UPPCS 2018 की प्रारंभिक परीक्षा के मद्दनेजर हम नीचे Current Affairs 2018 से जुड़े सवाल और जवाब दे रहे हैं। ये सवाल यूपीपीसीएस के साथ-साथ हाल फिलहाल में होनेवाली अन्य परीक्षाओं के मद्देनजर काफी अहम हैं। दो मिनट का वक्त निकाल कर आप इन तथ्यों को दोहरा लें।
Source:- सम-सामयिक घटना चक्र करेंट अफेयर्स 2018 प्वाइंटर
- हाल ही में यूनेस्कों की सदस्यता त्यागने की घोषणा करने वाले देश हैं?-- अमेरिका और इजरायल
- यूनेस्को द्वारा घोषित भारत की एक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है?-- कुंभ मेला
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास का अध्यक्ष निर्वाचित होनेवाला देश है-- भारत
- धातु खनन को प्रतिबंधित करनेवाला पहला देश है- अल सल्वाडोर
- जुलाई 2017 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस देश की यात्रा करनेवाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने-- इजरायल
- भारत में राज्य जल उपयोगिता सुधार के लिए इजरायल के राष्ट्रीय अवसंरजना, ऊर्जा और जल संसाधन मंत्रालय के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया-- उत्तर प्रदेश जल निगम ने
- जून 2017 में नाटो का 29वां सदस्य बना-- मोंटेनेग्रो
- साल 2018, 2019 और 2020 में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है, क्रमशः- ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना), जापान तथा सऊदी अरब में
- मई 2017 में उत्तर-पूर्व व पूर्वी भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार आदि देशों को प्रभावित करनेवाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात था- मोरा
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान स्थापित किए जाने को मंजूरी प्रदान की- भोपाल में
- स्वयंसेवी संगठन बचपन बचाओ आंदोलन और कैपजेमिनी द्वारा विकसित मोबाइल ऐप, जिसमें खोए हुए बच्चों का पता लगाने में सहायता प्राप्त होगी-- रीयूनाईट
- 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित जिला है- मेघालय का शिलांग
- खादी और ग्रामोघोग आयोग द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए गोद लिया गया गांव है-- दिल्ली का जगतपुर
- बड़े बांधों की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है-- तीसरा (पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर चीन)
- मेट्रो रेल में मानकीकरण और स्वेदेशीकरण के लिए एक समिति का गठन किया गया है-- ई. श्रीधर की अध्यक्षता में
- देश के बड़े भागों में भूजल संसाधनों की गंभीर कमी दूर करने के लिए विश्व बैंक की सहायता से निर्मित योजना है-- अटल भूजल योजना
- स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के अनुसार एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में भारत का सबसे स्वच्छ शहर है-- मध्य प्रदेश का इंदौर
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में निम्मतम स्थान पर स्थित शहर है-- चेन्नई का तमिलनाडु
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार यूपी का सबसे स्वच्छ शहर है-- वाराणसी, स्थान 29वां
- 27 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित किया। इसकी लंबाई कितनी है-- 135 किलोमीटर
- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी- 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक
अगर आप घटना चक्र की प्रति खरीदना चाहते हैं तो यहां से मंगवा सकते हैं:-
#Current Affairs 2018
#Current Affairs 2018
#Current Affairs 2018 in Hindi
#Current affairs In Hindi Question Answer 2018
#करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
#करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
Awesome information boss.
ReplyDeleteThanks for sharing information
Keep Posting
Tc
Https://sattafixjodi.com
I was searching for the good topic to research and read, I got it this article on your blog, Thank you so much. Check Ews certificate online apply
ReplyDeleteI was searching for the good topic to research and read, I got it this article on your blog, Thank you so much. To get all details pm kisan tractor yojana visit the link
ReplyDelete