दोस्तों, UPPCS-2017 परीक्षा के लिए जो सीरियस अभ्यार्थी हैं वो अभी से 'मिशन-2017' के लिए जुट गए हैं. कमीशन ने 19 मार्च 2017 को प्रारंभिक परीक्षा और 17 जुलाई 2017 को मुख्य परीक्षा की तारीख तय की हैं. यानी कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आपके पास सिर्फ 6 महीने बचे हैं. अगर इन 6 महीनों में आप रणनीति बनाकर प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी करते हैं तो यकीन मानिए आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है. लेकिन ये प्रयास सच्चे दिल से होना चाहिए. ना कि खुद को धोखा देने के लिए.
आपकी मदद करने के लिए www.bookmynotes.com की टीम ने भी तैयारी पूरी कर ली है. हम अपनी बेवसाइट पर रोज़ पीसीएस परीक्षा-2017 से जुड़ी रणनीति, नोट्स और मेंस में उत्तर लिखने का तरीका, विषय को तैयार करने का तरीका, इंटरव्यू की तैयारी की रणनीति बताएंगे. इसके साथ ही हमारी कोशिश होगी की हम आपको करेंट अफेयर्स से जुड़े नोट्स भी प्रदान करें.
हमारे एक्सपर्ट उन सवालों को रोचक अंदाज में आपके सामने पेश करेंगे जो इस
परीक्षा में आ सकते हैं. आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ हमारी वेबसाइट्स से प्रमाणिक नोट्स भी ले सकते हैं. हमें यकीन ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारी सीरिज से आपको परीक्षा
की तैयारी में काफी मदद मिलेगी. साथ ही हमें पूरा यकीन है कि परीक्षा में हमारे
नोट्स से कई सवाल आपको मिेलेंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपके सामने हम
जो नोट्स पेश कर रहे हैं उसे देश की एक अनुभवी टीम बना रही है. इस टीम में बहुत से
ऐसे लोग हैं जो इस परीक्षा को क्वालीफाइ कर चुके हैं. बहुत से ऐसे सीनियर छात्र भी
हैं जो लगातार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. तो सफल कैंडिडेट्स के नोट्स पढ़कर
आप भी अपनी तैयारी को मजबूत बनाइए. क्योंकि कंपटिटिव एक्जाम में एक-एक सवाल से
मेरिट बनती बिगड़ती है. आज की सीरिज में हम आपके सामने कुछ अहम सवाल और उसके जवाब
पेश कर रहे हैं. साथ ही हमारी ये भी कोशिश है कि एक्जाम टिप्स कॉलम में हम आपको इन
सवालों के जवाब याद करने के रोचक फॉर्मूले भी पेश करें.
अगर आपके मन में भी तैयारी को लेकर कोई सवाल है तो आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं.
NOTE:-अगर आपको हमारा प्रयास पसंद आया हो तो नीचे फेसबुक बटन को दबाकर इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारा हौसला बढ़े.
अगर आपके मन में भी तैयारी को लेकर कोई सवाल है तो आप हमें [email protected] पर मेल कर सकते हैं.
NOTE:-अगर आपको हमारा प्रयास पसंद आया हो तो नीचे फेसबुक बटन को दबाकर इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारा हौसला बढ़े.
IMP QUESTION & ANSWER FOR PCS EXAM-2017
|
||
NO
|
QUESTION
|
ANSWER
|
1
|
मुस्लिम लीग के संस्थापक अध्यक्ष कौन
थे?
|
सलीमुल्ला
खां
|
2
|
मुस्लिम लीग के प्रथम स्थाई अध्यक्ष
कौन थे?
|
आगा खां
|
3
|
सुभाष चंद्र बोस के त्यागपत्र के बाद
कांग्रेस के अध्यक्ष बने?
|
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
|
4
|
लोकसभा सचिवालय का नियत्रंण सीधे
किसके हाथ में होता है?
|
लोकसभा अध्यक्ष
|
5
|
संविधान के ‘मौलिक लक्षण का सिद्धांत’ भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के किस केस
में प्रतिपादित हुआ?
|
केशवानंद भारती बनाम केरल
|
6
|
अल्पसंख्यकों को मनपसंद शिक्षण
संस्थाओं के स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
|
संविधान का अनुच्छेद-30
|
7.
|
कौन से अधिकार संविधान के अनुच्छेद-32
के अंतर्गत प्रवर्तित किए जा सकते हैं?
|
मौलिक
अधिकार
|
8.
|
भारतीय संसद के दोनों सदनों की
संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है?
|
साधारण विधेयक के संदर्भ में
|
9.
|
विश्व अल्पसंख्यक दिवस कब मनाया जाता
है?
|
18 नवंबर को
|
10
|
विश्व पशु दिवस कब मनाया जाता है?
|
3 अक्टूबर को
|
FOR MORE QUESTION
|