Saturday, 7 April 2018

How To Become PCS Officer In UP? यूपी में पीसीएस अफसर कैसे बने?

What is difference between IAS and PCS?

IAS और PCS ये दो ऐसे नाम है जो तकरीबन हर प्रतियोगी छात्रों की जुबां पर होते हैं। हिन्दुस्तान में अगर नौकरी की बात करें तो ये दो सर्विसेज ही ऐसी हैं जो सीधे सरकार में शामिल होती हैं। यानी इनके बिना केंद्र और राज्य सरकार का चल पाना असंभव है। कहने का आयश ये है कि IAS PCS एक ऐसी नौकरी है जो सरकार को चलाती है। लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि दोनों परीक्षा में क्या अंतर है? और IAS और PCS काम क्या करते हैं? आज हम आपको PCS परीक्षा के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस लेख को हम कई भागों में आपके सामने पेश कर रहे हैं। सारे लेख पढ़ने के बाद आपको निम्न सवालों के जवाब मिल जाएंगे?

  • Pay scale and special allowances given to PCS and IAS officer?
  • Can I become PCS officer after passing B.A exam?
  • How can I become an IAS Officer?
  • What is the eligibility criteria for PCS exam? Minimum qualifications required? 
  • I want to appear for PCS entrance exam 
  • How to become a PCS Officer being a Graduate in Maths with an age of 27 years?
  • Required Qualification with regard to percentage of marks to be eligible for PCS Exams?
  • How to prepare for PCS after doing B.Tech? What is the syllabus for PCS?
  • How should I prepare for PCS exam?
  • what is pcs officer
  • pcs officer salary
  • pcs officer post
  • pcs officer syllabus
  • what is pcs exam
  • pcs exam eligibility
  • pcs officer full form

What is PCS Officer? What is PCS full form? (पीसीएस अफसर कौन होता है?)

PCS का फुलफॉर्म है Provincial Civil Service. पीसीएस अफसर स्टेट सर्विसेज के तहत काम करते हैं। हर प्रदेश में दो तरह की सर्विसेज होती हैं। पहली सेंट्रल सर्विसेज। दूसरी स्टेट सर्विसेज। सेंट्रल सर्विसेज वो सर्विस होती है जिसमें नियुक्ति केंद्र सरकार करती है। जबकि स्टेट सर्विसेज में नियुक्ति राज्य सरकार करती है। जिस तरह से IAS, IPS, IRS, etc की परीक्षा UPSC यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन लेता है। ठीक उसी तरह से PCS, PPS, ARTO etc जैसे पदों के लिए स्टेट कमीशन परीक्षा आयोजित करता है। हर प्रदेश का अपना कमीशन होता है। जैसे यूपी में UPPCS, बिहार में BPSC, मध्य प्रदेश में MPPCS.

पीसीएस अफसर क्या काम करते हैं?

आम भाषा में कहें तो PCS अफसर IAS अफसर के सबार्डिनेट होते हैं। पीसीएस अफसर प्रमोट होकर IAS रैंक तक जा सकते हैं। इसलिए जो लोग आईएएस की परीक्षा नहीं पास कर पाते उनकी दिल्ली इच्छा होती है कि वो पीसीएस अफसर बन जाए ताकि प्रमोट होकर आईएएस अफसर बन सके। 

PCS officer salary कितनी होती है?

7th Pay Commission के लागू होने के बाद यूपी के PCS officer Salary कुछ इस प्रकार है।

  • ₹56100–132000 (Pay Level 10) - At Entry
  • ₹67700–160000 (Pay Level 11) - After 5 years of satisfactory service
  • ₹78800–191500 (Pay Level 12) - After 12 years of service
  • ₹118500–214100 (Pay Level 13) - After 16 years of service and based on seniority
  • ₹131100–216600 (Pay Level 13A) - Minimum 5 years of service completed in previous Pay Level and based on seniority
  • ₹144200–218200 (Pay Level 14) - Minimum 1 year of service completed in previous Pay level and based on seniority
  • ₹182200–224100 (Pay Level 15) - Minimum 5 years of service completed in previous Pay Level and based on seniority

पीसीएस अफसर कैसे बनते हैं? जानने के लिए यहां Click करें।



GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw