कामयाब लोगों का मानना है कि किसी भी परीक्षा में सफलता का मंत्र है सतत अभ्यास. इसी क्रम में हम वक्त-वक्त पर आपको टेस्ट सीरिज दे रहे हैं ताकि आप अपने स्तर का अवलोकन खुद कर सके. पिछली पोस्ट में हमने आपको पीसीएस परीक्षा में पूछे गए 10 सवालों का सेट और उसका उत्तर दिया था. उसी क्रम में अगली कड़ी नीचे पेश है.
प्रश्नों की Answer Key सबसे नीचे हैं, लेकिन उसे तभी देखें जब आप सभी प्रश्न हल कर लें. अगर आप पहले Answer Key देखते हैं तो ये खुद से धोखा होगा. और खुद से धोखा करके कोई सफल नहीं हो सकता है. तो फटाफट कॉपी उठाएं और एक-एक कर अंसर लिखते जाएं. फिर आखिर में उसे Answer Key से मिला लें.
विशेष नोट:-अगर आप इन 10 सवालों में से 7 का सही जवाब दे रहे हैं तो मतलब आपकी तैयारी ठीक है. 7 से ज्यादा सवाल सही कहनेवालों के चांसेज सफल होने में सबसे ज्यादा हैं. और अगर आप 7 से कम सवाल कर पा रहे हैं तो आपको रणनीति बदलने की जरुरत है.
अगर आप इस चैलेंज को लेने के लिए तैयार हैं तो यहां पर CLICK करें
NOTE:-अगर आपको हमारी टीम का प्रयास पसंद आए तो आप नीचे दिए फेसबुक शेयर का बटन दबाकर हमारा हौसला बढ़ाएं.
NOTE:-अगर आपको हमारी टीम का प्रयास पसंद आए तो आप नीचे दिए फेसबुक शेयर का बटन दबाकर हमारा हौसला बढ़ाएं.
No comments:
Write comments