Sunday, 14 February 2016

ये 10 सवाल परीक्षा में आ गए तो आप क्या करेंगे?

दोस्तों जनसंख्या से जुड़ी सीरिज में ये तीसरी किस्त  है. इससे पहले हमने दो किस्त पेश की थी. हम आपको बता दें कि तथ्य के आधार पर जनसंख्या का विस्तार बहुत बड़ा है. लेकिन सीनियर्स के अनुभव ये कहते हैं कि जनसंख्या से जुड़े कुछ सेट सवाल परीक्षा में आते हैं. ये वो सवाल होते हैं जिन्हें हर सफल उम्मीदवार जरुर सही करता है. जो कठिन सवाल होते हैं उसे 80 फीसदी से ज्यादा लोग गलत करते हैं. इसलिए आपकी कोशिश होनी चाहिए कि उन तथ्यों को अच्छी तरह से तैयार कर लें जो हर सफल परीक्षार्थी सही करता है. अगर आप जनसंख्या से जुड़े इऩ तथ्यों को याद कर लेते हैं तो हमें उम्मीद है की आपकी गिनती सफल लोगों में होगी. हम यहां पर तथ्यों को 10 के सेट में दे रहे हैं ताकि आपको ये तथ्य बोझिल ना लगे. आपको अगर लगता है कि आपने ये तथ्य तैयार कर लिए तो आप नीचे ऑप्शन पर क्लिक करके दूसरे पेज पर जा सकते हैं.

IMP QUESTION & ANSWER FOR     IAS/PCS/SSC/BANK EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
2011 की जनगणना के मुताबिक लिंगानुपात?
  
940
2
शिशु लिंगानुपात
(0 से 6 साल)

914
3
जनसंख्या घनत्व
382 व्यक्ति/वर्ग किमी
4
सर्वाधिक लिंगानुपात
केरल
(1084)
5
न्यूनतम लिंगानुपात
हरियाणा
(877)
6
सर्वाधिक केंद्रशासित लिंगानुपात
पुडुचेरी
7.
न्यूनतम केंद्रशासित लिंगानुपात

दमन व दीव
8.
सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व
बिहार
(1102)
9.
न्यूनतम जनसंख्या घनत्व
अरुणाचल प्रदेश
10
सर्वाधिक केंद्रशासित घनत्व
दिल्ली





























No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw