हर परीक्षा में राज्यों के नृत्यों से जुडे सवाल आते हैं. इन सवालों में कुछ सवाल ऐसे हैं जो अक्सर कंफ्यूजन की वजह से गलत हो जाते हैं. लेकिन अगर आप नीचे लिखें इन ट्रिक को दिमाग में फिट कर लें तो आगे से आपके ये सवाल गलत नहीं होंगे.
अगर आप थोड़ी देर की मेहनत इस ट्रिक के साथ करें तो ये कठिन तथ्य आपके दीमाग में फिट हो जाएंगे. इसे याद करने के लिए आप तस्वीरों का भी सहारा ले सकते हैं. वैसे भी ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है कि तस्वीरें इंसान को ज्यादा तेजी से याद होती हैं. जल्द ही हम आपके सामने ऐसी कुछ बढ़िया ट्रिक फोटो के साथ पेश करेंगे. बस आप हमारी वेबसाइट पर आते रहिए.
___________________________________
- करेले कि कथा = केरल = कथकली
पंजे में भांग डालो = पंजाब = भांगड़ा
- राजा तुम घूमो = राजस्थान = घूमर
- असम कि बहु = असम = बिहू
अरुण का मुखौटा = अरुणाचल = मुखौटा
- गुजर गई गरीबी = गुजरात = गरबा
- झाड़ू में छाऊ = झारखण्ड = छऊ
- UK में गढ़वा = उत्तराखंड = गढ़वाली
- अंधेरे में खाई कच्ची पूरी=आंध्र प्रदेश = कचीपूडी
- छतरी में गाड़ी = छत्तीसगढ़ = गाडी
- हिम्मत की धमाल = हिमाचल = धमाल
- गोवा की मंडी = गोवा = मंडी
- बंगले कि काठी = पश्चिम बंगाल = काठी
- मेघ लाओ = मेघालय = लावणी
- नाग की चोच = नागालैंड = चोंग
- उड़ी बाबा उड़ीं बाबा = उड़ीसा = ओड़िसी
- कान (कर्ण) में करो यक्ष ज्ञान = कर्नाटक = यक्ष ज्ञान
- जम्मुरा = जम्मू कश्मीर = राउफ
- तुम मिले भरत = तमिलनाडु = भरतनाट्यम
- उत्तर की रास = उत्तर प्रदेश = रासलीला
NOTE:-अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन जरूर दबाएं.
हर परीक्षा में राज्यों के नृत्यों से जुडे सवाल आते हैं. इन सवालों में कुछ सवाल ऐसे हैं जो अक्सर कंफ्यूजन की वजह से गलत हो जाते हैं. लेकिन अगर आप नीचे लिखें इन ट्रिक को दिमाग में फिट कर लें तो आगे से आपके ये सवाल गलत नहीं होंगे.
अगर आप थोड़ी देर की मेहनत इस ट्रिक के साथ करें तो ये कठिन तथ्य आपके दीमाग में फिट हो जाएंगे. इसे याद करने के लिए आप तस्वीरों का भी सहारा ले सकते हैं. वैसे भी ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है कि तस्वीरें इंसान को ज्यादा तेजी से याद होती हैं. जल्द ही हम आपके सामने ऐसी कुछ बढ़िया ट्रिक फोटो के साथ पेश करेंगे. बस आप हमारी वेबसाइट पर आते रहिए.
पंजे में भांग डालो = पंजाब = भांगड़ा
अरुण का मुखौटा = अरुणाचल = मुखौटा