Showing posts with label NAUKARI NEWS. Show all posts
Showing posts with label NAUKARI NEWS. Show all posts

Thursday, 5 July 2018

UPPCS में SDM के 119 पद, 6 July को 831 पदों के लिए Notification

UPPCS 2018 के लिए तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए गुड न्यूज है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 6 जुलाई 2018 को नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। पीसीएस 2018 की सबसे खास बात ये है कि इस बार सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी SDM के 119 पद समेत कुल 831 पद हैं। हालाकी आयोग के सूत्रों के अनुसार वेंकसी में इजाफा होना तय हैं। इसलिए मोटा-मोटा ये कहा जा सकता है कि परीक्षा 1000 पदों के आस-पास होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्राविंसियल सिविल सर्विसेज यानी PCS के लिए बुधवार को नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस परीक्षा की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें SDM के कुल 119 पद हैं। एसडीएम के इतने पद पिछले कई सालों में नहीं आए हैं।

पहली बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस की परीक्षा IAS के पैर्टन पर कराने जा रहा है। यानी कि इस बार प्रारंभिक परीक्षा में तो कुछ बदलाव नहीं होगा लेकिन मुख्य परीक्षा पूरी तरह से IAS के तर्ज पर होगी। जिसमें चार सामान्य अध्ययन, एक विषय, हिन्दी और निबंध का पेपर होगा। पिछली परीक्षाओं में हुई धांधलियों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने फैसला लिया है कि अब इंटरव्यू 200 की जगह सिर्फ 100 नंबर का होगा। यानी कि अगर आपको अच्छी पोस्ट चाहिए तो आपको मुख्य परीक्षा में काफी मेहनत करनी होगी।
बता दें अभी तक पीसीएस परीक्षा में लिखित परीक्षा 1500 नंबर और इंटरव्यू 200 नंबर का होता था। बदलाव के बाद लिखित परीक्षा तो 1500 अंकों की ही रहेगी लेकिन, साक्षात्कार में 100 नंबर घटा दिए जाने से चयन प्रक्रिया कुल 1600 नंबरों की हो जाएगी।
UPSC की तरह ही इस बार प्रारंभिक परीक्षा में सहायक वन संरक्षक का पेपर भी होगा। यानी प्रश्न पत्र एक ही आएगा जबकि मुख्य परीक्षा अलग-अलग होगी।

क्या 19 अगस्त 2018 को होगी UPPCS की परीक्षा?

UPPSC ने दूसरी छमाही के कैलेंडर में PCS 2018 की प्रारंभिक कराने की तारीख 19 अगस्त घोषित की है। पहले परीक्षा की तारीख 24 जून थी। अब आवेदन अगस्त महीने के पहले हफ्ते तक चलेगा। ऐसे में परीक्षा की तारीख पर संशय बना है। हालांकि आोग के सचिव का कहना है कि इम्तिहान तय तारीख पर होंगे। तैयारी उसी हिसाब से की जा रही है। इसलिए अगर आपको लग रहा है कि परीक्षा टल सकती है तो इसकी गुंजाइश बहुत ही कम है। 

Friday, 23 February 2018

रेलवे में 90 हजार पदों के लिए उम्र सीमा बढ़ी, जानें किसे मिलेगा फायदा?

Railway ने Group-C और Group-D के 90 हजार पदों के लिए उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। आवेदन के बीच में ही बदलाव करते हुए अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की वृद्धि की गई है। खास बात ये है कि उम्मीदवार 15 भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं। अभी तक सिर्फ हिन्दी और अंग्रेजी दो भाषाओं में परीक्षा होती थी।

सरकार के इस कदम से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी मिलने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि रेलवे ने अभी कुछ दिन पहले ही ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के कुल 89 हजार 409 पदों के लिए विज्ञापन दिया था। चूंकि ये परीक्षा चार साल बाद हो रही है इस लिए बहुत से छात्र इस बीच ओवरएज हो गए। सरकार ने ऐसे छात्रों को मौका देने के लिए उम्र की सीमा में 2 साल की वृद्धि की है। आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है।

उम्र में वृद्धि के बाद अब लोको पायलट के लिए जरनल कैटेगरी के उम्मीदवार 30 साल तक और लेवल-1 याी ग्रुप-डी के लिए आयु की अधिकतम सीमा अलग-अलग पदों के लिए 2 साल तक बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने ऐलान किया था कि अनारक्षित वर्ग के जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे उन लोगों से आवेदन के रूप में ली जाने वाली 500 रूपए की फीस में से 400 रूपया परीक्षा के बाद वापस कर दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें.
For More Details Click Here

CEN 01/2018 – Asst. Loco Pilot (ALP) & Technician
(age in years)
CommunityNotifiedRevised
UR2830
OBC3133
SC3335
ST3335
CEN 02/2018 – Level-1 (erstwhile Group D)
(Age in years)
CommunityNotifiedRevised
UR3133
OBC3436
SC3638
ST3638

Wednesday, 21 February 2018

MPPCS Notification For Assistant Professor, Total Post 2976

MPPSC Recruitment Notification 2018

Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) ने Assistant Professor के 2976 Posts के लिए Eligible उम्मीदवारों से मांगा है आवेदन। 1 मार्च से पहले Apply कर सकते हैं।

कितने पद हैं? 
Assistant Professor के कुल 2976 पद हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी?
Salary की बात करें तो 15600 से 39,100/- Per Month सैलरी मिलेगी।

योग्यता क्या है? (Qualification Details) 
पोस्ट ग्रेजुएट के साथ-साथ संबंधित विषय में NET या फिर SLAT Exam.

उम्र की सीमा क्या है?
1 जनवरी 2018 को 21 से 40 साल के बीच और अगर आप दूसरे राज्य से हैं तो आपके लिए उम्र की सीमा 21 से 28 साल के बीच है।

Note:-उम्र में छूट मध्य प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगी। नियम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को Click करके पूरा आवेदन फॉर्म देखें।

आवेदन के लिए फीस कितनी है? (Application Fee) 
सामन्य कैटेगरी के उम्मीदवार और दूसरे राज्यों के उम्मीदवार के लिए फीस 1000 है। जबकि जो कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश के OBC/SC/ST/PWD से संबंधित है उनके लिए फीस 500 रूपए है।

आवेदन के लिए यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
For Apply Click This Link
(If you are on Mobile please Touch here)

Tuesday, 20 February 2018

रेलवे में 89409 पदों के लिए बंपर भर्ती, फटाफट करें Apply

Sarkari Naukari की तैयारी करनेवालों के लिए Good News, Indian Railway ने 89000 पदों के लिए मांगा है आवेदन। Group-C and Group-D के लिए होनेवाली इन परीक्षाओं के लिए 12 मार्च से पहले कर सकते हैं Online Apply. April (अप्रैल) और May (मई) में परीक्षा होने की उम्मीद है।

Notification के अनुसार 89 हजार पदों में ग्रुप-डी के 62,907 जबकि ग्रुप-सी के 26,502 पद हैं। ग्रुप-सी के लिए लोको पायलट, टेक्नीशियन पदों पर भर्तियां होगी जबकि ग्रुप डी के लिए ट्रैकमैन, स्विचमैन, गैंगमैन, केबिनमैन, वेल्डर, हेल्पर और पोर्टर के पदों पर भर्तियां होनी हैं।

Education Qualification (शैक्षिक योग्यता)

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। ज्यादातर पदों के लिए 10वीं पास और आईटीआई में डिप्लोमा मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए www.rrbonlinereg.in से जानकारी ले सकते हैं।

Age Limit (आयु सीमा):-

उम्मीदवार की उम्र 18 से 31 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट देखें। वेबसाइट का लिंक नीचे डिस्क्रिप्सन में दिया हुआ है।

परीक्षा की फीस-(Fee)

ग्रुप सी पदों के लिए जरनल और OBC उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC, ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को 250 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

Imp Dates:-

आवेदन शुरू होने की तिथि---10 फरवरी 2018

आवेदन की अंतिम तिथि------12 मार्च 2018

फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 05 मार्च 2018

Note:-परीक्षा अप्रैल या फिर मई में परीक्षा हो सकती है।

For Online Apply Please Click

UP Police Constable Recruitment Online Apply 2018

UP Police Constable Recruitment Online Apply 2018 यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने 41520 पदों के लिए महिला और पुरूष उम्मीदवार से मांगा है Online आवेदन। आवेदन की लॉस्ट डेट है 22 फरवरी।

कुल कितने पद

कुल पदों की संख्या 41520 हैं। जिसमें सिविल पुलिस के लिए 23520 और PAC के लिए 18000 है।

कौन कर सकता है आवेदन?

पुरूष उम्मीदवारों के लिए उम्र की सीमा 18 से 22 साल जबकि महिलाओं के लिए उम्र की सीमा 18 से 25 साल के बीच है।

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

शारीरिक योग्यता

पुरूष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर जबकि महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरूष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना होगा।

आवेदन से जुड़ी और जानकारी के लिए आप यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोन्नती बोर्ड की वेबसाइट www.prpb.gov.inApply Online को लॉगऑन कर सकते हैं।

Wednesday, 10 January 2018

IAS के पैटर्न पर होगी PCS की परीक्षा, बदलाव से फायदा है या नुकसान-विश्लेषण

IAS के पैटर्न पर होगी UPPCS 2018 की परीक्षा। परीक्षा के पैटर्न में तीन बड़े  बदलाव किए जा सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में कोई बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं, लेकिन निगेटव मार्किंग लागू होगी। मुख्य परीक्षा में आमूलचूल परिवर्तन होने की खबर है। मुख्य परीक्षा करीब-करीब IAS एक्जाम के पैटर्न पर ही होगी। यानी अब आपको IAS और PCS की परीक्षा के लिए अलग-अलग तैयारी करने की जरूरी नहीं पड़ेगी। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पहले ही UPPCS 2018 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 24 जून 2018 घोषित कर रखी है।

UP PCS परीक्षा में क्या-क्या हो सकते हैं अहम बदलाव?

(A) प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव:-

(i) प्रारंभिक परीक्षा में सबसे बड़ा बदलाव ये होगा कि अब IAS की तरह पीसीएस में भी निगेटिव मार्किंग होगी। यानी एक सवाल गलत करने पर आपके 0.33 (1/3) नंबर काट लिए जाएंगे। इससे साफ है कि प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट अब कम जाएगी। तुक्केबाज़ों के दिन अब लद जाएंगे। सिर्फ वही छात्र प्रारंभिक परीक्षा पास कर पाएगा जो सीरियस होकर पढ़ाई करेंगे। 
निगेटिव मार्किंग का एक फ़ायदा ये भी होगा कि नकलबाजों पर खुद ही लागाम लग जाएगी क्योंकि नकल के दौरान अभी तो लोग ये सोचकर दूसरे की बात मान लेते थे कि चलो सवाल गलत तो हो रही रहा है अगर नकल से एक दो सवाल ठीक हो गए तो सफल होने के चांसेज बढ़ जाएंगे। लेकिन अब अगर नकल करेंगे तो नुकसान हो सकता है। क्योंकि नकल करानेवाला छात्र जानबूझकर आपके सवाल गलत करवा सकता क्योंकि निगेटिव मार्किंग से आपके नंबर कम हो जाएंगे। 

(ii) निगेटिव मार्किंग के अलावा प्रारंभिक परीक्षा में कुछ भी बदलाव नहीं होंगे क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा पहले से ही IAS की तर्ज पर हो रही है। प्रारंभिक परीक्षा में मेरिट का मुख्य आधार प्रथम प्रश्न पत्र यानी सामान्य अध्ययन ही होगा। CSAT  का दूसरा पेपर अभी भी क्वालीफाइंग ही रहेगा। यानी आपको सिर्फ इस पेपर में पासिंग नंबर ही प्राप्त करने होंगे। लेकिन यहां भी निगेटिंव मार्किंग होगी इसलिए बिना पढ़े जाएंगे तो मेरिट से बाहर होने के चांंसेज पहले 50 गुना बढ़ जाएंगे। तो होशियार रहें। और CSAT पर भी ध्यान देते रहें।

(B) मुख्य परीक्षा में बदलाव:-

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग PCS 2018 की मुख्य परीक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। सही मायने में अब मुख्य परीक्षा IAS के पैटर्न पर ही होगी। आइए आपको बिन्दुवार समझाते हैं कि मुख्य परीक्षा में क्या-क्या बदलाव होंगे? और ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह।

(i)- मुख्य परीक्षा में 2 की जगह 1 विषय होंगे:-
अभी तक PCS की मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषय होते थे। इसको लेकर प्रतियोगी छात्रों की शिकायत ये थी कि स्केलिंग में इससे कुछ छात्रों को फ़ायदा होता है तो कुछ को नुकसान। कुछ विषय में अच्छे नंबर मिलते हैं तो कुछ में औसत। इसी वजह से विज्ञान और बीटेक के छात्र भी अपने विषय बदल लेते थे और अच्छे नंबर पाकर सलेक्शन पा जाते थे। लेकिन अब जब मुख्य विषय में एक ही विषय होगा तो स्केलिंग का बहुत ज्यादा फायदा या नुकसान किसी छात्र को नहीं होगा। हालाकि एक विषय में भी स्केलिंग पद्धति लागू रहेगी।

(ii)-सामान्य अध्ययन के 2 पेपर की जगह होंगे 4 पेपर:-
IAS की तरह ही PCS में भी अब सामान्य अध्ययन के चार पेपर होंगे। आयोग इसका सलेबस PCS Notification 2018 के साथ ही जारी करेगा। लेकिन माना जा रहा है कि सैलेबस भी IAS के पैटर्न पर ही होगा।  

(iii)- सामान्य अध्ययन के चारों पेपर होंगे डिस्क्रेप्टिव (सब्जेक्टिव):-
यानी अब आपको सवालों के उत्तर लिखने होंगे। जबकि अभी तक मुख्य  परीक्षा में भी सामन्य अध्ययन के दो पेपर ऑब्जेक्टिव होते थे। जिसमें आपको प्रारंभिक परीक्षा की तरह चार में एक सही उत्तर चुनना होता था।

सब्जेक्टिव होने का फ़ायदा सीरियस छात्रों को मिलेगा और नकल करके मेरिट में आऩेवाले छात्रों को नुकसान होगा। हालाकि इसके लिए आयोग को भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उसे अच्छे विशेषज्ञों को चुनना होगा जो ना सिर्फ स्तरीय पेपर बनाए बल्कि तेजी से कॉपी भी चेक करें। क्योंकि आयोग पहले भी मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन का पेपर सब्जेक्टिव लेता रहा है लेकिन कॉपी चेक करने में लेटलटीफी के चलते ही उसे मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन का पेपर ऑब्जेक्टिव करना पड़ा था, ताकि कॉपी OMR शीट की वजह से जल्दी चेक हो जाए और लेट सेशन सही हो जाए।

(iv) इंटरव्यू 200 की जगह सिर्फ 100 नंबर का ही होगा:-

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग पर ये आरोप लगता रहा है कि पीसीएस इंटरव्यू में पैसे चलते हैं। अखिलेश सरकार में ये आरोप एक जाति विशेष को लेकर लगने लगे थे कि इंटरव्यू में उन्हें जानबूझकर ज्यादा नंबर दिए गए ताकि अगर मुख्य परीक्षा में कम नंबर भी हो तो इंटरव्यू के नंबर के आधार पर सेलेक्शन हो जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू को 200 की जगह अब 100 नंबरों का करने का फैसला किया है। इसका फायदा सीधे तौर उन छात्रों को मिलेगा जो टैलेंटेड हैं और मुख्य परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के बावजूद इंटरव्यू में बेईमानी के शिकार हो जाते थे। 

(v) निबंध और सामान्य हिन्दी के प्रश्न-पत्र में कोई बदलाव नहीं:-
निबंध और सामान्य अध्ययन के पेपर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वो पहले की तरह ही होंगे और मेरिट में इसके नंबर जुड़ेंगे।

तो अब आप समझ गए होंगे कि नया पैटर्न आपके लिए फायदेमंद या नुकसानदेह। निश्चिततौर नए छात्रों के लिए ये पैर्टन फायदेमंद है और पुराने छात्रों के लिए पैटर्न नुकसाानदेह क्योंकि उन्हें एक नए सिरे से मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी होगी क्योंकि पुराने छात्रों में से ज्यादातर ऐसे हैं जिनकी IAS की उम्र निकल चुकी है।

Monday, 8 January 2018

RO/ARO EXAM 2018 की आ गई वेकेंसी, 30 जनवरी से पहले करें Apply

इंताजर खत्म आ गई है समीक्षा आधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी- 2018 (RO ARO Vacancy 2018) की बंपर वेकेंसी। 465 पदों के लिए 25 जनवरी 2018 से पहले करें अप्लाई। अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए इससे अच्छा मौका हो ही नहीं सकता। जैसा की आप जानते हैं कि UPPCS हर साल RO ARO पदों के लिए परीक्षा लेता है। लेकिन पिछले साल ये वेकेंसी नहीं आ पाई थी। इस वेकेंसी का छात्र काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इस बार की परीक्षा की सबसे खास बात ये होगी कि प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। यानी की तुक्का मारने वालों और नकल करनेवालों के दिन अब लद गए। तो अगर आप सीरियर स्टूडेंट हैं तो आपके लिए इससे अच्छा मौका हो ही नहीं सकता।


क्यों PCS की कुछ पोस्ट से भी अच्छी है समीक्षा अधिकारी (RO) की नौकरी? जानने के लिए CLICK करें

नए साल के आगमन पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्रों को बड़ा तोहफा देते हुए RO ARO परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। खास बात ये है कि इस बार वेकेंसी भी बंपर है। 465 पदों के लिए आयोग ने 30 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है। आप अगर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

समीक्षा अधिकारी 2018 में कैसे मिलेगा सलेक्शन, जानने के लिए यहां क्लिक या फिर टच करें।


फार्म भरने से पहले आपके लिए एक जरूरी सलाह है। नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही फार्म भरे। फीस का भुगतान जल्द से जल्द कर आवेदन को कंपलीट करें। अगर आप समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारी की रणनीति जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट www.bookmynotes.com से मदद ले सकते हैं। हम अब से लगातार समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2018 की तैयारी के लिए टिप्स, रणनीति और नोट्स उपलब्ध करवाएंगे।

समीक्षा अधिकारी का विज्ञापन हिन्दी में देखने के लिए यहां पर CLICK करें

दोस्तों इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि गांव के उन छात्रों तक ये खबर पहुंच जाए जो टैलेंटेड तो हैं लेकिन सही खबर नहीं मिलने की वजह से सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं कर पाते।

समीक्षा अधिकारी-2018 में अप्लाई करने के लिए यहां पर CLICK करें



Tuesday, 17 October 2017

UP PCS में बड़ा बदलाव, 200 की जगह अब इंटरव्यू सिर्फ 100 नंबरों का

पिछली सरकार में फर्जीवाड़े का अड्डा बन चुका उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग लगता है कि अब बदलाव के रास्ते पर चलने की तैयारी कर रहा है। खबर है कि UP PCS परीक्षा के पैटर्न में आमूलचूल परिवर्तन की तैयारी चल है। खबर के अनुसार ये सभी परिवर्तन पीसीएस परीक्षा 2018 से लागू किए जा सकते हैं। 

क्या-क्या हो सकता है परिवर्तन?

1-खबर के अनुसार पीसीएस का पैटर्न UPSC के सिविल सर्विसेज एक्जाम के पैटर्न पर करने  की तैयारी है।
2-मुख्य परीक्षा में दो की बजाय अब एक वैकल्पिक विषय होंगे।
3-इंटरव्यू में धांधली को रोकने के लिए इंटरव्यू के 200 नंबर में 50 फीसदी कटौती की जाएगी। इंटरव्यू अब सिर्फ 100 नंबरों का ही होगा। यानी की मेरिट में मुख्य परीक्षा के अंकों का महत्व बढ़ जाएगा।
4-इंटरव्यू के लिए 1985 से अभ्यार्थियों को 21 दिन पहले नोटिस भेजी जाती थी लेकिन तकनीकी के युग में अब उन्हें 15 दिन पहले ही नोटिस भेजी जाएगी। 
5-परीक्षा के लिए आवेदन करने लिए ऑनलाइन समय जहां 21 दिन का होगा वहीं ऑफलाइन के लिए 28 दिन का वक्त मिलेगा।
खबर के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा के  पैटर्न में अभी कोई परिवर्तन नहीं होगा। प्री परीक्षा में पहले पेपर जीएस के आधार पर ही मेरिट बनेगी जब सी-सैट का दूसरा पेपर क्वालीफाइंग ही होगा। उम्मीद है कि आयोग के इस कदम से परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ेगी और पिछले 5 सालों में छात्रों का जो विश्वास आयोग ने खो दिया  था वो उसे वापस मिलेगा। 
गौरतलब है कि समाजवादी सरकार में मुुख्य परीक्षा में स्केलिंग के नाम पर एक खास वर्ग को खूब फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था। इसी तरह से इंटरव्यू में 200 में से अधिकतम 140 नंबर एक खास जातिवर्ग को देने का भी आरोप लगा और सलेक्शन में इसका साफ असर भी दिखाई दिया। जब 86 में 56 SDM एक खास जाति से ही सलेक्ट हो गए। इस मसले पर खूूब बवाल भी हुआ। यूपी चुनाव में ये बड़ा मुद्दा भी बना। इंटरव्यू के नंबर कम होने से उन छात्रों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है जो दिन-रात मेहनत कर अपनी इस ड्रीम जॉब को हासिल करना चाहते हैं लेकिन आयोग की बेईमानी के शिकार बन जाते हैं। 

दोस्तों अगर ये पोस्ट अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इसी तरह की और खबरों और कंपटिशन के नोट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज () को लाइक करें। 

Friday, 24 February 2017

IAS बनने का शानदार मौका, 980 पदों के लिए करें आवेदन

CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAM 2017
दोस्तों दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा यानी Civil Services (जिसे आम भाषा में IAS की परीक्षा भी कहते हैं) का Form आ गया है. अगर आप हिन्दुस्तान के सबसे बड़े नौकरशाह बनना चाहते हैं तो आपके लिए इससे अच्छा मौका दोबारा नहीं आएगा. UPSC ने 980 पदों के सापेक्ष आवेदन मांगा है. अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आप इस परीक्षा में शामिल होकर किस्मत आजमा सकते हैं.
HOW TO APPLY(कैसे करें आवेदन?)
वो उम्मीदवार जो IAS 2017 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो सिर्फ Online आवेदन कर सकते हैं. Online आवेदन के लिए आप UPSC की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर Apply कर सकते हैं.
LAST DATE FOR APPLICATION (आवेदन की अंतिम तारीख)
Online Application 17 March 2017 को शाम 6.00PM तक स्वीकार्य किए जाएंगे. आवेदन पत्र भरने के बाद प्रारंभिक परीक्षा से तीन हफ्ते पहले सभी आवेदनकर्ता (जिन्होंने पूरा फॉर्म सही से भरा होगा) को E-Admission Certificate जारी किया जाएगा. आवेदनकर्ता एडमिट कार्ड UPSC की वेबसाइट www.upsc.gov.in से download कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाक पोस्ट से नहीं भेजे जाएंगे.
AGE LIMITS (उम्र की सीमा)
परीक्षा के लिए समान्य वर्ग के वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 अगस्त 2017 को 21 साल से 32 साल के बीच हो. यानी जिन उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1985 के बाद और 1 अगस्त 1996 से पहले हुआ है वो ही आवेदन कर सकते हैं.
SC उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी यानी इस ग्रुप से आनेवाले उम्मीदवार 37 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि OBC उम्मीदवार को अधितम 3 साल की छूट उम्र में दी जाएगी. यानी OBC वर्ग के उम्मीदवार 35 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं.
EDUCATION QUALIFICATIONS (शैक्षिक योग्यता)
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अगर आप ग्रेजुएशन के आखिरी साल में हैं और उम्र की सीमा पूरी करते हैं तो आवेदन कर सकते हैं.
 NUMBER OF ATTEMPS (किसने प्रयास कर सकते हैं)
जो भी उम्मदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं उन्हें अधिकतम 6 बार इस परीक्षा को देने का मौका मिलेगा. अगर आप Form भर देते हैं और परीक्षा में नहीं बैठते हैं तो आपका अटेम्प्ट नहीं गिना जाएगा. यानी सिर्फ परीक्षा में बैठने पर ही अटेम्प्ट गिना जाएगा.
SC/ST उम्मीदार के लिए अटेम्प्ट की कोई सीमा नहीं है. यानी 21 साल से 37 साल की उम्र में वो 16 बार परीक्षा में बैठ सकते हैं. जबकि OBC उम्मीदवार 9 बार इस परीक्षा को दे सकते हैं.
FEE (परीक्षा शुल्क)
SC, ST, PH Candidates (दिव्यांग) और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुक्ल नहीं देना है. जबकि दूसरे कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुक्ल जमा करना है.
 NOTE:-आवेदन करने से पहले UPSC द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन अच्छी तरह से जरुर पढ़ लें क्योंकि छोटी सी गलती आपका करियर चौपट कर सकती है. नोटिफिकेशन का Link नीचे दिया हुआ है.
Date of Notification
22/02/2017
Date of Commencement of Examination
18/06/2017
Duration of Examination
One Day
Last Date for Receipt of Applications
17/03/2017 - 6:00pm
Date of Upload
22/02/2017
Download Notification


NOTE:-दोस्तों IAS बनना हिन्दुस्तान के करीब 99 फीसदी छात्रों का सपना होता है. लेकिन गांव, दूर-दराज के क्षेत्रों में रहनेवाले छात्रों को इस परीक्षा के नोटिफिकेशन के बारें में पता ही नहीं चल पता. अगर आप ऐसे किसी छात्र को जानते हैं तो उसे जरुर बताएं. इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. अगर आप किसी ग्रुप से जुड़े हैं तो वहां पर जरुर शेयर करें. आपका एक शेयर किसी को IAS बना सकता है.

Thursday, 23 February 2017

UP PCS 2017 के लिए कैसे करें Apply, जाने पूरी प्रक्रिया, 27 March Last Date

दोस्तों जिसका था आप सभी को इंतजार वो घड़ी आ गई है. सालभर के इंतजार के बाद आखिरकार वो पल आ ही गया जब आप अपनी सपनों की नौकरी के लिए पहला और सबसे अहम कदम उठाएंगे. UTTAR PRADESH Public Service Commission, Allahabad ने काफी इंतजार के बाद PCS की वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 251 वेकेंसी के लिए आप 22 फरवरी 2017 से 27 March तक आवेदन कर सकते हैं. हां एक बात याद रखें कि रजिष्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 22 March 2017 है.

आपको सलाह दी जाती है कि Online Form भरने से पहले कम से दो बार अच्छी तरह से Advertisement को पढ़ लें.  आपकी सहुलियत के लिए हम Hindi और English Advertisement का Link यहां पर दे रहे हैं.



इस Link पर आपको वेंकेसी से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ ही आपको UP PCS EXAM 2017 Syllabus भी मिल जाएगा.

आवेदन से जुड़ी Important information को नीचे Point wise दे रहे हैं. ध्यान से उसे जरुर पढ़ें ताकि आवेदन में कोई गलती ना हो. क्योंकि अगर आपने एक छोटी-सी गलती की तो सालभर फिर से आपको सिर्फ Form भरने के लिए इंतजार करना पड़ेगा.

  • बैंक में शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क जमा करने की ही दशा में उनका आन लाइन आवेदन स्वीकार होगा.
  • निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद किसी बैंक में शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी का आन लाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा तथा जमा किया गया शुल्क किसी दशा में वापस नहीं होगा. 
  • निर्धारित अन्तिम तिथि तक शुल्क बैंक में जमा करना तथा निर्धारित अन्तिम तिथि तक आवेदन 'Submit' करने का दायित्व अभ्यर्थी का है.
  • Online आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को निर्धारित कालम में अपना Mobile Number देना होगा जिसके बिना उनका Basic Registration पूरा नहीं होगा. इसी Mobile No पर भविष्य में सभी सूचनाएं/निर्देश SMS के जरिए भेजा जायेंगा.
  • इस विज्ञापन में आवेदन करने हेतु आन-लाइन’ आवेदन पद्धति (ON-LINE APPLICATION SYSTEM) लागू है. अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. इसलिए आप लोग सिर्फ आन-लाइन आवेदन ही करें.
Online आवेदन कैसे करें?

UP PCS 2017 के लिए आपको Online आवेदन तीन चरणों में करना होगा. 

पहला चरण:- 
Apply click करने पर परीक्षा के सापेक्ष 'Candidate Registration' प्रदर्शित होगा तथा 'Candidate Registration' Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा. Basic Registration Form भरने के पश्चात् Submit बटन पर Click करने से पूर्व अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को अच्छी तरह से चेक कर लें. यदि कोई संशोधन करना हो तो 'Click here to modify' पर क्लिक करें। भरी गई सूचनाओं से सन्तुष्ट होने के पश्चात् 'Submit Application' पर Click करें, जिसके फलस्वरूप प्रथम चरण का पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा. इसके बाद 'Print Registration Slip' प्रदर्शित होगी, जिस पर click करके Registration Slip की Print प्राप्त कर लें.

दूसरा चरण:-
Screen पर 'Click here to proceed for payment' कैप्शन के साथ 'Fee to be deposited [in INR]' प्रदर्शित होगा. इस कैप्शन पर Click करने के बाद स्टेट बैंक MOPS (Multi option Payment System) का Home Page आएगा जिस पर Fee के तीन माध्यम (Mode) प्रदर्शित होंगे.

(i) NET BANKING 
(ii) CARD PAYMENTS 
(iii) OTHER PAYMENT MODES 

किसी एक माध्यम द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात् “Payment Acknowledgement Receipt (PAR)” प्रदर्शित होगी जिसमें परीक्षा शुल्क जमा करने का पूरा विवरण अंकित रहेगा, इसकी प्रिन्ट 'Print Payment Receipt' पर क्लिक करके प्राप्त कर लें.

तीसरा चरण:-
दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात् 'Proceed for final submission of application form (Part-2)' पर क्लिक करने पर ‘फार्मेट‘ प्रदर्शित होगा. उक्त फार्मेट में आनलाइन सूचनाएं भरनी होंगी तथा फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा.
अभ्यर्थी अपनी फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित साइज (साइज का उल्लेख आन लाइन आवेदन में निर्धारित स्थान पर होगा) में ही स्कैन करें। यह भी ध्यान रखें कि फोटो नवीनतम और सीने (Chest) तक होनी चाहिये। यदि फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित आकार में स्कैन करके Upload नहीं किया जाता है तो आवेदन को आनलाइन सिस्टम स्वीकार नहीं करेगा. Form भरने के बाद "PREVIEW" को Click करके अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गई सूचनाओं को देख लें कि सभी सूचनायें सही-सही भरी गई हैं और पूरी तरह सन्तुष्ट होने के बाद ही आनलाइन आवेदन आयोग को प्रेषित करने हेतु "Submit" बटन को Click करें।
"Submit" बटन को Click करने के पश्चात् आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें. किसी विसंगति की दशा में उक्त प्रिन्ट आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी को प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा. एक बार आवेदन “Submit” करने के पश्चात् उसमें कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

जिन शहरों UP PCS 2017 की प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जायेगी वे निम्न प्रकार हैं:-
आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, वाराणसी, मैनपुरी और मथुरा।






Note:-दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि शहर से लेकर गांव तक के परीक्षार्थियों तक मैसेज पहुंच सके. क्योंकि बहुत से छात्र जानकारी के आभाव में फॉर्म नहीं भर पाते हैं जबकि वो इस परीक्षा को निकाले का दम रखते हैं. सोचिए अगर ये सूचना उनतक 22 फरवरी 2017 के बाद पहुंचेगी तो उन पर क्या बीतेगी? ज्यादा से ज्यादा मदद कीजिए सभी Groups में ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए.

UP PCS 2017 के लिए कैसे करें Apply, जाने पूरी प्रक्रिया, 27 March Last Date

दोस्तों जिसका था आप सभी को इंतजार वो घड़ी आ गई है. सालभर के इंतजार के बाद आखिरकार वो पल आ ही गया जब आप अपनी सपनों की नौकरी के लिए पहला और सबसे अहम कदम उठाएंगे. UTTAR PRADESH Public Service Commission, Allahabad ने काफी इंतजार के बाद PCS की वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 251 वेकेंसी के लिए आप 22 फरवरी 2017 से 27 March तक आवेदन कर सकते हैं. हां एक बात याद रखें कि रजिष्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 22 March 2017 है.

आपको सलाह दी जाती है कि Online Form भरने से पहले कम से दो बार अच्छी तरह से Advertisement को पढ़ लें.  आपकी सहुलियत के लिए हम Hindi और English Advertisement का Link यहां पर दे रहे हैं.
For Hindi Click

For English Click

इस Link पर आपको वेंकेसी से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ ही आपको UP PCS EXAM 2017 Syllabus भी मिल जाएगा.

आवेदन से जुड़ी Important information को नीचे Point wise दे रहे हैं. ध्यान से उसे जरुर पढ़ें ताकि आवेदन में कोई गलती ना हो. क्योंकि अगर आपने एक छोटी-सी गलती की तो सालभर फिर से आपको सिर्फ Form भरने के लिए इंतजार करना पड़ेगा.


  • बैंक में शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क जमा करने की ही दशा में उनका आन लाइन आवेदन स्वीकार होगा.
  • निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद किसी बैंक में शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी का आन लाइन आवेदन स्वीकार नहीं होगा तथा जमा किया गया शुल्क किसी दशा में वापस नहीं होगा. 
  • निर्धारित अन्तिम तिथि तक शुल्क बैंक में जमा करना तथा निर्धारित अन्तिम तिथि तक आवेदन 'Submit' करने का दायित्व अभ्यर्थी का है.
  • Online आवेदन हेतु अभ्यर्थियों को निर्धारित कालम में अपना Mobile Number देना होगा जिसके बिना उनका Basic Registration पूरा नहीं होगा. इसी Mobile No पर भविष्य में सभी सूचनाएं/निर्देश SMS के जरिए भेजा जायेंगा.
  • इस विज्ञापन में आवेदन करने हेतु आन-लाइन’ आवेदन पद्धति (ON-LINE APPLICATION SYSTEM) लागू है. अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. इसलिए आप लोग सिर्फ आन-लाइन आवेदन ही करें.
Online आवेदन कैसे करें?

UP PCS 2017 के लिए आपको Online आवेदन तीन चरणों में करना होगा. 

पहला चरण:- 

Apply click करने पर परीक्षा के सापेक्ष 'Candidate Registration' प्रदर्शित होगा तथा 'Candidate Registration' Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा. Basic Registration Form भरने के पश्चात् Submit बटन पर Click करने से पूर्व अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को अच्छी तरह से चेक कर लें. यदि कोई संशोधन करना हो तो 'Click here to modify' पर क्लिक करें। भरी गई सूचनाओं से सन्तुष्ट होने के पश्चात् 'Submit Application' पर Click करें, जिसके फलस्वरूप प्रथम चरण का पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा. इसके बाद 'Print Registration Slip' प्रदर्शित होगी, जिस पर click करके Registration Slip की Print प्राप्त कर लें.
दूसरा चरण:-
Screen पर 'Click here to proceed for payment' कैप्शन के साथ 'Fee to be deposited [in INR]' प्रदर्शित होगा. इस कैप्शन पर Click करने के बाद स्टेट बैंक MOPS (Multi option Payment System) का Home Page आएगा जिस पर Fee के तीन माध्यम (Mode) प्रदर्शित होंगे.

(i) NET BANKING 
(ii) CARD PAYMENTS 
(iii) OTHER PAYMENT MODES 

किसी एक माध्यम द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात् “Payment Acknowledgement Receipt (PAR)” प्रदर्शित होगी जिसमें परीक्षा शुल्क जमा करने का पूरा विवरण अंकित रहेगा, इसकी प्रिन्ट 'Print Payment Receipt' पर क्लिक करके प्राप्त कर लें.

तीसरा चरण:-
दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात् 'Proceed for final submission of application form (Part-2)' पर क्लिक करने पर ‘फार्मेट‘ प्रदर्शित होगा. उक्त फार्मेट में आनलाइन सूचनाएं भरनी होंगी तथा फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा.
अभ्यर्थी अपनी फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित साइज (साइज का उल्लेख आन लाइन आवेदन में निर्धारित स्थान पर होगा) में ही स्कैन करें। यह भी ध्यान रखें कि फोटो नवीनतम और सीने (Chest) तक होनी चाहिये। यदि फोटो व हस्ताक्षर निर्धारित आकार में स्कैन करके Upload नहीं किया जाता है तो आवेदन को आनलाइन सिस्टम स्वीकार नहीं करेगा. Form भरने के बाद "PREVIEW" को Click करके अभ्यर्थी अपने द्वारा भरी गई सूचनाओं को देख लें कि सभी सूचनायें सही-सही भरी गई हैं और पूरी तरह सन्तुष्ट होने के बाद ही आनलाइन आवेदन आयोग को प्रेषित करने हेतु "Submit" बटन को Click करें।
"Submit" बटन को Click करने के पश्चात् आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें. किसी विसंगति की दशा में उक्त प्रिन्ट आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी को प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अभ्यर्थी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा. एक बार आवेदन “Submit” करने के पश्चात् उसमें कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

जिन शहरों UP PCS 2017 की प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जायेगी वे निम्न प्रकार हैं:-
आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, वाराणसी, मैनपुरी और मथुरा।

'( P.C.S. EXAMINATION - 2017 )' 
Start Date of Registration is : '22/02/2017'  
Last Date of Registration is : '22/03/2017' 
Last Date of Online Fee Deposition is : '22/03/2017'  
Last Date of Application Form submission is : '27/03/2017' 
Click here to Apply Online

Note:-दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. ताकि शहर से लेकर गांव तक के परीक्षार्थियों तक मैसेज पहुंच सके. क्योंकि बहुत से छात्र जानकारी के आभाव में फॉर्म नहीं भर पाते हैं जबकि वो इस परीक्षा को निकाले का दम रखते हैं. सोचिए अगर ये सूचना उनतक 22 फरवरी 2017 के बाद पहुंचेगी तो उन पर क्या बीतेगी? ज्यादा से ज्यादा मदद कीजिए सभी Groups में ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए.

Monday, 20 February 2017

खुशखबरी ! आ गई UP PCS 2017 की वेकेंसी, 22 फरवरी से करें Apply

UP PCS Notification 2017 in Hindi.
आखिरकार उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सबकुछ क्लियर कर दिया है. साल 2017 के लिए होने जा रही PCS की परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी. एक प्रकार से ये सही फैसला भी है क्योंकि नए पैटर्न पर परीक्षा के लिए छात्रों को कम से कम छह महीने का वक्त मिलना जरुरी है. PCS 2017 Notification (कमीशन के नोटिफिकेशन) के मुताबिक 22 जनवरी 2017 से आयोग की वेबसाइट पर जाकर आप प्रारंभिक परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं. इस बार 251 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है. हालाकि सूत्रों के मुताबिक वेकेंसी की ये जानकारी प्रारंभिक है और इसमें और बढ़ोत्तरी की पूरी संभावनाएं हैं.

22 फरवरी 2017 से शुरु होनेवाला ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च तक जारी रहेगा. बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 22 मार्च है. आप सभी को यही सलाह है कि कृपया अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करें. और शुरुआती दिनों में ही फॉर्म भर लें. क्योंकि पूर्व अनुभवों के मुताबिक अंतिम दिनों में आयोग की साइट धीमी हो जाती है. कभी फॉर्म नहीं भरता तो कभी फोटो अपलोड नहीं होती. इन सभी दिक्कतों का सामना करने से अच्छा है कि शुरुआती दिनों में ही फॉर्म भर लें. वैसे भी जिस परीक्षा की तैयारी के लिए आप सालभर से मेहनत कर रहे हैं उसके फॉर्म भरने में देरी करना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है.

आपको बता दें कि इस बार आयोग ने पहले ही PCS परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. लेकिन सत्र सुधारने की उसकी कोशिश परवान नहीं चढ़ पाई. आयोग के मुताबिक पीसीएस की परीक्षा इस बार 19 मार्च 2017 को ही होना तय था लेकिन ऐसा हो पाना अब असंभव है क्योंकि 27 मार्च तक तो फॉर्म ही भरा जाएगा. उम्मीद है कि इस बार आयोग की प्रारंभिक परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद ही पड़ेगी. लिहाजा परीक्षा मई के आखिर या फिर जून के पहले सप्ताह में हो सकती है. सही तारीखों की जानकारी हम जल्द ही आपको देंगे.

आपको बता दें कि UPPCS की ये परंपरा रही है कि वो IAS का पैटर्न ही फॉलो करता है. IAS की प्रारंभिक परीक्षा में CSAT लागू होने के बाद ही PCS की प्रारंभिक परीक्षा में CSAT लागू किया गया. इसी तरह से IAS में  CSAT को क्वालिफाइंग बनाने के बाद पीसीएस में भी CSAT को क्वालिफाइंग किया गया. लेकिन IAS की मुख्य परीक्षा के पैटर्न की तर्ज पर आयोग अबतक PCS की मुख्य परीक्षा का पैटर्न नहीं कर पाया है. इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार अयोग की कार्यप्राणाली और प्रदेश सरकार की ढुलमुल नीति रही है.

फिलहाल एक बार फिर से पुराने पैटर्न पर परीक्षा होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस पैटर्न से होने वाली ये आखिरी परीक्षा भी होगी क्योंकि आयोग की तरफ से यूपी सरकार के पास नए पैटर्न की परीक्षा का प्रस्ताव भेजा जा चुका है और यूपी में बनने वाली नई सरकार पर अब इसे लागू करने की जिम्मेदारी होगी. उम्मीद है कि सरकार किसी भी पार्टी की बने लेकिन पैटर्न बदलने में कोई अड़चन नहीं आएगी क्योंकि अमूमन सरकार आयोग के हर प्रस्ताव का मंजूरी दे देता है.

तो फिर तैयार हो जाइए PCS 2017 के महासमर के लिए. www.bookmynotes.com ने भी इस परीक्षा के लिए खास तैयारी की है. हम अब हर रोज़ आपको पीसीएस परीक्षा 2017 से जुड़ी रणनीति और नोट्स प्रस्तुत करेंगे जो आपकी कामयाबी में मददगार हो सकती हैं. बस आपको करना ये है कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ 15 मिनट से 30 मिनट का खाली वक्त निकालकर आप हमारी वेबसाइट से मैटर पढ़ सकते हैं. यकीन मानिए आपका फायदा ही होगा नुकसान एक भी फीसदी नहीं.

धन्यवाद
टीम BookMyNotes.

NOTE:-दोस्तों अगर आपके लिए ये खबर काम ही है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. आप जिस भी प्रतियोगी ग्रुप से जुड़े हों उसमें जरुर शेयर करें, ताकि सभी छात्रों का फायदा हो.

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw