हमारी एक्सपर्स टीम ने पिछले कुछ सालों के पेपर का मंथन करने के बाद ये पाया है कि विगत वर्षों में PCS प्री और मुख्य परीक्षा में कृषि से संबंधित प्रश्नों की संख्या बढ़ी है. आपकी इस समस्या को हल करने के लिए हमने छोटी-सी कोशिश की है. हम यहां पर कुछ ऐसे रोगों के नाम दे रहे हैं जो वनस्पतियों को लगते हैं. इनमें से हर साल एक ना एक सवाल परीक्षा में जरुर आता है. वक्त निकालकर आप इन तथ्यों को देख लीजिए. 20 सितंबर से होनेवाली पीसीसीएस मेंस परीक्षा में भी ये नोट्स काम आ सकते हैं.
1-पनामा सूखा रोग है -केले का
2-अर्गट रोग है
-बाजरा का
3-उक्ठा रोग है
-चने का
4-टिक्का रोग है-मूंगफली का
5-खेरा रोग है -धान
का
6-लाल सड़न रोग है
-गन्ने का
7-करनाल बंट रोग
है - गेहूँ का
8-श्वेत फफोला रोग
है -सरसों का
9-ब्लेक आर्म रोग
है -कपास का
10-केंकर रोग है
-नीम्बू का
11-ईयर कोकल रोग
है -गेहूँ का
12-कोयलिया रोग है
-आम का
13-फाइलोडी रोग है
-तिल का
14-टूंगरू रोग है
-धान का
15-पीत शिरा रोग
है - भिंडी,पपीता,तम्बाकू
16-हेन व चिकन रोग
है -अंगूर का
17-बक आई रोट रोग
है -टमाटर का
18-ग्रासी शूट रोग
है -गन्ने का
19-मोल्या रोग है
-गेहूँ और जौ का
20-चुर्णिल फफूंद
रोग है -मटर का
21-हरित बाली रोग है -बाजरा का
इसी तरह के और प्रश्नों के लिए CLICK HERE