंशन का सबब बनता है उसमें हैं...

1-निबंध की शुरुआत कैसे करें?
2-निबंध में कोटेशन दें की ना दें?
3-अगर निबंध में कोटेशन दे तो कहां दे?
4-निबंध में डायग्राम का प्रयोग करें की ना करें?
5-अगर निबंध में डायग्राम बनाएं तो कहां बनाएं, कितना बनाएं?
6-निबंध लिखने से पहले रफ वर्क करें, कितनी देर तक करें, रफ वर्क में क्या-क्या प्वाइंटर बनाएं?

अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो 2016 की IAS Topper सौम्या पांडे (SAUMYA PANDEY RANK-4) की निबंध की वो कॉपी जरुर देखिए जो उन्होंने VISION IAS कोचिंग में टेस्ट सीरिज के दौरान लिखा था। इस कॉपी को देखने के बाद आपको आसानी से इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि आप निबंध की तैयारी कैसे करें?

IAS Topper SAUMYA PANDEY RANK-4 की निबंध की कॉपी देखने के लिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.


Friday, 2 June 2017

IAS और PCS 2017 के लिए VISION IAS कोचिंग का पूरा नोट्स यहां से डाउनलोड करें

IAS और PCS की तैयारी अगर आप कर रहे हैं तो आपके लिए हम नीचे VISION IAS कोचिंग के नोट्स डाउनलोड  करने का लिंक दे रहे हैं। आप अपने जरुरत के हिसाब से लिंक पर CLICK करके नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि VISION IAS कोचिंग का नोट्स बाकि कोचिंगों के मुकाबले काफी बेहतरीन हैं। पिछले कुछ सालों में इस कोचिंग ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। VISION IAS कोचिंग की टेस्ट सीरिज बहुत ज्यादा सफल हुई है। पिछली टॉपर टीना डाबी ने VISION IAS कोचिंग में ना सिर्फ टेस्ट सीरिज ज्वाइन किया था बल्कि उन्होंने यहां के मैटेरियल का भी इस्तेमाल किया था।

तो आप भी VISION IAS कोचिंग का नोट्स फटाफट डाउनलोड कर लें। इस नोट्स की खूबी ये है कि इसे समझाने के अंदाज में लिखा गया है। मसलन, कोई घटना अगर हुई तो उसका क्या असर होगा और IAS में इस घटना से जुड़े सवाल क्यों बनेंगे?

FOR DOWNLOAD VISION IAS NOTES CLICK BELOW LINK.

CURRENT AFFAIRS MATERIAL

Thursday, 27 April 2017

Delhi की दृष्टि IAS कोचिंग का नोट्स यहां से डाउनलोड करें

दोस्तों परीक्षा का दौर चल रहा है। लिहाजा आप लोग काफी बीजी होंगे। आपको लग रहा होगा कि कितना अधिक से अधिक पढ़ लें। लेकिन एक बाद ध्यान देने कि है कि ये वक्त ज्यादा पढ़ने का नहीं है। बल्कि ये वक्त सेलेक्टिव पढ़ने का है। लिहाजा अाप ने सालभर जो भी पढ़ा है उसे अब सेलेक्टिव पढ़ाई की दिशा में ले जाएं।

नीचे हम Drishti... The Vision (दृष्टि द विजन) कोचिंग का पर्यावरण और पारिस्थिकी का नोट्स PDF Form में दे रहे हैं। आप इस नोट्स को Download कर लें और काम की चीज नोट कर लें। आप से गुजारिश है कि आप इसी नोट्स पर निर्भर ना रहें बल्कि अपना खुद का नोट्स भी बनाएं।

Drishti The Vision Coaching का नोट्स डाउनलोड करने के लिए यहां पर CLICK करें।

VISION IAS के Current Affairs का नोट्स चाहिए तो यहां पर CLICK करें.

Friday, 21 April 2017

दिल्ली की VISION IAS कोचिंग के Current Affairs का NOTES यहां से Download करें

दोस्तों आपकी मदद के लिए हम लगातार नोट्स और डिजिटल फॉर्मेट में मैटेरियल उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे पहले वाली पोस्ट में हमने आपको दिल्ली की जानी मानी कोचिंग VISION IAS के Current Affairs के Notes अगस्त ले लेकर दिसंबर तक के उपलब्ध कराए। हमें बहुत से साथियों ने मेल करके कहा कि दिसंबर के बाद का भी नोट्स उन्हें चाहिए। तो आपकी मदद के लिए हम नीचे जनवरी और फरवरी के मैटेरिलय का लिंक दे रहे हैं।

आपको सुझाव है कि आप ना सिर्फ इसे डाउनलोड कर लें बल्कि इसके पढ़कर अपने हिसाब से नोट्स भी बना लें। कोशिश करें की पूरे मैटेरिलय को कम से कम पेजों में समेट सकें। इसका फायदा आपको परीक्षा के दौरान मिलेगा। आप कम समय में अपनी तैयारी पूरी कर पाएंगे और अपने सपने की नौकरी को हासिल कर सकेंगे।

NOTE:-दोस्तों अगर आपको लगता है कि ये नोट्स आपके काम का है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हर गरीब छात्र तक ये नोट्स पहुंचे और उन छात्रों का भी भला हो जो दिल्ली आकर महंगी कोचिंग नहीं कर सकते हैं।

MONTHLY CURRENT AFFAIRS VISION IAS IN HINDI
(आपको जिस भी महीने का नोट्स चाहिए आप उस पर CLICK करें)



JANUARY महीने से पहले का नोट् चाहिए तो यहां पर CLICK करें.

Thursday, 20 April 2017

IAS बनना है तो Current Affairs का ये NOTES आज ही Download कर लें

दोस्तों अगर आप IAS और PCS Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हम यहां नीचे Vision IAS Coaching के नोट्स का Link दे रहे हैं। ये Notes Current affairs का है। ये बेहद ही शानदार नोट्स है। यकीन नहीं हो रहा है तो एक बार डाउनलोड करके पढ़ें जरुर। नोट्स का प्रजेंटेशन जिस तरह से है वो काबिले तारीफ है। अभी तक किसी भी कोचिंग ने इस तरह से करेंट अफेयर्स का नोट्स जारी नहीं किया है।

आपको बता दें कि Vision IAS कोचिंग का नाम देश की उन कोचिंगों में शुमार है जहां से IAS Toppers निकलते हैं। पिछली टॉपर Tina Dabi ने भी Vision IAS कोचिंग में Test Series Join किया था। टॉप करने के बाद कोचिंग ने उनकी कॉपी भी जारी किया था। आप हमारी वेबसाइट से वो कॉपी भी देख सकते हैं। 

पूर्व अनुभव के आधार पर देखा गया है कि IAS और PCS Exam में पिछले करीब 6 से 8 महीनों के करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। नीचे हम अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के नोट्स का लिंक दे रहे हैं। आप इस लिंक पर Click करके Vision IAS के Current Affairs के नोट्स Download कर सकते हैं।

आप से अनुरोध है कि आप इस नोट्स को सिर्फ डॉउनलोड ना करें। इसे कम से कम 4 बार पढ़ें और हो सकते तो नोट्स बना लें। ये नोट्स परीक्षा के वक्त आपके बहुत काम आएगा। अगर आप नोट्स नहीं बना पा रहे हैं तो चिंता नहीं करें हमारी टीम आपके लिए नोट्स बना रही है और जल्द ही हम उसे इसी बेवसाइट पर प्रकाशित करेंगे।

NOTES:- दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वो छात्र जो महंगी कोचिंग नहीं कर सकते हैं वो इस नोट्स को  पढ़कर अपनी तैयारी को मुकम्मल बना सकें।


MONTH
DOWNLOAD CURRENT AFFAIRS NOTES
AUGUST
SEPTEMBER
OCTOBER
NOVEMBER
DECEMBER

Thursday, 16 March 2017

Delhi की ध्येय कोचिंग का नोट्स यहां से Free में डाउनलोड करें

दोस्तों परीक्षा का दौर शुरु हो गया है। उम्मीद है कि आप IAS और PCS का फॉर्म भरने के बाद तैयारी में जुट गए होंगे। दोनों ही परीक्षा में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अब वक्त है सधी हुई रणनीति के साथ आगे बढ़ने का। हर बार की तरह इस बार भी हमारी टीम आपका मार्ग दर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

हम आपके लिए ना सिर्फ इन परीक्षाओं में कामयाब होने की रणनीति प्रकाशित कर रहे हैं बल्कि इन परीक्षाओं के लिए प्रमाणिक नोट्स भी उपलब्ध करा रहे हैं। हमें यकीन है कि अगर आप इन नोट्स को अपनी अध्ययन सामाग्री का हिस्सा बनाएंगे तो आपको सफलता जरुर मिलेगी।

इस कड़ी में हम नीचे दिल्ली की ध्येय कोचिंग का Notes PDF Form में उपलब्ध करा रहे हैं। आप इसे फौरन डाउन लोड कर लें। ये नोट्स बहुुत काम का है। आप कम वक्त में इसे पढ़कर इकोनॉमिक्स से जुड़े कांसेप्ट क्लियर कर सकते हैं। हमारी आपको सलाह है कि दिल्ली की ध्येय कोचिंग के इन नोट्स पर आप पूरी तरह से डिपेंडेंट ना हों. लेकिन इसे पढ़कर आप अहम बातों को नोट कर सकते हैं। ये नोट्स IAS और PCS परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।

दिल्ली की ध्येय कोचिंग का नोट्स डाउनलोड करने के लिए यहां पर CLICK करें। 

Saturday, 1 October 2016

दिल्ली के मुखर्जीनगर की 'ध्येय कोचिंग' का नोट्स यहां से डाउनलोड करें

दोस्तों, उम्मीद होगी आपकी तैयारी अच्छी चल रही होगी. आपकी मदद के लिए www.bookmynotes.com की टीम आपको तैयारी के लिए मार्ग दर्शन और नोट्स उपलब्ध कराने की लगातार कोशिश कर रही है. अभी हमने कई सफल लोगों के नोट्स आपको उपलब्ध कराए हैं. हमारा मकसद साफ है कि ज्ञान को बेचने वाले लोगों से उन लोगों को मुक्ति दिलाना जो वाकई में प़ढ़ना चाहते है.

Sunday, 18 September 2016

सेलेक्शन के लिए जयति जी के 28 पेज के इस नोट्स को जरुर पढ़ें

दोस्तों, प्रतियोगी परीक्षाओंं में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े प्रश्न आना हर एक्जाम तय होते हैं. अगर यूपीपीसीएस परीक्षा की बात करें तो यहां भी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न जरुर आते हैं.

Tuesday, 13 September 2016

दिल्ली के मुखर्जीनगर वाले आलोक रंजन सर के नोट्स यहां से डाउनलोड करें


दोस्तों, दिल्ली के मुखर्जीनगर में सालों से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्रों को कोचिंग पढ़ा रहे आलोक रंजन सर का नोट्स अगर आप पढ़ना चाहते हैं आपके लिए खुशखबरी है. रंजन सर के नोट्स आप डिजीटल फॉर्मेट में नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. ये नोट्स भूगोल ऑप्शनल के छात्रों के लिए है. लेकिन इसका कुछ पार्ट सामान्य अध्ययन में भी काम आ सकता है. पुराने छात्रों के मुताबिक रंजन सर के ये नोट्स बड़े काम के हैं. लेकिन इसे पढ़ने से पहले आपके लिए एक सुझाव है. पहले आप बेसिक बुक्स एक बार सरसरी निगाह से पढ़ लें फिर इस नोट्स पर नजर डाले. भूगोल की बेसिक बुक मेरे हिसाब से NCERT से बेस्ट तो कोई नहीं है. अगर आप तैयारी के क्षेत्र में नए हैं तो आप पहले NCERT को कहानी की तरह पढ़ डाले. फिर उसके बाद आप इस नोट्स को पढ़े. लेकिन सिर्फ इस नोट्स पर डिपेंड ना हों. इसके बाद आप थोड़ी एडवांस किताब पर आएं.




इतना पढ़ने के बाद फिर जब आप अपने नोट्स बनाने शुरु करें तो आप आलोक रंजन सर के नोट्स को अपने साथ रखें. इससे आपको सॉलिड नोट्स बनाने में बेहद सहुलियत होगी. वैसे तो दिल्ली में बहुत से कोचिंग सेंटर हैं लेकिन उसमें से कुछ ही ठीक और स्तरीय हैं. जल्द ही इन कोचिंग सेंटरों का सच भी हम आपको बताएंगे ताकि आप कोचिंग के सेठों के जाल में फंसने से बच सकें. फिलहाल तो आप नीचे दिए लिंक से आलोक सर के नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

मुखर्जीनगर वाले आलोक रंजन सर के नोट्स डाउनलोड करने के लिए आप यहां पर CLICK करें.

छोटी-सी अपील-
दोस्तों कहते हैं ज्ञान बांटने से बढ़ता है. मैं भी इसी सिद्धांत पर काम करता हूं. मुझे जो भी नोट्स मिलता है. मैं जो भी अपने नोट्स बनाता हूं उसे दूसरे से शेयर करता हूं. इससे दो फायदे होते हैं. पहला फायदा तो ये है कि आपकी जो भी गलती होती है वो दूसरे आपको बता देते हैं और दूसरी आत्मशांति मिलती है. अगर आप भी इस नोट्स को नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर शेयर करें तो खुद आपके लिए अच्छा होगा. बाकी आपकी मर्जी.

Sunday, 3 July 2016

FREE History Notes.. इतिहास के फ्री में नोट्स यहां से डाउनलोड करें.

अगर आप इतिहास की तैयारी को लेकर परेशान हैं तो आप यहां से प्रमाणिक नोट्स डाउनलोड कर सकते हैं.नोट्स डाउनलोड करने के लिए यहां.... Click करें.

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

Index

satta king tw