Tuesday, 25 April 2017

Current Affairs के इन सवालों को छोड़ना खतरे से खाली नहीं, परीक्षा में आ सकते हैं

प्रश्न-कोलंबिया का वो विद्रोही गुट जिससे समझौता करने के लिए वहाँ के राष्ट्रपति हुआन मैनुअल सांतोस को 2016 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला?
उत्तरफार्क (FARC) (ब्याख्या- कोलंबिया में 50 साल से चल रहे गृह युद्ध को खत्म करने के लिए हुआन मैनुअल सांतोस को नोबल पुरस्कार दिया गया। विरोधी फार्क (FARC)  नेताओं से करीब चार साल से जारी वार्ताओं के दौर के बाद ये समझौता हुआ।)

प्रश्न-चीन की अबतक की सबसे महंगी जल विद्युत परियोजना जो ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाई जा रही है जिसका प्रभाव भारत व बांग्लादेश पर पड़ेगा?
उत्तर-लाल्हो परियोजना
(चीन की ‘सबसे महंगी’ पनबिजली परियोजना के तहत तिब्बत में ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का प्रवाह रोक दिया। शियाबुकू नदी सिक्किम के करीब से बहते हुए अरुणाचल प्रदेश आती है लिहाजा इसका प्रभाव भारत पर पड़ना स्वाभाविक है। यारलुंग त्सांगपो नदी तिब्बत की सबसे बड़ी और सबसे ऊंची नदी है। ये ब्रह्मपुत्र की ऊपरी धारा है। हिंदुओं के पवित्र कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के दक्षिणपूर्व में आंगसी ग्लेशियर से ही निकलती है।)

प्रश्न- रेल बजट को आम बजट में विलय कर दिया गया, यह कब से आम बजट से अलग प्रस्तुत किया जा रहा था?
उत्तर-1924 से

प्रश्न-नकद लेन-देन को हतोत्साहित तथा डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए गठित समिति का नाम है?
उत्तर-वाटल समिति (पूर्व वित्त सचिव और प्रधान सलाहकार  श्री रतन पी वाटल की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2016 को एक समिति का गठन किया गया।)

प्रश्न-भारत तथा विश्व का पहला मैंग्रोव जू स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर-झार्खली (Jharkhali in Sunderbans) (दक्षिणी-24 परगना, प.बंगाल) (World’s first mangrove zoo in Sunderbans)

प्रश्न-भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली हेतु कुल कितने उपग्रह की आवश्यकता है?
उत्तर-सात (Seven)

प्रश्न-104वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस आयोजित किया गया?
उत्तर-श्रीवेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय, तिरूपति, आंन्ध्र प्रदेश

प्रश्न-बर्फीले तूफान स्नोजिला से प्रभावित देश है?
उत्तर-अमेरिका

प्रश्न- ब्लाकचेन ट्रांजेक्शन शुरू करने वाला देश का पहला बैंक है?
उत्तर-ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)

प्रश्न-‘Ace Against Odds’ "ऐस अगेंस्ट ऑड्स" किसकी आत्मकथा है?
उत्तर-सानिया मिर्जा (किताब के publishers Harper Collins हैं। सानिया मिर्जाा ने अपने पिता इमरान मिर्ज़ा की मदद से ये किताब लिखी है)

प्रश्न-WHO रिपोर्ट 2016 के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है?
उत्तर-जाबोल (ईरान) (दूसरे नंबर पर ग्वालियर, तीसरे नंबर पर इलाहाबाद)
(वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 20 में 13 शहर अकेले भारत में मौजूद हैं. WHO ने अपना स्टैण्डर्ड पैमाना पार्टिकुलेट मैटर (PM) लिया जिसमे उसने 2.5 माइक्रोन से लेकर 10 माइक्रोन तक के प्रदूषित कणों (पार्टिकल्स) का अध्ययन किया। ये कण हमारे स्वस्थ्य पर सबसे ज्यादा असर डालते हैं.)

प्रश्न-भारत का एकमात्र राज्य जहाँ शिशु मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी हुई है?
उत्तर-केरल

प्रश्न-NSSO रिपोर्ट के अनुसार भारत में धार्मिक आधार पर सर्वाधिक बेरोजगारी है?
उत्तर-ईसाइयों में (नैशनल सैंपल सर्वे ऑर्गनाइजेशन (NSSO) के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 1.5 प्रतिशत हिन्दू व 2.3 प्रतिशत मुस्लिम बेरोजगार हैं, जबकि ईसाइयों की संख्या 4.4 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों में हिंदुओं और मुस्लिमों में बेरोजगारी 4 प्रतिशत के आसपास है, जबकि ईसाइयों में इससे अधिक है।)

प्रश्न-दक्षिण एशिया का वो देश जिसने हाल में राष्ट्रमंडल से अलग होने की घोषणा की है?
उत्तर-मालदीव

प्रश्न-साकूराजिमा ज्वालामुखी जिसमें हाल में ही विस्फोट हुआ था किस देश में स्थित है?
उत्तर-जापान

प्रश्न-मैक्सिको की वो नदी जो भूकंप के कारण रातों-रात दरार में गायब हो गई?
उत्तर-एयोटैक

प्रश्न- विश्व का पहला देश जो पूरी तरह कैश-फ्री (नकद लेन-देन रहित) की ओर अग्रसर है?
उत्तर-स्वीडन

प्रश्न-648 मेगावाट का विश्व का सबसे बड़ा सौर संयंत्र स्थापित किया गया है?
उत्तर-कामुती (रामनाथपुरम्, तमिलनाडु)

प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) का 9वां महासचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर-एंटोनियो गुटेरेस (पुर्तगाल)

प्रश्न-‘डिसेंटर्स एंड डेमोक्रेट्स’ किसकी रचना है?
उत्तर- रामचंद्र गुहा

प्रश्न- "द वेजिटेरियन" किसकी रचना है?
उत्तर-हानकांग

प्रश्न- "ब्लू इकोनॉमी" संबंधित है?
उत्तर-समुद्र आधारित आर्थिक विकास

प्रश्न-भारत प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR) का कौन-सा सदस्य है?
उत्तर- 35वाँ

प्रश्न-भारत स्टेज-4 (बीएस-4) मानक के वाहन लागू करने की समय सीमा क्या थी?
उत्तर-1 अप्रैल 2017

प्रश्न-रोटा वायरस वैक्सीन संबंधित है?
उत्तर-बच्चों में होने वाले दस्त से

प्रश्न-जीका वायरस का वाहक है?
उत्तर-एंडीज एजिप्टि मच्छर

प्रश्न-गरीबी रेखा का अंतर्राष्ट्रीय मानक है?
उत्तर- प्रतिदिन 1.90 डालर से कम आय

प्रश्न-वह देश जिसने अधिकारिक तौर पर चीन की मुद्रा युआन अपनाने की घोषणा की है?
उत्तर-जिम्बाब्वे

प्रश्न-भारत ने अबतक की सबसे बड़ी ऋण सहायता 2 अरब डालर की किस देश को प्रदान की है?
उत्तर-बांग्लादेश

(NOTE-दोस्तों अगर आपको हमारा ये प्रसाय अच्छा लगा तो एक शेयर करके हमारा हौसला बढ़ाएं। क्योंकि आपका एक शेयर कई लोगों का भला कर सकता है। और हमारी टीम इसी तरह के और मैटर के लिए मेहनत करती है। )
(Important Current Affairs के सवालों के लिए  आप यहां पर Click करें)

2 comments:
Write comments
  1. please continue this great work to share latest information. quality content is what always gets the visitor coming. Thanks a lot.
    To know the details about government scholarships 2021 visit SSP Scholarship portal

    ReplyDelete
  2. I really like to see such an amazing piece of content. Thanks admin for sharing all valuable information. up agriculture

    ReplyDelete

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw