Monday, 26 September 2016

इंतजार खत्म, आ गई RO/ARO-2016 की वेकेंसी, ऐसे बनाएं रणनीति

दोस्तों, इंतजार खत्म काफी इंतजार के बाद आखिरकार यूपी लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 की वेकेंसी घोषित कर दी है. समान्य चयन हेतु पदों की संख्या 356 हैं जबकि बैकलॉग के लिए 5 हैं. आवेदन 27 सितंबर से शुरु होगा. www.bookmynotes.com अनुभवी टीम आपको इस परीक्षा में पूरी मदद करेगी...




हम ना सिर्फ आपको सही मार्गदर्शन देंगे बल्कि सफल लोगों के नोट्स भी उपलब्ध कराएंगे. इस परीक्षा को पास करने की रणनीति बताएं उससे पहले आप एक बार कमीशन ने जो विज्ञप्ति दी है उसका सार पढ़ लें...



  • परीक्षा का नामः- समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 
  • इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 27 सितंबर 2016 से आयोग की वेबसाइट पर आएगा.
  • आवेदन सिर्फ ऑनलाइन करना है
  • 15 अक्टूबर 2016 के रोजगार समाजार, नई दिल्ली में भी विज्ञापन आएगा.
  • पोस्ट-समान्य चयन हेतु 356 पोस्ट, बैकलॉग चयन हेतु-05 पोस्ट (पोस्ट घट बढ़ सकती है)
  • क्वालीफिकेशन-विज्ञापन में दिया जाएगा
  • आयु सीमा- 1 जुलाई 2016 को 21 से 40 साल के बीच


  • परीक्षा शुक्ल- ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2016 है
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 27 अक्टूबर 2016




समीक्षा अधिकारी परीक्षा में कैसे मिले सेलेक्शन जानने के लिए यहां पर CLICK करें




GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw