Saturday, 9 January 2016

LOWER PCS 2016, कई बार आ चुके हैं ये सवाल, जरुर तैयार कर लें

लोअर पीसीएस एक्जाम में ज्यादातर सीधे-सीधे सवाल आते हैं. पिछले पेपर्स को देखें तो ज्यादातर फैक्ट एंड फीगर से जुड़े सवाल आए हैं. ऐसे में जब परीक्षा में चंद रोज ही बचे हैं तो आप अपना पूरा ध्यान ज्यादा से ज्यादा उन सवालों पर दें जो सीधे पूछे जा सकते हैं. आपकी सहुलियत के लिेए हम कुछ सवाल नीचे दे रहे हैं. इन सभी सवालों को यूपी कमीशन कई बार पूछ  चुका है. इसलिए इनके आने की संभावना ज्यादा है.
NO
  QUESTION
ANSWER
1
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल?
धार
2
प्रबल उष्ण कटिबंधीय चक्रवात उठते हैं?
टारनेटो (कैरीबियन सागर)
3
विस्तृत अयनवर्तीय वर्षा-वन पाए जाते हैं?
कांगो घाटी में
4
हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है?
मूसी नदी
5
विश्व व्यापार संगठन (W.T.O) की स्थापना कब हुई?
1995 (जेनेवा में)
6
राजीव गांधी के समाधि स्थल का क्या नाम है?
वीर भूमि
7.
हार्ट ऑफ इंडिया के लेखक कौन हैं?
मार्क टुली (ब्रिटिश लेखक)
8.
सुभाष चंद्र बोस को सर्वप्रथम नेताजी किसने
कहा था?
एडोल्फ हिटलर
9.
महात्मा गांधी को अधनंगा फकीर किसने कहा?
चर्चील
10
बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस
आंदोलन के बाद प्रदान की थी?
बारदोली सत्याग्रह

FOR MORE QUESTION











No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw