दोस्तों अगर आप पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे है्ं तो नीचे दिए प्रश्नों को हल कर अपना स्तर जांच सकते हैं. क्योंकि ये सभी प्रश्न पीसीएस परीक्षा में आ चुके हैं. और फिर से रीपिट करने की संभावना है. इसलिए कृपया नीचे दिए सवालों को आराम से पढ़ें और हल करें. नीचे हमने सभी प्रश्नों का उत्तर दिए हैं. आप पहले सभी प्रश्न हल कर लें फिर उसका उत्तर देखें. इससे कम से कम आपके वो 10 सवाल तैयार हो जाएंगे जो इस परीक्षा में आ सकते हैं. अगर आपको उत्तर में कोई डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
NOTE:-अगर आप 10 में 7 सवाल सही कर रहे हैं तो आपके चांसेज बहुत ज्यादा है. अगर इससे कम है तो आपको बहुत मेहनत की जरुरत है.
1. निम्नलिखित प्रांतों में से किस प्रांत के सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी के दांडी कूच में सर्वाधिक थी?
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) बंगाल
(a) बिहार (b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र (d) बंगाल
2. ‘बापू : माई मदर’ शीर्षक संस्मरण किसने लिखा था?
(a) बी.आर. नंदा
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) महादेव देसाई
(d) मनुबहन
(a) बी.आर. नंदा
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) महादेव देसाई
(d) मनुबहन
3. ‘हिंद स्वराज’ महात्मा गांधी द्वारा लिखा गया था
(a) हिन्दी में (b) गुजराती में
(c) अंग्रेजी में (d) उर्दू में
4. निम्नलिखित पत्रकारों में से कौन महात्मा गांधी का जीवनीकार है?
(a) लुई फिशर
(b) रिचर्ड ग्रेग
(c) वेब मिलर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(b) रिचर्ड ग्रेग
(c) वेब मिलर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?
(a) लाहौर अधिवेशन, 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(c) लखनऊ अधिवेशन, 1936
(d) रामगढ़ अधिवेशन, 1940
6. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) क्लीवलैंड : लोहा एवं इस्पात
(b) डिट्रायट : मोटरगाड़ी
(c) मेसाबी रेंज : कोयला क्षेत्र
(d) फिलाडेल्फिया : पोत निर्माण
7. निम्नलिखित में से किसे स्वर्ण द्वार का नगर कहा जाता है?
(a) पेरिस (b) एमस्टर्डम
(c) मुंबई (d) सैनफ्रांसिस्को
8. निम्नलिखित में से किसे विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है?
(a) हवाई द्वीप समूह (b) क्यूबा
(c) भारत (d) फिलिपीन्स
(c) भारत (d) फिलिपीन्स
9. निम्नलिखित में से कौन एक भू-आबद्ध देश नहीं है?
(a) उज्बेकिस्तान (b) किर्गिस्तान
(c) ताजिकिस्तान (d) अज़रबैजान
(c) ताजिकिस्तान (d) अज़रबैजान
10. निम्नलिखित में से किस एक महाद्वीप में उसके संपूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(a) एशिया (b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका (d) दक्षिणी अमेरिका
छोटी सी अपील:-
दोस्तों अगर आपको हमारा ये प्रयास पसंद आया तो कृपया नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर हमारा हौसला बढ़ाएंं ताकि हम इसी तरह से आपके लिए और भी सवाल पेश करें.
धन्यवाद
PCS EXAM 2017 से जुड़े नोट्स के लिए click here
(c) उत्तरी अमेरिका (d) दक्षिणी अमेरिका
छोटी सी अपील:-
दोस्तों अगर आपको हमारा ये प्रयास पसंद आया तो कृपया नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर हमारा हौसला बढ़ाएंं ताकि हम इसी तरह से आपके लिए और भी सवाल पेश करें.
धन्यवाद
PCS EXAM 2017 से जुड़े नोट्स के लिए click here
ANSWER KEY
| ||||
1
|
2
|
3
|
4
|
5
|
b
|
d
|
b
|
a
|
a
|
6
|
7
|
8
|
9
|
10
|
c
|
d
|
b
|
d
|
d
|
No comments:
Write comments