Wednesday, 29 August 2018

Current Affairs 2018 in Hindi for UPPCS EXAM 2018


UPPCS 2018 की प्रारंभिक परीक्षा के मद्दनेजर हम नीचे Current Affairs 2018 से जुड़े सवाल और जवाब दे रहे हैं। ये सवाल यूपीपीसीएस के साथ-साथ हाल फिलहाल में होनेवाली अन्य परीक्षाओं के मद्देनजर काफी अहम हैं। दो मिनट का वक्त निकाल कर आप इन तथ्यों को दोहरा लें। 

Source:- सम-सामयिक घटना चक्र करेंट अफेयर्स 2018 प्वाइंटर
  • हाल ही में यूनेस्कों की सदस्यता त्यागने की घोषणा करने वाले देश हैं?-- अमेरिका और इजरायल
  • यूनेस्को द्वारा घोषित भारत की एक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है?-- कुंभ मेला
  • हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास का अध्यक्ष निर्वाचित होनेवाला देश है-- भारत
  • धातु खनन को प्रतिबंधित करनेवाला पहला देश है- अल सल्वाडोर
  • जुलाई 2017 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस देश की यात्रा करनेवाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने-- इजरायल
  • भारत में राज्य जल उपयोगिता सुधार के लिए इजरायल के राष्ट्रीय अवसंरजना, ऊर्जा और जल संसाधन मंत्रालय के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया-- उत्तर प्रदेश जल निगम ने
  • जून 2017 में नाटो का 29वां सदस्य बना-- मोंटेनेग्रो
  • साल 2018, 2019 और 2020 में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है, क्रमशः- ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना), जापान तथा सऊदी अरब में
  • मई 2017 में उत्तर-पूर्व व पूर्वी भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार आदि देशों को प्रभावित करनेवाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात था- मोरा
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान स्थापित किए जाने को मंजूरी प्रदान की- भोपाल में
  • स्वयंसेवी संगठन बचपन बचाओ आंदोलन और कैपजेमिनी द्वारा विकसित मोबाइल ऐप, जिसमें खोए हुए बच्चों का पता लगाने में सहायता प्राप्त होगी-- रीयूनाईट
  • 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित जिला है- मेघालय का शिलांग
  • खादी और ग्रामोघोग आयोग द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए गोद लिया गया गांव है-- दिल्ली का जगतपुर
  • बड़े बांधों की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है-- तीसरा (पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर चीन)
  • मेट्रो रेल में मानकीकरण और स्वेदेशीकरण के लिए एक समिति का गठन किया गया है-- ई. श्रीधर की अध्यक्षता में
  • देश के बड़े भागों में भूजल संसाधनों की गंभीर कमी दूर करने के लिए विश्व बैंक की सहायता से निर्मित योजना है-- अटल भूजल योजना
  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के अनुसार एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में भारत का सबसे स्वच्छ शहर है-- मध्य प्रदेश का इंदौर
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में निम्मतम स्थान पर स्थित शहर है-- चेन्नई का तमिलनाडु
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के अनुसार यूपी का सबसे स्वच्छ शहर है-- वाराणसी, स्थान 29वां
  • 27 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित किया। इसकी लंबाई कितनी है-- 135 किलोमीटर
  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी- 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक
अगर आप घटना चक्र की प्रति खरीदना चाहते हैं  तो यहां से मंगवा सकते हैं:-  

#Current Affairs 2018 
#Current Affairs 2018 in Hindi 
#Current affairs In Hindi Question Answer 2018
#करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
#करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

3 comments:
Write comments
  1. Awesome information boss.
    Thanks for sharing information
    Keep Posting
    Tc

    Https://sattafixjodi.com

    ReplyDelete
  2. I was searching for the good topic to research and read, I got it this article on your blog, Thank you so much. Check Ews certificate online apply

    ReplyDelete
  3. I was searching for the good topic to research and read, I got it this article on your blog, Thank you so much. To get all details pm kisan tractor yojana visit the link

    ReplyDelete

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw