Tuesday, 15 September 2020

एक सवाल RO ARO परीक्षा में आना तय हैं, एक बार जरूर देखें

 दोस्तों हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि www.bookmynotes.com की टीम ने वीडियो नोट्स की दुनिया में भी कदम बढ़ा दिया है। आपको वीडियो नोट्स उपलब्ध कराने के लिए हमने यूट्यूब पर इसी नाम से एक चैनल शुरू किया है। जिस तरह से हम आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रमाणिक जानकारियां उपलब्ध कराते रहे हैं, ठीक उसी तरह से अब हम आपको वीडियो के माध्यम से प्रमाणिक नोट्स प्रदान करेंगे। 

YouTube चैनल क्यों?

दोस्तों जियो टेलिकॉम ऑपरेटर के आने के बाद इंटरनेट की दुनिया में बहुत बड़ी क्रांति आई है। अब वीडियो देखना सस्ता और आसान हो गया है। पढ़ाई में वीडियो की अहमित भी काफी बढ़ गई है। वैसे भी विज्ञान का नियम है कि आप पढ़ने से ज्यादा देखने से सीखते हैं। तो वीडियो नोट्स के जरिए हमने आपकी मदद करने की छोटी सी कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये प्रयास पसंद आएगा।



चैनल को करें सब्सक्राइब

दोस्तों हमारा आपसे रिक्वेस्ट है कि आप पहले हमारे चैनल के वीडियो को देखें। पूरा वीडियो देखने के बाद अगर आपको लगता है कि ये चैनल आपके काम का हो सकता है तो आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें। अगर आपको लगता है कि आपके लिए ये चैनल किसी काम का नहीं तो आप  सिर्फ लाइक करके हमारा हौसला बढ़ा सकते हैं। हम चाहते हैं कि आप वीडियो देखने के बाद कमेंट बॉक्स में अपना निष्पक्ष कमेंट भी दें। ताकि हमें आपके लिए वीडियो नोट्स बनाने में सहुलियत हो। 

पहला वीडियो सिर्फ एक कोशिश है। आगे से जो भी वीडियो आपके सामने आएंगे उसे और अच्छा और बेहतरीन बनाया जाएगा। ऐसा हमारी टीम का वायदा है। हम जल्द ही आपके सामने वीडियो लेक्चर की पूरी सीरिज लेकर आ रहे हैं। आपके सामने देश के जाने माने टीचर और सफल अभ्यार्थी जल्द ही सफलता के टिप्स बताएंगे।  

हमारा ये वायदा है कि ये चैनल दूसरे चैनलों से एकदम अलग होगा। ये अंतर भी आपको जल्द समझ में आने लगेगा। तो पहले वीडियो को एक बार जरूर देंखे और कमेंट भी दें। इससे हमारा हौसला बढ़ेगा और हम और अच्छे वीडियो बनाने के लिए प्रेरित होगें। 

वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें...



No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw