दोस्तों, अगर आप यूपीपीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन सवालों को जरुर से तैयार कर लें. क्योंकि ये सवाल हालही में हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा में पूछा गया है. ऐसा ट्रेंड रहा है कि मुख्य परीक्षा में पूछे गए 10 फीसदी सवाल पीसीएस या यूपी लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.
PCS अफसर शिव कुमार सिंह ने मुख्य परीक्षा में आए करेंट अफेयर्स के सवालों को हल कर उसे अपने पेज पर पोस्ट किया है. हम वही से साभार लेकर आपको ये मैटेरियल उपलब्ध करा रहे हैं. अगर पसंद आए तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
-----------------------------------------------
#upPcs mains 2016 .. 20/09/2016 के समसामायिकी प्रशों का हल प्रथम प्रश्न पत्र
-----–---------------------------------------------------------------------------
Q-अपने सैन्य बलों को सीरिया से वापसी का ऐलान?
Q-अपने सैन्य बलों को सीरिया से वापसी का ऐलान?
A-रूस
Q-ICC क्रिकेट समिति का पुनः अध्यक्ष?
A-अनिल कुंबले
Q-ग्लोबल इंडियन आफ द इयर अवार्ड?
A-ऐश्वर्या राय
Q-इक्वाडोर का भूकंप अधिकेन्द्र?
A-मुसिने (muisne)
Q-द किस आफ लाइफ़-
A-इमरान हासमी
Q-इंडियन ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप-
A-शिव चौरसिया
Q-परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मलेन-
A-वाशिंगटन डीसी
Q-राष्ट्रध्वज हेतु जनमत संग्रह-
A-न्यूजीलैंड
Q-महिला फाइटर प्लेन में शामिल होने वाली?
A-गरिमा सिंह
Q-फिल्म एवं टेलीविसन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया
A-भूपेंद्र कैंथोला
Q-किस राज्य में भ्रूण हत्या के सर्वाधिक मामले?
A-मध्य प्रदेश
Q-2016 में 150 वर्षगांठ?
A-इलाहाबाद उच्च न्यायालय
Q-म्यांमार के राष्ट्रपति कौन हैं?
A-हेतिं क्वाव
Q-वरिष्ट नागरिको की संख्या का न्यूनतम प्रतिशत -
A-अरुणाचल प्रदेश
Q-केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त कौन हैं?
A-के वी चौधरी
Q-2016 रिट्रीट ऑफ़ सुप्रीम कोर्ट जजेज?
A-भोपाल
Q-हथियारों का शीर्ष आयातक कौन देश है?
A- भारत
Q-2015 में प्रथम ट्रेवल मार्ट?
A-आगरा
A-60वी
Q-20 स्मार्ट सिटिज में पहला स्थान -
A-भुवनेश्वर
No comments:
Write comments