Monday, 25 January 2016

केंद्रीय सतर्कता आयोग को समझना है तो मधु जी का ये लेख और डाइग्राम जरुर देखें. सारा कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा.



दोस्तों केंद्रीय सतर्कता आयोग को  समझने के लिए फेसबुक ग्रुप UPPCS TARGET में प्रकाशित  मधु गुप्ता जी का ये नोट्स बेहद कारगर है. आप भी इस नोट्स से मदद ले सकते हैं. इस बेहतरीन नोट्स को हम मधु जी की फेसबुक वॉल से साभार ले रहे हैं. हमें उम्मीद है कि दूसरों की मदद के लिए हमारी इस कोशिश से मधु जी को कोई अापत्ति नहीं होगी. अगर कोई आपत्ति है तो वो हमें [email protected] पर मेल कर सकती हैं. हम फौरन ये पोस्ट हटा लेंगे.
NOTE:-नीचे हम मधु की पोस्ट ठीक वैसे ही प्रकाशित कर रहे हैं जैसा उन्होंने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया था.


मित्रो। "गैर कानूनी निकायो" की सीरीज मे आज का विषय है- " केन्द्रीय सतर्कता आयोग " ....सभी तथ्यो को लेने की कोशिश की है।...


अगर आपको मधु गुप्ता जी का ये नोट्स पसंद आया होतो कृपया नीचे फेसबुक का बटन दबाकर इसे शेयर करें. ताकि आप जैसे दूसरे छात्रों को भी ये नोट्स मिल सके. आपका एक शेयर कई छात्रों का भला कर सकता है. वैसे कहा भी गया है कि सिर्फ अपना भला सोचने वालों का कभी भला नहीं होता.

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw