दोस्तों, पिछले लेख में हमने आपको बताया था कि UPPCS परीक्षा में क्यों किसी छात्र का सेलेक्शन नहीं होता है? वो दो कौन सी वजहें जो किसी भी छात्र के सेलेक्शन में सबसे बड़ी बाधक हैं. अब जब आपने अपनी कमी जान ली है तो अब आपको सही रणनीति बनाने की जरुर है. आपकी ये मदद भावना जी अपने आलेख में कर रही हैं. हम उनका ये लेख हू-ब-हू नीचे पोस्ट कर रहे हैं.
नोट:- पुराना आलेख... सेलेक्शन के लिए पढ़े, ऐसे बनाए रणनीति... देखने के लिए यहां CLICK करें
आप से एक गुजारिश है कि इस आर्टिकल को सिर्फ पढ़े नहीं बल्कि इसे आत्मसात करें और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. शेयर करने से आपके साथ-साथ दूसरों का भी भला होगा. साथ ही आपको मानसिक शांति मिलेगी कि चलो कुछ तो अच्छा काम किया और आप तैयारी के लिए भी प्रेरित होंगे.
----------------------------------------------
आपकी मदद के लिए ये है भावनाा सिंह का वो आलेख जो उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है.
UPPCS परीक्षा त्रिस्तरीय परीक्षा है (किताबों के नाम के
लिए पोस्ट के अंत में जाएँ)
1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. साक्षात्कार
साथियों PCS जैसी प्रतिष्ठित नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आपको प्रारम्भिक
परीक्षा के चक्रव्यूह को तोडना होगा जिसकी सटीक रणनीति बनाने में मैं आपकी मदद करुँगीl
प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर होते हैंl क्योंकि अब मेरिट केवल पहले पेपर से बनेगी तो आपको अपना
फोकस पहले पेपर पर ही रखना होगा, दूसरा पेपर क्वालीफाइंग है उसमे
किसी ख़ास प्रयास की आवश्यकता नहीं, फिर भी उसके बारे में बात
करेंगे लेकिन अभी नहीं बाद में, सुकून सेl
पहला पेपर 200 अंको का होगा जिसमे 150
प्रश्न होंगेl इसे पास करने के लिए आपको
कम से कम 115 से 120 प्रश्नों को सही करने का लक्ष्य लेकर चलना होगा (आंकड़ा कम ज्यादा
भी हो सकता है, परन्तु सामान्य परिस्थितियों में इतना स्कोर आपको
पूरी तरह सेफ रखेगा)
इन 150 प्रश्नों में मुख्यतया 10 क्षेत्रों
से जुड़े प्रश्न होंगे- भारतीय इतिहास; भूगोल; संविधान; इकोनोमी;
सामान्य विज्ञान; पर्यावरण; कृषि; यूपी स्पेशल और कर्रेंट अफेयर्सl इन विषयों पर पकड़ बनाने के दो तरीकें है
1. शॉर्टकट जो अकसर मदद करता है; और
2. गहन अध्ययन जो हमेशा सटीक रहता है और
सफलता की गारंटी देता है.
दोनों तरीकों में सबसे पहला काम ये होगा
की आप दौड़ के बुक मार्किट जाए और 25 रुपये में मिलने वाला सिलेबस ले आयें, और उसे कम से कम पाँच बार पढ़ डालेंl
दूसरा काम घटना चक्र पूर्वावलोकन की आठ
किताबों वाली सीरीज भी साथ में लेते आये जो आपके बहुत काम आयेगी.
अब पहले तरीके के लिए बात करते हैं...
भूगोल, पर्यावरण, कृषि और यूपी और संविधान के लिए परीक्षा वाणी
की किताबें आती हैं. खरीद लाइये पढ़ते जाइए और साथ में घटना चक्र
सोल्व करते रहिये.
इकॉनमी के लिए परीक्षा वाणी पढ़िए और क्योंकि
इस भाग से जो प्रश्न आते है वो अधिकतर कर्रेंट से जुड़े होते है इसलिए अपने आपको कर्रेंट
से जोड़े रहिये.
सामान्य विज्ञान के लिए लुसेंट पढ़िए, लेकिन क्योंकि इस भाग में प्रश्न अक्सर रिपीट होते है
इसलिए अगर आप विज्ञान की घटनाचक्र दो तीन बार पढ़ डालेंगे तो वो ही आपके लिए पर्याप्त
रहेगा.
कर्रेंट अफेयर्स निर्णायक साबित होता है
अभी से जुट जाइए और रोज़ का रोज़ तैयार करते रहिये इसके लिए आप प्ले स्टोर से “Nirdeshak” नाम की app भी डाउनलोड
कर सकते है.
*******************************************
PCS प्रारंभिक परीक्षा के
लिए पुस्तक सूची: -
*(गहन अध्ययन वाली रणनीति के लिए)
**घटना चक्र (केवल हिंदी) और GC Leong (केवल अंग्रेजी) को छोड़कर बाकी सब हिंदी अंग्रेजी
दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है।
***
इतिहास-
1. प्राचीन भारत का इतिहास: बी. डी. महाजन.
2. मध्यकालीन भारत: - सतीश चन्द्र
3. आधुनिक भारत का इतिहास: - स्पेक्ट्रम
की राजेश अहीर वाले बुक; (बिपिन चन्द्र भी ले सकते
है लेकिन बहुत मोटी है.. हिम्मत हो तो ही लेना )
4. घटना चक्र पूर्वावलोकन.
भूगोल: -
1. G.C. Leong
2. NCERT
3. घटना चक्र पूर्वावलोकन
4. ऑक्सफ़ोर्ड का एटलस
अर्थशास्त्र: -
1. रमेश सिंह
2. घटना चक्र पूर्वावलोकन
संविधान: -
1. लक्ष्मीकांत (गीता मानकर पढ़ डालें..
इस से अच्छी किताब ना मिलेगी)
2. मन हो और समझ सकें तो डी. डी. बासु..
3. घटना चक्र पूर्वावलोकन.
सेलेक्शन के लिए पढ़े नहीं ऐसे बनाएं रणनीति... CLICK करें
PCS अफसर के नोट्स प्राप्त करने के लिए यहां CLICK करें.
...ज्यादा पढ़ने वाले क्यों नहीं बन पाते IAS... CLICK करें