Saturday, 9 January 2016

LOWER PSC-2016, इस बार भी रीपिट हो सकते हैं ये सवाल?

आप अक्सर सुनते होंगे कि आपके किसी परिचित या फिर दोस्त का सालों तक प्री एक्जाम ही नहीं निकला लेकिन जब एक बार उन्होंने प्री क्वालीफाइ किया तो फिर जिस भी एक्जाम में वो बैठते थे हर एक्जाम में उनका सलेक्शन होने लगा. आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? दरअसल, बार-बार परीक्षा देखकर सीनियर्स छात्र जान जाते हैं कि परीक्षा में सवाल बनते कहां से हैं? यही वजह है कि वो सालभर घूमते-फिरते हैं और परीक्षा से 15 दिन पहले कमरे में पैक हो जाते हैं. और फिर उन सवालों को दुहरा लेते हैं जिनके एक्जाम में आने की संभावना होती है. हम भी लगातार www.bookmynotes.com पर उन्हीं सवालों को दे रहे हैं जो इस बार परीक्षा में आ सकते हैं. क्योंकि हमारे साथ 100 से ज्यादा सफल कैंडिडेट जुड़ें हैं. हम उनके ही वो नोट्स आपको दे रहे हैं जिसे वो पढ़कर सलेक्ट हुए. तो फटाफट इन सवालों को दोहरा लीजिए,

NO
  QUESTION
ANSWER
1
वह देशांतर जो प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत् वृत्त का निर्माण करता है?
180˚ (180 डिग्री)
2
संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है?
स्वेज नहर
3
हाइड्रोकार्बन विजन-2025 का संबंध किससे है?
पेट्रोलियम उत्पाद से
4
विश्व परिवेश दिवस कब मनाया जाता है?
5 अक्टूबर
5
तेराताली लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
राजस्थान से
6
कारागम धार्मिक लोकनृत्य का संबंध किस राज्य से है?
तमिलनाडु से
7.
सत्यम समिति का संबंध किस नीति से है?
वस्त्र नीति से
8.
प्राइस ऑफ पार्टीशन किताब के लेखक कौन हैं?
रफीक जकारिया
9.
इंडिया-2020 किताब का संबंध किससे है?
A.P.J अबुल कलाम
10
पैथालॉजी ऑफ करप्शन के लेखक?
एस.एस. गिल

FOR MORE QUESTION








No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw