Saturday, 10 September 2016

Current affairs के इन सवालों को जरुर तैयार कर लें





UPPCS 2017 की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ ही किसी भी कंपटिटिव एक्जाम की तैयारी करनेवालों को मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं से जुड़े तथ्यों तैयार कर लेना चाहिए. नीचे हम आपको कुछ ऐसे तथ्य दे रहे हैं जो प्री और मेंस दोनों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं. अभी हम आपको तथ्य दे रहे हैं फिर इसके बाद इसी से जुड़ी टेस्ट सीरिज देंगे. अगर आप अभी से इन तथ्यों को तैयार कर लें तो टेस्ट सीरिज को सॉल्व करना आसान होगा. और आपको परीक्षा हाल में कंफ्यूजन भी नहीं होगा. नीचे दिए तथ्यों को आप अच्छी तरह से दोहरा लें.

 मोदी सरकार की प्रमुख योजनाएं
    योजनाएं
      उद्देश्य
नमामि गंगे
गंगा नदी की स्वच्छता के लिए शुरु कार्यक्रम
स्वच्छ भारत मिशन
2 अक्टूबर 2014 से शुरु हुआ. 2 अक्टूबर 2019 तक भारत को एक स्वच्छ देश के रूप में पेश करना.
ग्रामोदय से भारत उदय
14 से लेकर 24 अप्रैल 2016 तक, देश के विकास हेतु गांवों के विकास पर बल देना.
सांसद आदर्श ग्राम योजना
11 अक्टूबर 2014 से शुरु. प्रत्येक सांसद 2016 तक 1-1 और 2019 तक 2-2 गांव गोद लेगा.
स्टार्ट अप इंडिया
16 जनवरी 216 से शुरु. नए उद्यमों को बढ़ावा देना.
स्टैण्ड अप इंडिया
5 अप्रैल 2016 से शुरु. अनुसूचित जाति और जनजाति व महिला उद्यमियों की इकाईयों को स्थापना हेतु 10 लाख से 1 करोड़ तक ऋण देना.
जनधन योजना
28 अगस्त 2014 से शुरु. सभी परिवारों की बैंक खातों तक पहुंच.
स्किल इंडिया मिशन
युवाओं में कौशल विकास
मेक इन इंडिया
25 सितंबर 2014 से शुरु. देश में मेन्यूफेक्चरिंग इंडस्ट्री को बढ़ाना.
अटल पेंशन योजना
 9 मई 2015 से शुरु. असंगठित क्षेत्र के लोगों के ले मासिक पेंशन.

      

No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw