Sunday, 10 January 2016

LOWER PCS-2016, ये सवाल आसान हैं, लेकिन फिर भी गलत होते हैं?


दोस्तों जैसे हर एक दोस्त जरुरी होता है, उसी तरह से परीक्षा के वक्त हर एक सवाल जररुरी होता है. आप पुराने पेपरों से किसी परीक्षा का ट्रेंड और सवाल पूछने का पैटर्न तो गेस कर सकते हैं लेकिन एक्जैक्ट सवाल गेस नहीं कर सकते हैं. ऐसे में स्मार्ट स्टडी ये कहती है कि जो सवाल तकरीबन हर परीक्षा में पूछे जाते हैं उन्हें आपको जरुर तैयार कर लेना चाहिए. यहां हम कुछ ऐसे ही सवाल दे रहे हैं जो घूम-फिर कर तकरीबन आईएएस से लेकर क्लर्क तक की परीक्षा में पूछे  जाते हैं. ये कुछ कामन सवाल हैं जो परीक्षा लेनी संस्था मानकर चलती है कि आपको आते ही होंगे. तो फटाफट इन्हें तैयार कर लीजिए.

NO
  QUESTION
ANSWER
1
दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं?
बुध और शुक्र
2
जल संयोजी जो योरप को अफ्रीका से पृथक करता है?
जिब्राल्टर
3
सरदार सरोवर योजना से लाभान्वित होने वाले राज्य?
गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान
4
हार्न ऑफ अफ्रीका के अंग कौन-कौन देश हैं?
सोमालिया, इथोपिया, जीबूती
5
कुल्लू घाटी किस पर्वत श्रेणियों के बीच स्थित है?
मध्य हिमालय तथा शिवालिक
6
इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल कहां है?
हरिके बैराज
7.
जब सूर्य तथा चंद्रमा सीधी रेखा में होते हैं तो कौन-सा ज्वार आता है?
वृहत् ज्वार
8.
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब हुई?
1982
9.
ट्रांसजेनिक्स द्वारा नहीं पाया जा सकता है?
क्लोनीकृत जन्तु उत्पादन
10
जब रक्त में आक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो श्वास की गति?
बढ़ जाती है

FOR MORE QUESTION




 


No comments:
Write comments

GK से जुड़े अपडेट पाने के लिए Page Like करें

Search

Total Pageviews

satta king tw