Saturday, 2 January 2016

LOWER PCS-2016, आसान सवालों के जवाब आप गलत क्यों देते हैं?

लोअर पीसीएस परीक्षा-2016 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है उन छात्रों की धड़कने बढ़ती जा रही है जो इस परीक्षा को लेकर वाकई सीरियस हैं. परीक्षा से पहले अक्सर छात्र इस बात में उलझ जाते हैं कि क्या पढ़े, क्या ना पढ़े? इस उलझन में छात्रों का कंफिडेंस लेबल कम हो जाता है. क्योंकि उन्हें लगता है कि वो सबकुछ नहीं पढ़ पा रहे हैं. लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है. ये कंपटिशन सिर्फ ज्ञान का नहीं धैर्य की परीक्षा का भी है. ऐसे में www.bookmynotes.com की टीम आपके लिए रोज़ उन तथ्यों को सवाल-जवाब के फॉर्मेट में पेश कर रही है जो परीक्षा में आ सकते हैं. हमें उम्मीद है कि जो सीरियस छात्र होंगे वो सवालों को देखते ही समझ जाएंगे कि इसे बनानेवाले कितने अनुभवी हैं. क्योंकी असलियत यहीं है कि ये वहीं सवाल हैं जो बार-बार परीक्षा में आते हैं और कम प्रैक्टिस की वजह से या फिर नज़र अंदाज करने की वजह से परीक्षा हाल में गलत हो जाते हैं. और बाद में आप सर पिटते रह जाते हैं कि काश इन सवालों को भी देख लिया होता.
हम इन सवालों को 50 और 25 के फॉर्मेट में इसलिए पेश कर रहे हैं ताकि तैयारी के दौरान जब आप थक जाएं तो अपने मोबाइल, लैपटाप, टैबलेट्स पर इन सवालों को एक बार रिविजन कर लें. क्योंकि परीक्षा से पहले का एक-एक घंटा बेहद कीमती होता है. अगर www.bookmynotes.com के जरिए आप थोड़े समय में अहम सवालों को दुहरा लें तो आपकी सफलता की गारंटी दूसरों से ज्यादा रहेगी. तो हमारे सीनियर सलाहाकर D.K. SINGH की इस पेशकश का फायदा  लीजिए और इसे ज्यादा-ज्यादा से शेयर करके दूसरे छात्रों का भी फायदा करवाई. साथ अगर आपको किसी तथ्य में कोई त्रुटि लगती है तो आप कमेंट बॉक्स में उसे लिख सकते हैं. हम फौरन इसे सुधारने की कोशिश करेंगे.
(नोट:-हम टेबेल में पेश कर रहे तथ्यों को इसलिए इस फॉर्मेट में दे रहे हैं क्योंकि सैकड़ों छात्रों ने हमें मेल किया है कि साइट उनके मोबाइल पर पूरी नहीं खुल रही है. आपकी इसी शिकायत को दूर करने के लिेए हमने सवालों के फॉर्मेट में बदवाल किया है.)

IMP QUESTION & ANSWER FOR   UP  LOWER PCS EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
अकबर के इच्छानुसार रामायण का फारसी में अनुवाद किया था?
अब्दुल कादिर बदायूंनी
2
माउंटबेटन योजना किसका आधार बनी?
देश के विभाजन
3
1942 में कांग्रेस के बंबई अधिवेश में प्रस्ताव पारित हुआ?
भारत छोड़ो आंदोलन
4
1942 के कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की?
जवाहर लाल नेहरू
5
मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन (1940) की अध्यक्षता की?
मोहम्मद अली जिन्ना
6
कांग्रेस के किस अधिवेशन में  महात्मा गांधी ने कहा था-गांधी मर सकते हैं, परन्तु गांधीवाद हमेशा बना रहेगा”.
कराची
(1931)
7.
किस अनुच्छेद के तहत विधान परिषद के स्थापना और समाहित करने की व्यवस्था की गई?
अनुच्छेद 169
8.
SC/ST के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का प्रावधान है?
अनुच्छेद-338 और 338 (A)
9.
लोकसभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व का प्रावधान है?
अनुच्छे-331
10
डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना?
बी.जी. तिलक
11.
बंबई, मद्रास और कलकत्ता में उच्च न्यायलय की स्थापना?
1861
12.
पंचायती राज की सिफारिश की थी?
बलवंत राय मेहता
13.
टोल टैक्स (मार्ग कर) कौन लगाता है राज्य सरकार या  केंद्र सरकार?
राज्य सरकार
14.
सेवाकर, शिक्षाकर, सीमाकर कर कौन लगाता है?
केंद्र सरकार
15.
संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को राष्ट्रपति की कब स्वीकृति मिली?
15 जून 2005
16.
यूपी जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम 1950 अंतर्निहित है?
9वीं अनुसूची में
17.
सर्व प्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज की मांग की?
सर तेज बहादूर सप्रू और जयकर
18.
राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बंटवारे के लिए उत्तरदायी है?
राज्य वित्त आयोग
19.
गांधीवादी अर्थव्यवस्था आधारित है?
न्यास पर
20.
मत देने का अधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार कौन-सा अधिकार है?
संवैधानिक अधिकार
21.
संविधान में संशोधन की पहल संसद के किस सदन में होती है?
किसी भी सदन में
22.
मृत्यु गणना की शुरुआत सबसे पहले किस राज्य ने की?
कर्नाटक राज्य ने
23.
भारत में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम कब पारित हुआ?
1986
24.
भारत में गरीबी अनुमान का आधार क्या है?
परिवार का उपयोग व्यय
25.
स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना का संबंध किससे नहीं है?
सामाजिक संरक्षण









No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw