Thursday, 4 May 2017

UP LOWER PCS में कैसे मिलेगी सफलता? कैसे बनाएं तैयारी की रणनीति? By Ashish Mishra Sir

साभार:- Ashish Mishra Sir (SPECIAL CLASSES)
---------------------------------
दोस्तों आशीष मिश्रा सर प्रतियोगी छात्रों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा हैं। सर का फेसबुक पर एक ग्रुप भी UP PCS Special classes (by Ashish Mishra ) के नाम से। सर का You tube channel Special Classes नाम से है जिस पर सर प्रतियोगी परीक्षाओं की रणनीति और मैटेरिल छात्रों को उपलब्ध करा रहे हैं। नीचे जो लेख है वो सर के उसी यूट्यूब चैनल से साभार लिया गया है। सर के वीडियो को सुनकर उसे बस टेस्ट्स में टाइप किया गया है। आप इससे मदद ले सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आशीष सर को हमारा ये प्रसाय पसंद आएगा। अगर सर को कोई भी दिक्कत होगी तो हम इसे पोस्ट को हटा देंगे।  

---------------------------------------------------------------
LOWER PCS की पूरी डिटेल, सेलेबस, कट ऑफ, बुक्स, रणनीति

आज हम आपको Lower PCS (लोअर पीसीएस) के बारें में बताएंगें। ये जो Exam (एक्जाम) है उसे UPPSC आयोग, जो इलाहाबाद में है, कराता है। बात करेंगे पेपर की। पेपर तीन चरणों में होता है।

1-प्री
2-मेंस
3-इंटरव्यू

ये जो लोअर पीसीएस की पोस्ट होती हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, शूगर केन इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर एक्साइज, कस्टम तमाम पोस्ट होती हैं। लगभग 4600 पे ग्रेड, 4200 पे ग्रेड, 2800 पे ग्रेड। ये सारी पोस्ट होती हैं। 

तो अगर बात करते हैं प्रीलिल्म की तो प्रीलिम्स का जो पेपर होता है वो होता है 150 क्वेश्चन का। 150 क्वेश्चन का जो पेपर होता है वो 2 घंटे का होता है। जो मार्क्स होते हैं वो 300 के होते हैं। 2015 में लोअर पीसीएस का फार्म आया हुआ था उसका एक्जाम हुआ था 17 जनवरी 2016 को। जो जनरल की मेरिट गई थी वो 300 नंबर में 199 गई थी। महिला और एससी की जो मेरिट गई थी वो 300 नंबर में 182 गई थी।

अब बात करते हैं मेंस की। मेंस का पेपर दो चरणों में होगा। पहला पेपर 2 घंटे का होगा। 120 सवाल होंगे और 200 नंबर का होगा। दूसरा पेपर तीन घंटे और 200 नंबर का होगा। निबंध इसी में आएगा।

अब बात करते हैं लोअर पीसीएस के प्री के सलेबस की।

1-History of India & Indian National Movement
2-India & World Geography
3-Indian Polity and Governance मलतब भारतीय राजव्यवस्था और प्रशासन
4-Indian Economy and Social Development
5-Current Affairs इसमें देश और विदेश से जुड़े सवाल आएंगे।
6-Gernal Science
7-Elementry Math
8-Uttar Pradesh

कौन-कौन सी किताब पढ़ें? (Books for UPPPCS Lower PCS EXAM in Hindi)

           किताब
 लेखक
History of India & Indian National Movement
एस. के. पांडे, 2005 के पहले की NCERT
India & World Geography
NCERT 9 और 10 क्लास की और महेश वर्णवाल
Indian Polity and Governance
एम. लक्ष्मीकांत या वाणी
Indian Economy and Social Development
रमेश सिंह या वाणी या घटना चक्र
Current Affairs
क्रानिकल, निर्देशक साइट से
Gernal Science
लुसेंट की साइंस वाली किताब
Elementry Maths
आर. एस. अग्रवाल या घटना चक्र की स्पेशल की किताब आती है वो ले लें।
Utter Pradesh
घटनाचक्र यूपी स्पेशल

UP Lower PCS Mains Syllabus

अब बात करते हैं मेंस की। दो पेपर होता है। पहला पेपर 2 घंटे का होता है 200 नंबर का होता। 120 सवाल आते हैं। इसमें पहला है-

1-रिजनिंग और गणित
2-मानसिक योग्यता
3-स्टैटिकल एनालाइसिस
4-कंप्यूटर नॉलेज
5-जनरल अवेयरनेस और इंडियन कांस्टीश्यूशन
6-गांधी जी की विचारधाराएं
7-यूपी से जुड़े स्पेशल सवाल
8-कम्यूनिकेशन स्किल, इंटरपर्सनल स्क्लि
9-जनरल साइंस
10-जनरल ह्मूमेन बिहैवियर
11-करेंट अफेयर्स

इन सभी टॉपिक से मिलाकर 120 सवाल आएंगे।

अब दूसरे पेपर की बात करते हैं यानि मेंस का सेकेंड पेपर। ये भी दो भागों में होगा।
100-100 नंबरों में बंटा रहेगा। तीन घंटे का होगा।
1-सामान्य हिन्दी
2-हिन्दी निबंध

सामान्य हिन्दी का सेलेबस

1-अपठित गद्यांश
2-शासकीय, अर्द्धशासकीय पत्र
3-अनेकार्थी, विलोम, पर्यायवाची, तद्भव-तत्सम, देशी-विदेशी शब्द, वर्तनी शुद्धि, संधि, क्रिया शब्द रचना, मुहावरा लोकोक्तियां, उत्तर प्रदेश की मुख्य बोली, हिन्दी भाषा के अनुप्रयोग।

हिन्दी निबंध का सलेबस

अब बात करते हैं निबंध की। निबंध 100 नंबर का होगा। दो निबंध लिखने होंगे। इसमें ज्यादा से ज्यादा नंबर आपको लाना है अगर आप अच्छी पोस्ट चाहते हैं तो।

अब बात करते हैं निबंध में कहां से प्रश्न आता है।

1-साहित्य संस्कृति
2-राष्ट्रीय विकास योजनाएं एवं क्रियान्वयन
3-कृषि उद्योग एवं व्यापार
4-विज्ञान और पर्यावरण
5-प्राकृतिक आपदा एवं उनके निवारण
6-राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक समस्याएं एवं निदान

मेंस के लिए किताबें (Book for UP Lower PCS Mains Exam in Hindi)
           किताब
 लेखक
सामान्य हिन्दी
हरदेव बाहरी, पीएन पांडेय
शासकीय और अर्द्धशासकीय
राजकाज में हिन्दी हरदेव बाहरी
संक्षेपण व पत्र-लेखन (आदित्य पब्लिकेश)
निबंध
अभिव्यक्ति
निबंध मंजूषा
रोज पेपर का एडिटोरियल


आखिर में होता है इंटरव्यू। इसकी चर्चा हम बात में करेंगे। इस पर विस्तार से बात करनी होगी।

(UP PCS (LOWER PCS) !! लोअर पी सी यस की पूरी डिटेल , सिलेबस , कट ऑफ , बुक्स ,रणनीति आप यहां आशीष सर के Youtube Channel पर देख सकते हैं।


6 comments:
Write comments
  1. Thanks for the guidance. i am so grateful to you. very nuce explanation and thanks for updated news tnesevai

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing the updated latest news. Sand booking jan kalyan yojana online portal

    ReplyDelete
  3. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । IGRS UP की सभी जानकारी यहां देखें

    ReplyDelete
  4. यह लेख वास्तव में उपयोगी जानकारी प्रदान कर रहा है। बहुमूल्य जानकारी और सूचनात्मक पोस्ट के लिए धन्यवाद। साथ ही मानव संपदा portal सभी विवरण देखें।

    ReplyDelete

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw