Friday, 8 January 2016

LOWER PCS-2016, सलेक्शन के लिए इन सवालों को तैयार कर लें


लोअर पीसीएस-2016 की परीक्षा में सफलता उन्हें ही मिलेगी जो सही रणनीति से तैयारी करेगा. अब परीक्षा में बहुत कम दिन बचे हैं लिहाजा अब आप पूरी तरह से एलर्ट हो जाइए. अब आप उन सवालों पर खासतौर से फोकस करें जो पेपर में आ सकते हैं. इस लिहाज से हम लगातार अपनी वेबसाइट पर सिर्फ उन सवालों को पोस्ट कर रहे हैं जो परीक्षा में आ सकते हैं. आप वक्त निकाल कर बस इन सवालों को दोहराते रहें ताकि अगर पेपर में ये सवाल आये तो किसी भी कीमत पर गलत ना हों. क्योंकि ये वो सवाल हैं जो हर छात्र जानता है लेकिन परीक्षा हाल कर वही पाता है जिनका सलेक्शन होना होता है. बहुत से छात्र हैं जो 10-15 साल से तैयारी कर रहे हैं और आजतक प्री नहीं निकाल पाए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी ये वही छात्र हैं जो पढ़ते तो बहुत हैं लेकिन परीक्षा के दृष्टिकोण से नहीं बल्कि नॉलेज के लिए. लेकिन आप अगर इस बार सेलेक्शन चाहते हैं तो इस वेबसाइट में दिए गए सभी सवालों को अच्छी तरह से तैयार कर लें क्योंकि आपको इनमें से 50 फीसदी से ज्यादा सवाल परीक्षा हाल में मिलेंगे.
NOTE:-यहां हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम जो भी उत्तर दे रहे हैं वो सब कमीशन के मुताबिक है. कुछ छात्रों ने हमें मेल कर आपत्ति  दर्ज की है कि कुछ सवालों के उत्तर गलत हैं. लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि ये वो उत्तर हैं जिसे कमीशन ने सही माना है. आपका मूल्यांकन कमीशन करेगा इसलिए जो कमीशन कहे वो ही सही है. वहीं आपका माई -बाप है.

TECHNICAL NOTE:-दोस्तों हमने प्रस्तुत चार्ट को मोबाइल वर्जन के हिसाब से छोटा किया है क्योंकि बहुत से छात्रों को शिकायत थी कि वो साइट को देख नहीं पा रहे हैं. लगातार फीड बैक देने के लिए शुक्रिया.
IMP QUESTION & ANSWER FOR   UP  LOWER PCS EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
शीत समुद्र धारा हम्बोल्ट का संबंध किससे है?
प्रशांत महासागर
2
ऊष्ण जलधारा ब्राजील और गल्फ स्ट्रीम का संबंध किससे है?
अटलांटिक महासागर
3
प्रशांत महासागर की गर्म जलधारा है?
क्यूरोशियो
4
अक्साई चिन किसका भाग है?
काराकोरम
5
रोवर्स कप का संबंध किससे है?
फुटबॉल
6
शब्द आयरन किस खेल से संबंधित है?
गोल्फ से
7.
नव्य-न्याय संप्रदाय के संस्थापक हैं?
गंगेश उपाध्याय
8.
राजनीतिज्ञों और अपराधियों के गठबंधन से संबंधित समिति?
 वोहरा समिति
9.
अजोला क्या है?
जलीय फर्न
10
भारत के बड़े नगरों में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत?
औद्योगिक खंड
11.
10º चैनल किसको अलग करता है?
अंडमान तथा निकोबार
12.
9º चैनल किसको अलग करता है?
लक्षद्वीप एवं निकोबार
13.
लैप्स जनजाति के प्रसिद्ध हैं?
आइसलैंड
14.
रूकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
सोना तथा हीरा
15.
कर्मा लोकनृत्य किस जिले संबधित है?
सोनभद्र का
16.
ऐपेरल पार्क कहां अवस्थित है?
कानपुर
17.
बॉयोटेक्नोलॉजी पार्क कहां पर बसा है?
लखनऊ
18.
एग्रो प्रोसेसिंग जोन कहां पर स्थित है?
सहारनपुर
19.
लेदर टेक्नोलॉजी पार्क कहां स्थित है?
उन्नाव
20.
डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैण्डीकैप्ड कहां स्थित है?
कानपुर
21.
प्लूटों के दो चंद्रमा के नाम बताइए?
निक्स और हाइड्रा
22.
प्रत्यावर्ती विद्युत धारा को दिव्य विद्युत धारा में परिवर्तित किया जाता है?
रेक्टिफायर की मदद से
23.
ओजोन परत कहां स्थित है?
समताप मंडल में
24.
अनुच्छेद-25 का संबंध किससे है?
धर्म की स्वतंत्रता से
25.
अनुच्छेद-26 के अंतर्गत किस मामलों के प्रबंध की स्वंत्रता है?
धार्मिक मामलों की









No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw