Friday, 22 January 2016

PCS-2016 के लिए V.IMP हैं ये सवाल?

दोस्तों आज से हम पीसीएस परीक्षा-2016 के लिए टिप्स और नोट्स प्रकाशिक करना शुरु कर रहे हैं. हमारे एक्सपर्ट उन सवालों को रोचक अंदाज में आपके सामने पेश करेंगे जो इस परीक्षा में आ सकते हैं. आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ हमारी वेबसाइट्स से फ्री नोट्स ले सकते हैं. हमें यकीन ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारी सीरिज से आपको परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिलेगी. साथ ही हमें पूरा यकीन है कि परीक्षा में हमारे नोट्स से कई सवाल आपको मिेलेंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपके सामने हम जो नोट्स पेश कर रहे हैं उसे देश की एक अनुभवी टीम बना रही है. इस टीम में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस परीक्षा को क्वालीफाइ कर चुके हैं. बहुत से ऐसे सीनियर छात्र भी हैं जो लगातार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. तो सफल कैंडिडेट्स के नोट्स पढ़कर आप भी अपनी तैयारी को मजबूत बनाइए. क्योंकि कंपटिटिव एक्जाम में एक-एक सवाल से मेरिट बनती बिगड़ती है. आज की सीरिज में हम आपके सामने कुछ अहम सवाल और उसके जवाब पेश कर रहे हैं. साथ ही हमारी ये भी कोशिश है कि एक्जाम टिप्स कॉलम में हम आपको इन सवालों के जवाब याद करने के रोचक फॉर्मूले भी पेश करें. 
NOTE:-आप  हमारे  नोट्स को PDF फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते हैं. ये सुविधा 23 जनवरी 2016 से शुरु हो जाएगी.
IMP QUESTION & ANSWER FOR      
          PCS  EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
कौन-सा विटामिन स्वप्न को पर्याप्त समय तक याद करने में मदद करता है?
विटामिन B-6
ss2
भारत में नगरीय जनसंख्या घनत्व   सर्वाधिक कहां है?
पश्चिम बंगाल
3
साख पत्र सरकार के सामने कौन पेश करता है?
एक आयातकर्ता द्वारा
4
किसी देश की आर्थिक वृद्धि का सबसे उपयुक्त पैमाना क्या है?
प्रति व्यक्ति आय
5
किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर भारत में गरीबी रेखा आकलन होता है?
लकड़ावाला
6
भारत में गरीबी का स्तर कायम किया जाता है?
घरेलू उपभोक्ता के व्यय के आधार पर
7.
भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया?
1980
8.
बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो किस ओर रूझान पैदा करती  है?
उपभोक्तावाद की ओर
9.
निजी धन उधार देने का प्रचलन किस अर्थव्यवस्था में अंशदान नहीं देता है?
ग्रामीण अर्थव्यवस्था
10
दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश कौन-सा है?
श्रीलंका
11.
भारत का 20वां परमाणु बिजली घर है?
कैगा (कर्नाटक)
12.
ब्याज की वह दर जिस पर R.B.I वाणिज्यिक बैंकों को अल्पावधि कोष उधार देता है?
रेपो दर
13.
पम्पाज, डाउन्स, वेल्ड कैसे प्रदेश हैं?
शीतोष्ण प्रदेश
14.
विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणिक तेल भण्डार कहां है?
सऊदी अरब
15.
विश्व की सबसे लंबी शैल सुरंग अवस्थित है?
फिनलैण्ड में

लेक्शन के लिए इस TRICK को जरुर देखें...CLICK HERE

No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw