Saturday, 11 January 2020

UPPCS EXAM 2020 की तैयारी करने वालों के लिए कमीशन से आई 'गुड न्यूज'

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2020 के लिए सालभर की परीक्षाओं का कलेंडर जारी कर दिया है। नया परीक्षा कलेंडर इस प्रकार है।
uppsc exam date 2020

uppsc exam calendar 2020

1- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा, 2017 की कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट परीक्षा 18 जनवरी 2020 को होगी।
2- प्रोग्रामर / प्रोग्रामर, ग्रेड-1 / प्रोग्रामर, ग्रेड-2 / कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्रेड- बी परीक्षा, 2019 के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रेड- बी की कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट परीक्षा 19 जनवरी 2020 को होगी।
3- यूनानी चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2018 की परीक्षा 22 जनवरी 2020 को होगी।
4- सहायक अभियोजन अधिकारी यानी APO की प्रारंभिक परीक्षा, 2018 की परीक्षा 16 फरवरी 2020 को होगी।
5- सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2018 की परीक्षा 23 फरवरी 2020 से प्रारंभ होगी।
6- खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019 की परीक्षा 22 मार्च 2020 को होगी।
7- कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) परीक्षा, 2019 का एक्जाम 5 अप्रैल 2020 को होगा।
8- सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) (मुख्य) परीक्षा, 2019 की तारीख 20 अप्रैल 2020 है।
9- सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2018 की परीक्षा 16 मई 2020 से शुरू होगी।
10- सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) परीक्षा, 2019 की परीक्षा 7 जून 2020 को होगी।
11- सम्मिल राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी.सी.एस) परीक्षा, 2020 तथा सहायक वन संरक्षक (ए.सी.एफ) / क्षेत्रीय वन अधिकारी (आर.एफ.ओ) (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 की परीक्षा 21 जून 2020 को होगी।
12- उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2016 की परीक्षा 30 जून 2020 को होगी।
13- सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2020 की परीक्षा 16 अगस्त 2020 को होगी।
14- खण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2019 की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को होगी।
5- सम्मित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2020 की परीक्षा 15 अक्टूबर 2020 को होगी।
16- सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2020 की परीक्षा 3 दिसंबर 2020 को होगी।

NOTE- विशेष परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग  उपरोक्त तिथियों में परिवर्तन कर सकता है। 

(uppsc exam calendar 2020, uppsc calendar 2020, uppsc exam date 2020, uppsc syllabus, uppsc 2020, pcs online form 2020, uppcs 2020 syllabus)

1 comment:
Write comments
  1. Very valuable information regarding UPSC Exam. You always provide latest information for candidates to get update for SARKARI RESULT Government jobs.

    ReplyDelete

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw