UP से जुड़े Current Affairs के सवालों का संकलन, UPPCS परीक्षाओं के लिए रामबाण
दोस्तों यूपी लोक सेवा आयोगी की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश से जुड़े सवाल जरूर तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि प्रदेश से जुड़े करेंट अफेयर्स के सवाल हर परीक्षा में आते हैं। इसी उद्देश्य हम नीचे हाल-फिलहाल में यूपी में घटित उन अहम घटनाओं को प्रश्न और उत्तर के माध्यम से पेश कर रहे हैं जो आमागी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। UP Current Affairs के इन सवालों को आप अच्छी तरह से तैयार कर लीजिए। इसमें से कुछ सवाल आपको जरूर पेपर में मिल सकते हैं। बस मुश्किल से आपको 5 मिनट का वक्त देना है और सभी प्रश्न आपको याद हो जाएंगे।
प्रश्न-
सीएम योगी की अगुवाई में हुई मंत्रिमंडल की बैठक
में बिजली रोकने के लिए कितने पुलिस स्टेशनों के निर्माण की मंजूरी दी गई?
उत्तर-
कुल 75 थानों की मंजूरी दी गई
प्रश्न-
बिजली चोरी रोकने के लिए यूपी सरकार ने जो टोल
फ्री नंबर जारी किया है वो क्या है?
उत्तर-
टोल फ्री नंबर है-- 1912
प्रश्न-
यूपी सरकार द्वारा बिजली चोरी करने के लिए चलाई
गई योजना का नाम क्या है?
उत्तर-
योजना का नाम है-- सर्वदा योजना
प्रश्न-
बिजली बिल के भारी भुगतान को जमा नहीं करनेवालों
के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है?
उत्तर-
नेम एंड शेम योजना के तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं
के नाम सार्वजनिक होंगे
प्रश्न-
आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम क्या है?
उत्तर-
यूपी के करीब 45 हजार उच्च प्राथमिक और 746 कस्तूरबा
गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्रों को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सीखाने
का कार्यक्रम।
प्रश्न-
योगी सरकार ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे बनाने
की घोषणा की है। ये एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक जाएगा?
उत्तर-
लखनऊ से गाजीपुर के बीच 353 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे
बनेगा। इसे अगले 3 साल में बनाया जाएगा।
प्रश्न-
योगी सरकार ने 2017-18 के लिए कितने रूपए का बजट
पेश किया है?
उत्तर-
3 लाख 84 हजार 659 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया।
प्रश्न-
यूपी बजट में लोक मल्हार और सावन झूला के लिए विशेष
आयोजन का प्रावधान है? ये मेले कहां पर आयोजित होंगे?
उत्तर-
लोक मल्हार-- गोरखपुर
सावन झूला-- अयोध्या
प्रश्न-
यूपी में हालही में हुई खोदाई में पुरातत्व विभाग
को कहां पर हड़प्पाकालीन पुरावशेष मिले हैं?
उत्तर-
यूपी के सहारनपुर के सकतपुर में हड़प्पा की तरह
की बड़ी सभ्यता के अवशेष मिले हैं। खुदाई में यहां पर 4 हजार साल से पुराने बर्तन भी
मिले हैं।
प्रश्न-
यूपी के तीन और शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में
शामिल किया गया है? वो तीन शहर कौन से हैं?
उत्तर-
झांसी, अलीगढ़ और
इलाहाबाद को हाल ही में शामिल किया गया। इससे पहले लखनऊ, वाराणसी,
कानपुर और आगरा इस सूची में शामिल हो चुके हैं। इस तरह कुल 7 शहर स्मार्ट
सिटी मिशन में शामिल हो चुके हैं।
प्रश्न-
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्या-क्या सुविधाएं मिलती
हैं?
उत्तर-
1-प्रत्येक नागरिक को किफायती घर
2-प्रत्येक तरह की आधारभूत सुविधाएं
3-24 घंटे पानी और बिजली की आपूर्ति
4-शिक्षा के लिए पर्याप्त विकल्प
5-सुरक्षा की आधुनिक सुविधा
6-मनोरंजन और खेल-कूद के साधन
7-अच्छे स्कूल और अस्पताल
8-आस-पास के क्षेत्रों में अच्छी और तेज कनेक्टिविटी
की सुविधाएं
प्रश्न-
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कहां से कहां तक बनेगा?
उत्तर-
बलिया से लखनऊ तक। कुल लंबाई-354 किलोमीटर।
योजना के तहत अयोध्या को भी पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा।
प्रश्न-
सीएम योगी ने 25 मई 2017 को कुशीनगर में किस
बीमारी से निपटने के लिए टीककरण अभियान की शुरुआत की?
उत्तर-
इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) से निपटने के लिए
38 जिलों में अभियान चलाया गया।
प्रश्न-
यूपी सरकार का 'नो बैग डे'
क्या है?
उत्तर-
राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में
बच्चों को शनिवार को स्कूल बैग नहीं लाने का फैसला लिया गया है।
प्रश्न-
किन दो शहरों में नगर निगम बनाने का फैसला
लिया गया है?
उत्तर-
अयोध्या और मथुरा। अभी तक ये दोनों शहर नगर
पालिका के अंतर्गत आते थे। अब फैजाबाद और अयोध्या को मिलाकर एक नगर निगम और मथुरा
और वृंदावन को मिलाकर दूसरा नगर निगम बनाया जाएगा।
प्रश्न-
प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मानने का फैसला
योगी कैबिननेट ने लिया है?
उत्तर-24
जनवरी को
प्रश्न-
'भाग्यलक्ष्मी योजना' क्या है?
उत्तर-
गरीब परिवार में बेटी के जन्म होते ही उसके
नाम से 50 हजार रूपए का बॉन्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के
तहत मां को भी 5100 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।